*एमपीपीजी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार से,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर होगा विशद मंथन*
गोरखपुर। महाराणा प्रताप महाविद्यालय,जंगल धूसड़, गोरखपुर में बी.एड. विभाग के तत्वावधान में ’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 : संकल्प से सिद्धि तक ’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन 7 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10 बजे से होगा। प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार राव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक एवं बी. एड. विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा सिंह ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, सासाराम, बिहार के कुलाध्यक्ष एवं जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह उपस्थित होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी । उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में शिक्षा संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो. शोभा गौड़ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के शिक्षाविद एवं प्रमुख विद्वान अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे तथा प्रत्येक सत्रों में शोधार्थियों, शिक्षकों तथा विद्वतजन द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए जायेंगे।
महाविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभय प्रताप सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम तकनीकी सत्र में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के आचार्य प्रो. सुधीर श्रीवास्तव एवं दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के बी.एड्. विभाग के आचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वहीं द्वितीय तकनीकी सत्र में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के शिक्षा संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. एन.पी. भोक्ता एवं सहायक आचार्य डॉ. मीतू सिंह का सानिध्य प्राप्त होगा।
तृतीय तकनीकी सत्र दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा एवं शिक्षा संकाय के सहायक आचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में संपन्न होगा। इसी क्रम में चतुर्थ तकनीकी सत्र दिग्विजयनाथ पी.जी. कॉलेज, गोरखपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा जे. बी. महाजन डिग्री कॉलेज गोरखपुर के सहायक आचार्य डॉ. लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। वहींं समापन समारोह में सेंटर ऑफ पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस नई दिल्ली के निदेशक श्री रामानंद जी तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर प्रो़. अश्वनी कुमार मिश्र जी का पाथेय प्राप्त होगा।
इन बिंदुओं पर होगा मंथन
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा प्राथमिक शिक्षा।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा प्रणाली एवं उसके कार्यान्वयन की दिशा।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शोध, तकनीकी शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, शिक्षक शिक्षा और स्वास्थ्य।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति में गुणवत्तापूर्ण विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयीय शिक्षा का स्वरूप एवं कार्यान्वयन की दिशा।
Oct 06 2023, 18:24