*आजमगढ़ : देवरिया में हुए ब्राह्मण परिवार के नरसंहार पर अपराधियों पर लगाया जाय रासुका बृजेश नन्दन पाण्डेय*
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ । देवरिया में हुए ब्राह्मण परिवार के नरसंहार को लेकर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है । ब्राम्हण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पाण्डेय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन ब्राह्मणों की हत्याएं और उत्पीड़न जारी हैं ।बजिसको लेकर ब्राह्मण समाज में काफी रोष व्याप्त है ।
अभी एक सप्ताह पहले सुल्तानपुर में एक चिकित्सक की हुए हत्या में पीड़ित परिवार को न्याय मिला ही नहीं तब तक देवरिया में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई तथा घायल एक छोटा बच्चा जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है ।
अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी कर रासुका लगाया जाय पीड़ित परिवार को पांच करोड़ का मुआवजा एवं परिवार में सिर्फ एक बचे घायल बच्चे के इलाज सहित उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार स्वयं ले ।
महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया जनपद में रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव में हुई प्रेम यादव की हत्या की शंका में बदला लेने की जल्दबाजी में एक ब्राह्मण परिवार के पति पत्नी समेत तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है ।
इसकी जांच कराकर अपराधियों और अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर रासुका लगाकर कार्यवाही की जाय । तभी सरकार के सिस्टम में पारदर्शिता देखी जा सकती हैं ।
इस दौरान महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी,विश्वदेव उपाध्याय,सतीश मिश्र,भागवत प्रसाद तिवारी, गिरिजा सुवन पाण्डेय, गोविन्द दुबे, निशीथ रंजन तिवारी,शशांक तिवारीआदि ने देवरिया की घटना पर रोष व्यक्त किया ।
Oct 06 2023, 17:31