एशियन गेम्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में भारत ने पहली बार जीता स्वर्ण
#satwiksairaj_and_chirag_win_mens_double_gold_medal_in_badminton
एशियन गेम्स में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीता है। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में बैडमिंटन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस तरह सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एशियाड में बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय बन गए हैं।
![]()
गोल्ड मेडल के मैच में भारतीय जोड़ी ने कोरिया के किम वोंग और चोई सोल की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-18 और 21-16 से शिकस्त दी।भारतीय जोड़ी को मेंस डबल्स का गोल्ड जीतने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ा। एक समय पहले गेम में सात्विक-चिराग कोरियाई जोड़ी से पिछड़ रहे थे पर दोनों ने जबरदस्त वापसी की स्कोर को 13-13 से बराबर किया। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।
सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट में भी क्रॉस कोर्ट पर शानदार खेल दिखाया। कोरियाई जोड़ी ने वापसी की काफी कोशिश की और नेट्स पर अंक भी हासिल किए। लेकिन भारतीय जोड़ी ने संयम नहीं खोया और आक्रामक खेल जारी रखते हुए दूसरा गेम को 21-16 से जीतते हुए मैच के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया।
इस जोड़ी से पहले एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में किसी भी भारतीय ने गोल्ड मेडल नहीं जीता था।









Oct 07 2023, 15:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.1k