*किसान क्रांति सेना ने हर्षोल्लास से मनाया बाबा टिकैत का जन्म दिन*

मुजफ्फरनगर- शिवसेना क्रांति सेना कार्यालय प्रकाश मार्केट प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर पर किसान क्रांतिसेना के तत्वाधान में किसान मसीहा बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिवस सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने मिलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। उसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर शिवसेना क्रांतिसेना किसान क्रांति सेना के सभी पदाधिकारी व महिला शाखा क्रांतिसेना की सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का नेतृत्व चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष सहारनपुर किसान क्रांतिसेना ने किया। उन्होंने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि बाबा टिकैत ने किसानों को अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए लड़ाई लड़ना सिखाया है। उन्होंने कहा कि आज अगर किसान किसी अधिकारी के सामने जाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। तो उसका पूरा श्रेय बाबा टिकैत को जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा टिकैत, टिकैत परिवार के पिता तो हो सकते हैं लेकिन वह समस्त किसान जाति के शिरोधार्य और समस्त किसानों के मुखिया रहे हैं। चौधरी शक्ति सिंह ने किसानों को किसान क्रांतिसेना से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि अपने समस्त समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे किसान क्रांतिसेना हर किसान के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही किसान क्रांति सेना द्वारा संगठन में जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के लिए एक ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से टोपी और गमछे को वरीयता दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष क्रांतिसेना महिला मोर्चा पूनम चौधरी ने भी अपना वक्तव्य रखा और बाबा टिकैत को किसानों का मसीहा बताया गोष्ठी का संचालन क्रांतिसेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने किया और इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिवसेना मुकेश त्यागी ,अनुज चौधरी, देवेंद्र चौहान , राजेश कश्यप ,जितेंद्र गोस्वामी , सचिन जोगी सुशील कुमार ,शैलेंद्र शर्म, नरेंद्र ठाकुर राजेश कुमार व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल,नेहा गोयल, अनोखी, सोनम पूजा अनीता प्रजापति सुमन प्रजापति आदि के साथ काफी संख्या में किसान व कार्यकर्ता शामिल रहे।

पीड़ित परिवार इंसाफ़ की आस में सरकारी दफ्तरों की लगा रहे चक्कर फिर भी नहीं हों रही सुनवाई

मुज़फ्फरनगर। छह दिन बाद भी पीड़ितों की पुलिस प्रशासन द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि रुपयों के आधार पर ही इंसाफ़ मिल रहा हैं फिर चाहे वह गलत हों या सही। पीड़ितों ने जल्द इंसाफ़ न मिलने एवं रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को तांगा स्टैंड निवासी पीड़ितों ने मीडिया सेंटर पर पत्रकारो से वार्ता कर बताया कि गत एक अक्टूबर को घर पर शौचालय का पाइप लगा रहे आजम के साथ सारम पुत्र इनाम, भूरा पुत्र यामीन द्वारा लोहे की रोड़ से आजम के ऊपर हमला बोल दिया। आरोप हैं कि दबंगों द्वारा पीट पीटकर ही दो मासूम बच्चों के सर से बाप का साया उठा दिया गया।

वहीं पुलिस प्रशासन की मुस्तादी पर भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट के दौरान मृतक आजम का पुत्र जकी दौड़ता हुआ ईदगाह चौकी पर पहुंचा और पुलिस टीम को सारी घटना से अवगत कराया मगर अफसोस किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा मासूम की बातों को गंभीरता से नहीं दिया गया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि कहीं ना कहीं इस प्रकरण का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन भी है क्योंकि सूचना होने के बावजूद भी चौकी पर ही रहकर अपनी ड्यूटी बजाते रहे।

आप है की एक अक्टूबर की शाम को हुए इस घटनाक्रम के बाद से ही पीड़ित परिवार दबंग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने की परिक्रमा लगा रहे हैं मगर अफसोस की थाना पुलिस द्वारा छह दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिस कारण पीड़ितों का भरोसा खाकी वर्दी से उठता जा रहा है।

आरोप हैं कि यदि पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभाएं तो किसी भी मजलूम के साथ कोई घटना घटित न होगी और ना ही किसी दबंग के द्वारा मजलूमों को सताया जाएगा।

पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को जल्द इंसाफ ने मिलने पर परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

मैंने अब्बा को अपनी आंखो के सामने तड़प कर मरते हुए देखा है

पत्रकार वार्ता के दौरान मृतक आजम के मासूम बेटे ने घटनाक्रम की आंखों देखी बताई है। उनका कहना है कि अब्बा के साथ बिना कुछ पुछताछ किए ही मारपीट शुरू कर दी गई।

बताया कि मै वहां से भाग कर पुलिस अंकल के पास गया मगर उन्होंने मेरी बातो पर ध्यान नहीं दिया और अभी आते है कहकर भेज दिया। अगर पुलिस अंकल समय से आते तो मेरे अब्बा आज मेरे पास होते। बताया कि मैं अभी बहुत छोटा हूं अब मैं अपने अब्बा के बिना परिवार का लालन पालन या देखभाल कैसे करूंगा।

सोशल मीडिया के माध्यम से मासूम ने अपने पिता के हथियारों को गिरफ्तार करते हुए इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है।

*पीड़ित परिवार ने दबंग ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई*

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा पुरकाजी थाना क्षेत्र के ग्राम हरिनगर का पीड़ित परिवार पीड़ित मोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव धमात निवासी ठेकेदार मोहित नितिन और मुझे रंजिश रखता था।

और समय-समय पर कंपनी से नौकरी छोड़ने की धमकी देता था। पीड़ित का आरोप है,कि कंपनी में ही दबंग मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया इस संबंध में थाना पुरकाजी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जबकि मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित परिवार ने मुख्य आरोपी मोहित पर मुकदमा दर्ज कर सभी की गिरफ्तारी की मांग करी है।

पत्रकारों के आॅफिस व घरों पर हो रही छापामारी को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर आज कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपते हुए बताया कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सरकार स्थापित हुई है वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है और इसी का परिणाम है कि आज यदि मीडिया का कोई व्यक्ति केंद्र सरकार की एवं आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास करता है तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास परेशान किया जाता है।

इसी श्रृंखला में वर्तमान समय में केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट, न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी की गई साथ ही उनके मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जप्त कर लिए गए। जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध है।

कांग्रेस पार्टी इसकी घोषणा करती है और सरकार के इशारे पर हो रहे इस प्रकार के कृत्यो को हम कांग्रेजन स्वीकार नहीं कर सकते और महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग करते हैं कि सरकार के इशारे पर न्यू वेबसाइट, न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर की जा रही उक्त कार्रवाई को तुरंत बंद कराया जाए जिससे देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से रिकॉर्डिंग अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन हो सके।

पुलिस ने किया शिक्षा के अवैध खेल का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट बरामद की हैं।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पुलिस के द्वारा मोहम्मद हसीन, शादाब को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पुलिस ने हाई स्कूल एवं इंटर की भारी मात्रा में मार्कशीट कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

आरोपियों के द्वारा यूनिक प्लाजा मार्केट में ऑफिस खोलकर लोगों को 20 से 25000 रुपए में हाई स्कूल की मार्कशीट एवं 30 से 35000 रुपए में इंटर की मार्कशीट बनाकर नौकरी का झांसा देकर ठगी का काम किया जाता था जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है वहीं पुलिस इन सभी के अन्य और साथियों की तलाश में भी जुट गई है जो की लगातार इनके इस कार्य में सहयोगी थे।

सभासद सीमा जैन के घर हुआ जैन मुनि पुष्पदंत महाराज का आगमन

मुजफ्फरनगर। वर्षायोग के लिए जैन औषधालय प्रेमपुरी में उपस्थित रहकर कल्याण की ओर लोगों को आमंत्रित करने वाले गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत जी महाराज गुरूवार को प्रेमपुरी से विहार कर भक्तों के साथ नई मण्डी पटेलनगर पहुंचे।

यहां सभासद सीमा जैन के आवास पर उनके परिजनों और अन्य भक्तों ने जैन मुनि का चरण वंदना करते हुए मंगल आशीर्वाद लिया। आवास में जैन मुनि का मंगल प्रवेश होने पर सभासद सीमा जैन और उनका परिवार धर्मरूपी गंगा में गोते लगाते हुए नजर आये। प्रेमपुरी स्थित जैन औषधालय से जैन मुनि गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत जी महाराज ससंघ विहार कर गुरूवार को नई मण्डी पहुंचे।

इस दौरान जैन मुनि के दर्शन और चरण वंदना करने के लिए भक्तों का हुजूम ही सड़कों उमड़ पड़ा था। पुष्प वर्षा के साथ गुरू महिमा का गुणगान करते हुए लोग उनके साथ झूमत नाचते चल रहे थे। आकाश में भी गुरूदेव का जयकारा खूब गूंज रहा था।

इस विहार के दौरान सर्वप्रथम जैन मुनि श्री पुष्पदंत जी महाराज नगरपालिका के वार्ड संख्या 33 से सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन पूर्व सभासद के पटेलनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पर विकल्प जैन और उनकी पत्नी सीमा जैन ने चरण वंदना और पुष्प वर्षा कर जैन मुनि का ससंघ स्वागत किया और परिजनों के साथ जैन मुनि का आशीर्वाद लिया।

जैन मुनि के आवास पर मंगल प्रवेश करने के कारण सभासद सीमा जैन और विकल्प जैन के साथ ही उनका पूरा परिवार हर्षित नजर आया और इसके लिए प्रभु का आभार जताया।

यहां पर मुख्य रूप से सीमा जैन, विकल्प जैन, सुबोध जैन, सुनीता जैन, अनन्या जैन, शार्दुल जैन, राइमा जैन, शीतल जैन सीए, विभोर जैन, सीमा गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, राकेश बंसल, सुनील जैन, नितिन जैन, विनोद जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, अनिल ऐरन, नितिन जैन, प्रीतम सिंह सहित सैंकड़ों श्र(ालुजन मौजूद रहे।

इसके पश्चात जैन मुनि श्री 108 पुष्पदंत महाराज विहार कर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मुनीम कालौनी में पहुंचे और यहां भक्तों व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री जितेन्द्र जैन टोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन आदि ने जैन मुनि का स्वगात किया तथा आशीर्वाद लिया।

यहां प्रवचन के उपरांत गणाचार्य श्री पुष्पदंत जी महाराज नई मण्डी चैडी गली स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में पहुंचे और यहां सैंकड़ों भक्तों के साथ वार्षिक रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम में ससंघ अपना मंगल सानिध्य प्रदान किया।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया एसडी इंटर काॅलेज में खेल प्रयोगिता का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित एसडी इण्टर कालेज में तीन दिवसीय 74वीं तहसील स्तरीय बालक-बालिका ;माध्यमिकद्ध एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व अपर जिलाधिकारी ;वित्तद्ध गजेन्द्र कुमार और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा सरस्वती पूजन, सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान, शपथ ग्रहण तथा गुब्बारे छोड़कर किया गया।

खिलाड़ियों द्वारा अतिथि पालिकाध्यक्ष को मशाल सौंपी और इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम प्रारम्भ करने की घोषणा की। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में एसडी इंटर काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भंगडा, योगा, लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

आज की एथलेटिक्स मीट में 100, 200, 400, 800 मीटर सीनियर और जूनियर बालक एवं बालिका प्रतियोगिता संपन्न हुई। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहनपाल सिंह, सुनील शर्मा, विजय, डाकंचन प्रभा शुक्ला, डा. राजेश कुमारी, मोनिका, कुसुम लता, (सभी प्रधानाचार्य) सहित डा. राहुल कुशवाहा, समीर चैधरी, अमित चैधरी, दीपक बालियान,

गया प्रसाद, सत्यकाम तोमर, अक्षय कुमार, विपिन त्यागी, कैप्टन बबीता राणा, शारीरिक शिक्षक प्रीति शर्मा, रचना रावत, सुमन आदि तथा विद्यालय परिवार से अनिल मित्तल, संजय सिंह, अरविन्द कुमार, डा. राजबल सैनी, तेजपाल सिंह उपाध्याय, विनेश त्यागी, राजकुमार कोरी, मुजफ्फर अली, मनीष गर्ग, अमित शर्मा, प्रेरणा शर्मा आदि शिक्षकों ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. रश्मि चैधरी व अंजली सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

धूमधाम से निकली खाटू श्याम की शोभायात्रा, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने की पूजा अर्चना

मुजफ्फरनगर। शहर में गुरूवार को भगवान श्री खाटू श्याम अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए नयनाभिराम श्रृंगार के साथ स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले। श्री खाटू श्याम के दर्शन करने को लेकर भक्तों में असीम उत्साह नजर आया।

उनकी शोभायात्रा में हजारों भक्त उमड़े, महिलाओं की पूरी टोली बाबा श्याम के धार्मिक रसधार में बही जा रही थी। भजनों की धुनों पर भक्त जमकर डांस कर रहे थे। शोभायात्रा में श्री खाटू श्याम का दरबार सभी को आकर्षिक कर रहा था। महिला हो या पुरुष सभी भगवान खाटू श्याम के इस दरबार के साथ अपनी सेल्फी लेते नजर आये।

शोभायात्रा के कारण पूरा शहर ही बाबा श्याम के भक्तिरस में डुबकी लगाते हुए नजर आया। मंत्रियों ने भक्तों के साथ हेलीकाॅप्टर से बाबा श्याम के रथ और उनके साथ चल रहे भक्तों पर फूलों की बारिश की।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा इस वर्ष 2 वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर से प्रारम्भ हुई। इसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, उद्यमी भीमसैन कंसल, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

यह शोभायात्रा सैंकड़ों भक्तों के साथ गऊशाला रोड़ से भोपा रोड़, गांधी कालोनी मेन रोड़ गली नं. 13, गुरुद्वारे के सामने से गांधी कालोनी पुल से अंसारी रोड़ व मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड़, शिव चैक से होती हुई, जानसठ फ्लाईओवर से होते हुये रामलीला भवन निकट नई मण्डी कोतवाली पर सम्पन्न हुई।

यात्रा का मुख्य आकर्षण हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा रही। यह हेलीकाॅप्टर आज पुलिस लाइन पर पहुंचा। यहां से केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भीमसेन कंसल, अचिन्त मित्तल, विशू तायल, वैभव जैन हेलीकाप्टर में सवार हुआ और भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई।

शोभायात्रा में घोड़े, चार बैण्ड, ढोल पार्टी, नासिक ढोल पार्टी, 10 झाँकी, आतिशबाजी, डीजे आकर्षण का केन्द्र रहे।

कई स्थानों पर भक्तों ने बाबा श्याम के भण्डारे का आयोजन किया। श्याम बाबा स्वर्णरथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देने के लिए पहुंचे तो भक्तों की भक्ति ने भी असीम उत्साह दिखाया।

उन्होंने बताया कि 07 अक्टूबर 2023 को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन रामलीला मैदान निकट नई मण्डी कोतवाली में होगा, जिसमें श्याम प्रेमियों को बाबा का विशाल दरबार अलग रूप में देखने को मिलेगा, दरबार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा तैयार किया जायेगा।

जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से प्रथम बार यहां आने वाले भजन गायक तुषार चैधरी अपने भजनों से बाबा को व सभी श्यामप्रेमियों को रिझायेंगें।

शोभायात्रा के आयोजन में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल एवं श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी एकादशी सदस्य आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।

*कृषकों को 768.72 करोड़ का फसली ऋणवितरण किया गया*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, गुजफ्फरनगर के सभापति ठा० रामनाथ सिंह द्वारा आज विभिन्न योजनाओं में बैंक की प्रगति के संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

जिसमें बैंक सचिव / मुख्यकार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, जनपद मुजफ्फरनगर अशोक कुमार, सहायक आयुक्ता एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जनपद शामली शिवम मलिक, उपमहाप्रबन्धक निरी० एवं संग्रह / नोडल अधिकारी (सदस्यता महाभियान) श्रीश वर्मा, उपसभापति. मुकेश कुमार जैन बैंक के संचालक .वीरेन्द्र सिंह .दिनेश कुमार, राहुल . संजीव कुमार . राजू अहलावत . अनार सिंह, आशीष चौधरी. सुनीता देवी . निधि त्यागी . पंकज . ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक , अमित आदि गणमान्यों के साथ बैंक सभागार में विभिन्न समाचार पत्रों के सम्मानित पत्रकारों एवं गणमान्यों को अवगत कराया गया।

प्रधानमन्त्री के विजन सहकार से समृद्धि को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक बी-पैक्स में "सदस्यता महा अभियान 2023 चलाया गया।

जिसमें मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, मुजफ्फरनगर से सम्बद्ध जनपद मुजफ्फरनगर को प्रदेश में सदस्यता महाभियान में 13वां स्थान प्राप्त हुआ। जनपद मुजफ्फरनगर को 19040 सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।

जिसके सापेक्ष जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 43365 सदस्य बनाये गये इस प्रकार मुजफ्फरनगर द्वारा लक्ष्य का 227.76 प्रतिशत पूर्ति करते हुये प्रदेश में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। जिनमें 8363 लघु एवं सीमांत 65 बड़े कृषक, 8764 कुशल श्रमिक, 20961 अकुशल श्रमिक 17 मत्स्यपालक तथा 4195 पशुपालक सदस्यों से 99.71 लाख रु० की अशपूजी जमा करायी गयी।

मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि0, मुजफ्फरनगर के जनपद शामली हेतु सदस्यता महा अभियान में 8400 का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 22353 सदस्य बनाये गये जो लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति 266.11 प्रतिशत रहते हुये प्रदेश में वां स्थान प्राप्त किया गया।

जिनमें 7074 लघु एवं सीमांत, 25 बड़े कृषक, 3819 कुशल श्रमिक, 7562 अकुशल श्रमिक 17 मत्स्य पालक तथा 3856 पशुपालक सदस्यों से 52.92 लाख रु० की अंशपूजी जमा करायी गयी। इस प्रकार बैंक से सम्बद्ध 98 बी-पैक्स द्वारा कुल 65718 नये सदस्य बनाते हुये, 152.63 लाख रुपये की अशपूजी जमा करायी गयी। जो सहकारिता के 96 वर्ष के इतिहास में सर्वोच्च है।

नये बने सदस्यों में से कृषक सदस्यों को समिति के माध्यम से 3.00% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

अकृषक सदस्यों में से कुशल एवं अकुशल मजदूरों को भी स्वरोजगार के लिये बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि की जायेगी। इसके अतिरिक्त सभी सदस्यों को समिति की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

बैंक द्वारा विगत 6 माह में 137224 कृषकों को 768.72 करोड़ का फसली ऋणवितरण किया गया है जो कि गतवर्ष के सापेक्ष 70 करोड अधिक हैं।

बैंक से सम्बद्ध सहकारी समितियों को बहु उद्देशीय केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा हैं।

जिसके अन्तर्गत 31 गोदाम की निर्माण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं एवं 01 गोदाम में भवन निर्माण की कार्यवाही प्रक्रियान्तर्गत है। 83 कामन सर्विस सेन्टर स्थापित किये जा चुके है, 10 बी पैक्स में जन औषधि केन्द्र स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं. 28 समितियों को आटा चक्की चलाये जाने हेतु ऋण दिया जा चुका है। 78 बी पैक्स द्वारा डब्लूडीआरए रजिस्ट्रेशन कराकर भंडारण का कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित हैं।

अध्यक्ष बैंक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि बैंक द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी स्वरोजगार योजना, वेतनभोगी सहकारी समिति ऋण योजना, ज्ञानदीप शिक्षा, ट्रेडर्स लिमिट, सायवर दाबा, पशुपालन हेतु वित्तपोषण, व्यक्तिगत ऋण योजना आदि योजनाओं में मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, मुजफ्फरनगर द्वारा ऋण दिया जा रहा है।

अध्यक्ष बैंक ठा० रामनाथ सिंह जी द्वारा अपील की गयी कि बैंक एवं सहकारी समिति की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर क्षेत्रीय जनता, सहकार से समृद्धि में योगदान सुनिश्चित करें।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के द्वारा मनाया जा रहा 29 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव

मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के द्वारा मनाया जा रहा 29 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव व विशाल शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति मु०नगर द्वारा इस वर्ष 29 वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है जिसकी जानकारी श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने नई मंडी स्थित रामलीला भवन में प्रेस वार्ता कर दी उन्होंने बताया कि आज 04 अक्टूबर को श्री रामलीला भवन, नई मण्डी, निकट नई मण्डी कोतवाली में श्याम नाम की मेहन्दी का उत्सव मनाया जायेगा।

बृहस्पतिवार दिनांक 05 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर (छारिया मन्दिर) से प्रारम्भ होकर गऊशाला रोड़ से भोपा रोड़, गांधी कालोनी मेन रोड़ गली नं. 13, गुरुद्वारे के सामने से गांधी कालोनी पुल से अंसारी रोड़ व मोती महल, सरार्फा बाजार, भगत सिंह रोड़, शिव चौक से होती हुई, जानसठ फ्लाईओवर से होते हुये रामलीला भवन निकट नई मण्डी कोतवाली पर सम्पन्न होगी। यात्रा का मुख्य आकर्षण हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भीमसेन कंसल,अचिन्त मित्तल, विशू तायल, वैभव जैन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगें। यात्रा में घोड़े, चार बैण्ड, ढोल पार्टी, नासिक ढोल पार्टी, 10 झाँकी, आतिशबाजी, डी०जे० व श्याम बाबा स्वर्णरथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देंगे।

इसके पश्चात् शनिवार, 07 अक्टूबर 2023 को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन रामलीला मैदान निकट नई मण्डी कोतवाली मु0नगर में होगा, जिसमें श्याम प्रेमियों को बाबा का विशाल दरबार अलग रूप में देखने को मिलेगा, दरबार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा तैयार किया जायेगा। जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से प्रथम बार मु0नगर आने वाले भजन गायक तुषार चौधरी अपने भजनों से बाबा को व सभी श्यामप्रेमियों को रिझायेंगें।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में मुख्य रूप से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, एवं श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी एकादशी सदस्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।