Purnea

Oct 06 2023, 18:10

एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पूर्णिया के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल-चाल

पूर्णिया : बिहार सरकार के एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पूर्णिया के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पूर्णिया प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी डॉक्टर विजय कुमार , सिविल सर्जन डॉक्टर अभय कुमार चौधरी उपस्थित थे। 

अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव डॉ अशोक कुमार सिंह ने मरीज का हाल-चाल लिया और इलाज संबंधी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के वजह से डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है लेकिन सभी मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। 

वहीं पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ अभय कुमार चौधरी ने बताया कि अभी 7 मरीज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं जिसका इलाज चल रहा है जबकि पूर्व में एक मरीज को रेफर भी किया गया है। 

उन्होंने बताया कि डेंगू मरीज के लिए मेडिकल कॉलेज में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है जरूरत पड़ने पर सभी मरीजों को प्लेटलेट्स देने की व्यवस्था है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 05 2023, 17:28

पूर्णिया मे सक्रिय हुए जाप सुप्रीम पप्पू यादव, हर दिन सभा कर NDA और INDIA दोनो पर जमकर साध रहे निशाना

पूर्णिया : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दोनों चुनावी हुँकार भरने में लगे हैं और इसके लिए पूर्णिया की जमीन को तलाश लिया है। यही कारण है कि पप्पू यादव हर दिन कोई ना कोई सभा जरूर कर रहे हैं और उनकी सभा में भीड़ भी जुट रही है। 

पप्पू यादव मंच से इंडिया और एन डी ए दोनों ही एलाइंस को आइना दिखा रहे हैं । उन्होंने पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह के बारे में कहा कि चुनाव के समय दिल्ली से चलकर पूर्णिया आने वाले नेता को जनता जान चुकी है। 

वही पूर्णिया के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के बारे में कहा कि कौन है संतोष कुशवाहा मैं नहीं जानता। मैं तो सिर्फ पूर्णिया की जनता को जानता हूं। जिसने मुझे बेटा और भाई समझा है। 

सियासत के बाजीगर पप्पू यादव जनता की समस्या भी जानते हैं यही वजह है कि अपने भाषण में जनता की दुख दर्द की बात करने के साथ-साथ आपदा के वक्त अपने किये गए कार्यों को गिनाना नहीं भूलते।  

2024 के चुनाव को लेकर अभी से अपनी उपस्थिति दिखा रहे पप्पू यादव इंडिया और एनडीए दोनों के लिए सीमांचल में अब खतरा दिख रहे है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 04 2023, 15:48

सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम कैंसिल होने से अभ्यर्थी ने जहर खाकर सुसाइड करने का किया प्रयास, अस्पताल मे चल रहा इलाज

पूर्णिया : जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद एक अभ्यर्थी ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। अभ्यर्थी सूरज कुमार सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ का रहने वाला है। 

उनके परिजनों की माने तो पिछले तीन वर्षों से सूरज सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं खान सर से ऑनलाइन क्लास भी कर रहा था। 

इसी बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम हुआ और दूसरे ही दिन एग्जाम कैंसिल होने की खबर सुनकर सूरज परेशान हो गया और आत्महत्या करने की नीयत से जहर की गोलियां खा लिया। 

जिसे परिजनों द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया जहां सूरज का इलाज चल रहा है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 02 2023, 21:33

राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप में पूर्णिया बना बिहार चैंपियन पूर्वी चंपारण दूसरे स्थान पर

पूर्णिया में हो रहे रोड राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप का आज दूसरा दिन था। कल और आज मिलकर जीत के नंबर सबसे ज्यादा पूर्णिया को मिले ।पूर्णिया ने सबसे ज्यादा मैडल हासिल कर बिहार के चैंपियनशिप का अवार्ड अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण रहा। आज दोपहर 12:00 बजे साइकिलिंग रेस की समाप्ति हुई उसके बाद सभी जीते हुए खिलाड़ियों को मेडल तथा शील्ड प्रदान किया गया।

इस खास मौके पर बिहार राज्य की मंत्री लेसी सिंह मौजूद थी। उनके द्वारा तथा राज्य और सेंट्रल से आए हुए अधिकारियों द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

 यह कार्यक्रम पूर्णिया रानीपतरा रोड में अप्सरा विवाह भवन में आयोजित किया गया। सभी जिले के जीते हुए प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान के हिसाब से गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांच मेडल प्रदान किया गया।

इस खास मौके पर राज्य के साइकिलिंग के सभी अधिकारियों तथा पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

इस खास मौके पर कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए साइकलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों जिला प्रशासन स्थानीय मुफस्सिल थाना पत्रकारों तथा स्थानीय ग्रामीणों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि उनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम होना संभव नहीं था।

Purnea

Oct 02 2023, 18:27

बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

पूर्णिया: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दे के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक पूर्णिया,प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद पूर्णिया पुलिस उपा अधीक लाइन एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से किशोर न्याय अधिनियम एवं फोक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि बच्चों से संबंधित सभी मुद्दे चाहे वह विधि विवादित बच्चों से संबंधित हो चाहे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों से इनके लिए बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम है।

उन्हें संवेदनशीलता के साथ उक्त अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है।

प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सभी स्टेकहोल्डर्स को बच्चों के हित में समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है।

ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए कि बच्चें यदि किसी कारण से मुख धारा से भटक गए हो तो सम्मिलित प्रयास से उनमें सुधार लाया जा सके।

कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में यूनिसेफ के परामर्शी सैफुर्रहमान एवं शाहिद जावेद उपस्थित थे।

Purnea

Oct 02 2023, 16:12

स्कॉर्पियो से बकरी चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

पूर्णिया: जिले के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मीरगंज थाना अंतर्गत खताखानी के पास से बकरी चोरी कर भाग रहे चोर का स्कॉर्पियो गाड़ी गड्ढे में फस गया जिसमें ग्रामीणों ने पकड़ने का कोशिश किया तो तीन में से दो चोर वहां से भाग निकला जिसमें एक चोर की ग्रामीणों द्वारा खूब पिटाई की l 

बताते चले की बरहकोना गांव निवासी मिट्ठू पासवान पिता भुटाली पासवान , रंगपुरा गांव निवासी मोहम्मद साकिब पिता मोहम्मद मंजर, मोहम्मद फरियाद उर्फ फरीद पिता मोहम्मद इकबाल तीनों ने मिल्की गांव से दीप नारायण शाह, किशोर महाल्दार के यहाँ से बकरी चोरी कर भाग रहा था इसी दौरान खताखानी नहर के पास स्कॉर्पियो पानी में फस जाने के कारण ग्रामीणों ने पड़कर खूब पिटाई किया।

जिसमें सूचना पाकर मीरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजा l

Purnea

Oct 02 2023, 10:14

15 वीं राज्य रोड साईकिल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन पूर्णिया में आज हुआ सम्पन्न

 इस प्रतियोगिता में सीनियर,जूनियर एवं सब जूनियर बालक बालिका वर्ग के 15 जिलो के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

 राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग के प्रथम दूसरे और तीसरे स्थान पर आए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा ।मौके पर बिहार साइकलिंग एसोशिएसन के सचिव कौशल किशोर सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में ईस्ट चंपारण और पूर्णिया के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है । 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उसी खिलाड़ी का चयन किया गया है जो मिनिमम 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से साइकिल चलाता है । उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले ख़िलायों को केम्प लगा कर प्रशिक्षण दिया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नेतृत्व करेंगे ।

 वही प्रतियोगिता में प्रथम आई मोतिहारी की प्रतिभागी सृष्टि ने कहा कि रेस लगाने के लिए जिस साइकिल की आवश्यकता होती है उसकी कीमत काफी है जो लेना संभव नही है ऐसे में सरकार से मदद मिले तो और भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है ।

Purnea

Oct 01 2023, 19:27

सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा ने नौलखी और चांदपुर भंगहा पंचायत में किया जनसंवाद, समस्याओं से हुए रूबरू

 

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार से सांसद आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से किया।

इस क्रम में सांसद नौलखी और चांदपुर भंगहा पंचायत के विभिन्न टोले में स्थानीय लोगों से मुलाकात किया और उनकी समस्याओं और शिकायतों को साझा किया।

सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों से रूबरू होना है जो अपनी समस्याएं किसी कारणवश प्रतिनिधियों और अधिकारियों से नही कर पाए हैं।वे अपनी बातें बेहिचक कह पाएं ,इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में सांसद श्री कुशवाहा सबसे पहले नौलखी के भगवती स्थान बोरारही फिर दीनाभद्री स्थान पहुंचे।भगवती स्थान में बिजली के एग्रीकल्चर कनेक्शन और दीनाभद्री स्थान में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की मांग की गई।

सोनाय मन्दिर बोराराही के पास बिजली से जुड़ी समस्या से सांसद अवगत हुए और कब्रिस्तान की घेराबंदी की भी मांग की गई।

वहीं छेदन महाराज स्थान के बगल में गेरुआ धार पर पुल नही होने से उत्पन्न समस्या से सांसद को अवगत कराया गया।

उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया।सहकारिता भवन नौलखी के पास लोगों ने बिजली के एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए सांसद को आवेदन सौपा।सांसद ने इसे शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

   

चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुर पट्टी में लोगों द्वारा पेंशन योजना में गड़बड़ी और डीलरों द्वारा निर्धारित वजन से कम अनाज दिए जाने की शिकायत किया।वहीं कुछ लोगों द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड नही मिलने की बात कही।

सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर समस्याओं के समाधान करने को कहा।पंचायत के वार्ड नं 13 में वेपर लाइट और वार्ड नं 09 में सामुदायिक शौचालय की मांग की गई।

इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू हरि प्रसाद मंडल, उमेश पासवान,संजय राय,राजेश राय, राजेश गोस्वामी, प्रदीप मेहता,पूर्व मुखिया श्यामल मंडल ,नौलखी पंचायत मुखिया संजय यादव, आशीष कुमार यादव, जितेंद्र कुमार,दिलीप कुमार गुप्ता ,संजय मंडल, संजय भगत, श्यामानंद साह, कुणाल यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 01 2023, 13:26

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र एवं नगर निगम पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

पूर्णिया : आज दिनांक 1अक्टूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान के तहत नेहरू युवा केंद्र, पूर्णिया एवं नगर निगम पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में रंगभूमि मैदान डिजनीलैंड मेला कैम्पस एवं रंगभूमि चौंक में सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

कार्यक्रम में सत्य प्रकाश यादव, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया, किशोर कुमार जायसवाल, सम्मानित सदस्य नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया, मुरली मनोहर भारती, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया,राजकुमार शर्मा, भाजपा लोकसभा विस्तारक, सत्यम सुंदरम , रुपेश कुमार,नगर निगम पूर्णिया के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान को सफल बनाने में के पी यादव,चंदन कुमार, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, सुमित गोस्वामी, शैलेश कुमार सभी स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया एवं नगर निगम पूर्णिया के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Oct 01 2023, 12:37

पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों और ग्रीन पूर्णिया के सौजन्य से चलाया गया सफाई अभियान

पूर्णिया : प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत आज से हुई है। इसी कड़ी में पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों और ग्रीन पूर्णिया के सौजन्य से सफाई अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया । 

मौके पर उन्होंने बताया कि सुंदर और स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है और आज के दिन हम सबको प्रण लेना चाहिए की पूरे पूर्णिया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। इसके लिए श्रमदान भी जरूरी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र