*आजमगढ़ : बूढ़नपुर क्षेत्र मे महिलाओं ने रखा जीवित्पुत्रिका का निर्जल व्रत ,अपने संतान की लंबी उम्र*
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) बुढ़नपुर तहसील में जीवित्पुत्रिका है । वहीं व्रती महिलाओं का कहना है। यह जीवित्पुत्रिका का व्रत हम लोग अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं।तो वही महिलाओं द्वारा बिना अन्न जल के 24 घंटे का व्रत रखा जाता है।
पूजा करने के स्थान पर महिलाओं द्वारा फल फूल जीवित्पुत्रिका का फोटो रखकर पूजा किया जाता है । व्रती महिलाओं द्वारा कथा कहानी कही जाती है ।वहीं जो लोग मनौती माने रहते हैं कि हमारे पास कोई पुत्र नहीं है जीवित्पुत्रिका के आशीर्वाद से जब उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
तो वह गाजे बाजे के साथ जीवित्पुत्रिका का व्रत मनाने का काम करती हैं। जिनके पास पुत्र नहीं होते हैं वह महिलाएं जीवित्पुत्रिका का व्रत नहीं कर पाती हैं ।यह व्रत बहुत ही कठिन होता है महिलाएं भीषण गर्मी में 24 घंटे बिना अन्न जल के निर्जला व्रत रहती है।
ताकि अपने पुत्र के लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें ।गांव में एक स्थान पर पूजा अर्चना रखा जाता है ,वही सारी गांव की महिलाएं एकत्रित होकर जीवित्पुत्रिका का व्रत पूजा करती है।
Oct 06 2023, 17:19