*सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुआ विश्व सेरेब्रल पल्सी दिवस*
गोरखपुर।सीआरसी गोरखपुर में आज विश्व सेरेब्रल पल्सी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे।
विकासात्मक चिकित्सक श्री संजय प्रताप सिंह ने जहां सेरेब्रल पल्सी की शीघ्र पहचान और रोकथाम के उपाय बताए तो वहीं स्पीच थैरेपिस्ट रॉबिन ने घर पर रहकर सी पी पी बच्चों के भाषा और वाणी के प्रबंधन की बात कही तो श्री मंजेश कुमार ने सीपी बच्चों के बैठने की स्थिति के महत्व पर चर्चा किया एवं प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा श्री विजय कुमार गुप्ता ने सीपी का टेलीफोनिक प्रबंधन विषय पर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सीपी से ग्रसित बच्चों के लिए टेलीफोन पर भी परामर्श ली जा सकती है और टेलीरिहैबिलिटेशन द्वारा वीडियोकॉल के माध्यम से फिजियोथैरेपी की उचित एक्सरसाइज करवाई जा सकती है।
तथा आवश्यकता पड़ने पर उनको केन्द्र आधारित फिजियोथेरेपी की सेवा देकर के उनका बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है। नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने मनोसामाजिक प्रबंधन विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत सारे सीपी से ग्रसित बच्चे अनिद्रा के शिकार हो जाते हैं तथा अनेक मनोसामाजिक समस्याओं का सामना करते हैं।
उनके अभिभावकों को चाहिए कि वे नियमित रूप से सीआरसी आते रहे तथा परामर्श लेकर अपने बच्चों का उचित प्रबंधन करें। सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी श्री नीरज मधुकर ने कहा कि इन संगोष्ठियों का मतलब केवल एक जगह बैठकर के चर्चा करना नहीं होता अपित स्वयं और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करना होता है कि पुनर्वास की सेवाएं दिव्यांगजनों को किस जगह पर आसानी से मिल सकती है।
सीआरसी गोरखपुर कमोबेश अपने इस उद्देश्य में लगा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री विजय कुमार गुप्ता ने किया तथा श्री अरविंद कुमार पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Oct 06 2023, 18:02