मोतिहारी के बंधन बैंक में हुई डकैती पर बोलें पीके, जब कांट्रेक्ट किलर को कैबिनेट में बैठाएंगे तो बिगड़ेगा लॉ एंड ऑर्डर

मोतिहारी : मोतिहारी में 8 अपराधी बाइक पर सावर होकर बंधन बैंक पहुंचे। वहां से 3 लाख 66 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि कार्यालय में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के विषुनपुरवा रोड में बंधन बैंक की है। 

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लोगों के मन में आशंका थी कि लॉ एंड ऑर्डर बिहार में बिगड़ेगा। धीरे-धीरे ये दिख भी रहा है। 

बीते 3-4 महीनों से लोगों की आशंका सही होती दिख रही है। बड़ी तादाद में लोगों का मर्डर, अपहरण और डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं। 

नीतीश कुमार और मैंने जिन नामों पर ऑब्जेक्शन किया आज वो चारों लोग बिहार में मंत्री हैं : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है, पिछले साल महागठबंधन की सरकार बनी और जब राज्य में RJD की सरकार होगी तो बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है। 

मैं अपना एक अनुभव बता रहा हूं 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी तब चार ऐसे मंत्री रहे जिनका नाम मैं लेना नहीं चाहूंगा। वो आज कैबिनेट में मंत्री हैं, जो उस समय में भी विधायक थे और उनका नाम RJD की ओर से बताया गया था। नीतीश कुमार और मैंने मिलकर इन नामों पर ऑब्जेक्शन किया कि वो चार लोग मंत्री न बनें पर वो आज चारों लोग बिहार में मंत्री हैं। जब उस कैरेक्टर के लोग मंत्री रहेंगे, सरकार चलाएंगे तो लॉ एंड ऑर्डर अच्छा रहेगा कि खराब रहेगा? जब आप बालू माफिया, शराब माफिया, कांट्रेक्ट किलर को अपने कैबिनेट में जगह देंगे, तो लॉ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी?

जबसे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार बनी है तबसे चंपारण अपराधियों के आगोश में :संजय ठाकुर

जन सुराज पूर्वी चंपारण जिले के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि जबसे बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मिली जुली सरकार चल रही है तबसे चंपारण अपराधियों के आगोश में समाता जा रहा है। बीते दिन पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों ने बैंक लूट लिया और प्रशासन मुख्य दर्शन बना रहा। बगल में थाना है, लेकिन अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं। यह स्थिति पिछले 6 महीने से पूर्वी चंपारण जिले में बनी हुई है। अनेकों निजी बैंकों को लूटने का अपराधियों ने काम किया है, कितने लोगों की हत्याएं हुई हैं, रोज कहीं ना कहीं गोली चल रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हैं और जन सुराज इन घटनाओं की कड़ी निंदा करता है। लोगों में अमन चैन बहाल करने की दिशा में काम किया जाए, जिले में शांति भंग होती जा रही है, लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।

सात सूत्री मांगों को लेकर सीपीआई ने दिया धरना।

मेहसी केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति को लेकर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में मेहसी प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को सीपीआई कार्यकर्ता ने प्रदर्शन व धरना दिया।

धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद संचालन मुकुल कुमार यादव ने किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए रामचन्द्र प्रसाद ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी व जन विरोधी है इसे आने वाले  2024 के चुनाव में जनता सबक़ सिखाएगी।

कामरेड राम बच्चन तिवारी ने कहा कि किसानों को समय पर खाद एवम सिचाई के समय नाइट्रोजन नही मिलने के कारण अधिक दामों ब्लैक मार्केटिंग से किसानों को खरीदना पड़ता है ।

मांगो में किसानों का कृषि ऋण मांफ करने,60 वर्षो से अधिक उम्र के किसानों को 5 हज़ार माहवारी पेंशन देने,किसानों मो रियायती दर पर खाद बीज उपलब्ध कराने ,किसानों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य का क़ानूनी मान्यता देने ,दाखिल खारिज में व्याप्त भृष्टाचार पर रोक लगाने,कृषि उपयोग के बिजली बिल मांफ करने सहित सात मांगे शामिल है।

धरना में नरेश भगत,अमरेश कुमार,धिकल राम,दसई सहनी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।4,10,2023

जिला परिषदीय सामान्य स्थायी समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति का बैठक हुआ आयोजित

.

आज दिनांक- 03.10.2023 को जिला परिषद् कार्यालय में मा0 अध्यक्ष, जिला परिषद्, श्रीमति ममता राय की अध्यक्षता में जिला परिषदीय सामान्य स्थायी समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति का बैठक हुआ।

बैठक में माननीय अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषदीय आवंटित दुकानो/मकानो का किराया नही देने वाले पर सख्त कार्रवाई करने एवं उनका आवंटन रद्द किया जायेगा। जिले में जिला परिषदीय डाकबंगला/निरीक्षण भवन को विकसित करने का निर्णय लिया गया ताकि जिला परिषदीय आय में वृद्धि की जा सके। आवंटित दुकानदारो को सख्त हिदायत दिया गया की जिनके द्वारा अब तक आवंटित दुकानो/मकानो का एकरारनामा तथा एकरारनामा का नवीकरण नही कराया गया है वें एक महीने के अन्दर स्वयं एकरारनामा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके आवंटन को रद्द किया जायेगा।

बैठक में माननीय अध्यक्ष के निर्देश पर उपस्थित उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सभी अवैध रूप से कब्जा जमाये डाकबंगला, निरीक्षण भवनो को खाली कराने का निदेश दिया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित वन क्षेत्र पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0 के कार्यपालक अभियंताओ को सख्त हिदायत दिया गया कि वे जन कल्याणकारी योजनाओ को निश्चित रूप से आम लोगो तक पहुचाए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विधुत, अंचल मोतिहारी को निदेश दिया गया कि वे जैसे ही किसी आम आदमी द्वारा या किसान द्वारा विधुत अधिष्ठापन हेतु आवेदन दे तुरन्त उसका निष्पादन करें।

श्रीमति राय द्वारा निदेश दिया गया कि सैरातो की बन्दोबस्ती में जिनके नाम से बन्दोबस्त हुआ है वे निश्चित रूप से एकरारनामा कराकर वसूली करें तथा उनके द्वारा जिला परिषदीय परिसम्पति का जमावंदी कायम कराने की प्रक्रिया तेज करने हेतु जिला अभियंता, जिला परिषद् को निदेश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिले में स्थल की महता को देखते हुए जिला परिषदीय दुकानो/मकानो के किराया का आकलन किया जाना चाहिए। बैठक में उपस्थित माननीय सदस्य लालबाबू प्रसाद द्वारा बताया गया कि घोड़ासहन और बनकटवा में बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाये जाने के एवज में उपभोक्ताओ से पैसे की मांग की जाती है जिसे गंभीरता से लिया गया।

माननीय अध्यक्ष द्वारा जिला परिषद् में कुर्सी/अलमीरा/ अन्य फर्निचर तथा लकड़ी जो कबाड़ की स्थिति में है। ऑक्सन करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में मननीय उपाध्यक्ष श्रीमति गीता देवी, माननीय जिला परिषद् सदस्य श्रीमति मुन्नी देवी, श्रीमति नजमा खातुन, श्री कृष्णा दास, श्री परमानन्द पटेल, श्री लालबाबू यादव, श्री राकेश पासवान सहयोजित सदस्य श्री शशीभूषण राय जी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अभियंता, जिला परिषद्, सहायक अभियंता आर0सी0डी0, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी, पकड़ीदयाल, ढ़ाका, रक्सौल जिला बचत पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता डी0आर0डी0ए0, कार्यपालक अभियंता रक्सौल विद्युत, पी0एच0ई0डी0 मोतिहारी, ढ़ाका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 25 लाख के 102 मोबाईल किया बरामद

मोतिहारी : जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत करीब 25 लाख मूल्य रुपए के 102 मोबाइल को बरामद किया है।

बरामद किए गए मोबाइल को जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा,सहायक पुलिस अधीक्षक राज व अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उनके असली मालिकों को सौपा गया।

जिले के एसपी ने बताया कि अब तक जिले में चार चरणों में कुल 372 फोन बरामद की गई है।जिनकी कीमत करीब 55 लाख रुपए है। उनके असली मालिकों को सौपा गया है।

एसपी ने कहा कि यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ द्वारा आहूत अधिकार यात्रा पहुंचा मोतिहारी

मोतिहारी : बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ द्वारा आहूत अधिकार यात्रा आज दूसरे दिन मोतिहारी पंहुचा। इस यात्रा की शुरुआत  2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गाँधी आश्रम भितिहरवा (पश्चिमी चम्पारण) से हुई है।

इस यात्रा का नेतृत्व डॉ० अच्युतानन्द, पूर्व विधायक सह संरक्षक, बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ और संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह कर रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने दी।

इस अधिकार यात्रा का उद्देश्य जीविका की दीदी एवं कैडर के 10 सूत्रीय मांगों के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर महामहिम को ज्ञापन सौंपा जाना है।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ अच्युतानंद ने कहा कि भारत में सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग था "चंपारण सत्याग्रह" था। वर्ष 1917 में चम्पारण जिले में नील कृषको का ब्रिटिश हुक्मरानों एवं शोषक जमींदारों के अत्याचारों एवं शोषण के विरुद्ध संचालित आंदोलन था।

इस आंदोलन का नेतृत्व सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा किया गया था। गांधीजी की अफ्रीका यात्रा के पश्चात भारत में यह सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग था। इसी तर्ज पर बिहार की आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली जीविका दीदियां और जीविका कैडरों के अधिकारों की लड़ाई उसी उर्वर माटी से की गई है जो प्रारम्भ में अधिकार यात्रा / पदयात्रा के तौर पर है।

बाद में सरकार द्वारा जीविका दीदियों और कैडरों की मांगों को अनदेखा किया जाने के उपरांत यह आंदोलन विशाल रूप लेगी।

वही संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहाँ कि जीविका” परियोजना ने महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के साथ साथ गांवों की तस्वीर और तक़दीर बदलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

केंद्र या राज्य सरकार द्वारा दिए गए हरेक दायित्व को पूरा करने में इनके द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जाती है। चाहे वो सामाजिक या आर्थिक सशक्तिकरण हो या फिर वित्तीय साक्षरता, शराबबंदी, मानव श्रृंखला, मनरेगा सर्वेक्षण, वृक्षारोपण, दीदी की रसोई, नीरा उत्पादन, विद्यालय सर्वेक्षण या स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण ही क्यों न हो। सबों में जीविका में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं (कैडरों) और जीविका दीदीयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और इनको सफल बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

पर बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है आज “जीविका” में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीब महिलाओं के हितो की अनदेखी की जा रही है। वही जमीनी स्तर के कार्यकर्ता “कैडरों” को मिलने वाली पारश्रमिक इतनी कम है कि जीवनयापन की बात तो छोड़िए लोगों को अपनी मिलने वाली पारश्रमिक और मिलने के तरीके भी बताने में शर्म आती है।

वही संघ के प्रदेश सचिव सुनिल जायसवाल ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मिलने, मानदेय “कंट्रीब्यूशन सिस्टम” पर अविलंब रोक लगने, मानदेय 25 हजार करने, पांच साल पुराने सभी जीविका दीदियो का ऋण माफ करने एवं परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था करने के सम्बन्ध में हैं।

यह यात्रा भितिहरवा से 2 अक्टूबर 2023 को चलकर यह अधिकार यात्रा 7 अक्टूबर 2023 को राजभवन, पटना पहुंचेगी। जहाँ महामहिम को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

अधिकार यात्रा में राजकुमार गुप्ता, हरेराम मंडल, शशिकांत शेखर, चन्दन कुमार प्रदेश सचिव सुनील जायसवाल यादव, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर पंडित, जिला कोषाध्यक्ष आर के विनोद, जिला महासचिव रिंकू देवी, पताही प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, तुरकौलिया प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव चकिया प्रखंड अध्यक्ष अमृता देवी बंजरिया प्रखंड अध्यक्ष विन्दु तिवारी, मेहशी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर राम मोतिहारी प्रखंड अध्यक्ष टिंकू दास, रामगढ़वा प्रखंड अध्यक्ष राजन तिवारी, रमेश कुमार भूषण कुमार मनोज कुमार मैनेजर जी सरस्वती देवी, राकेश जी, दानिश कलाम, उपेंद्र पासवान, मुनी देवी, मंतोष कुमार इत्यादि सहित हजारों लोग शामिल हैं।

गांधी जयंती के अवसर पर डॉ शमीम अहमद द्वारा महात्मा गांधी के मूर्ति पर की पुष्पांजलि अर्पित


 आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर गांधी बाल उद्यान ,मोतिहारी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधि मंत्री, बिहार सरकार, डॉ शमीम अहमद द्वारा महात्मा गांधी के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भजन कीर्तन के माध्यम से एवं गुब्बारा छोड़कर महात्मा गांधी के शांति, शिक्षा एवं स्वच्छता के संदेशों को फैलाकर आमजन को प्रेरित किया गया ।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारिक गोपनीय शाखा, जिला नजारत उपसमाहर्ता,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी गण/आमजन उपस्थित थे ।

गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखकर किया रवाना

 आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया गया ।

महात्मा गांधी के शांति एवं स्वच्छता के संदेशों को प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों द्वारा जागरूकता फैलाया गया ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला नजारत उपसमाहर्ता ,भूमि सुधार उप समाहर्ता,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण सहित छात्र-छात्रा, शिक्षक गण, अन्य लोग उपस्थित थे ।

पोषण जागरूकता शिविर का प्रभारी जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मोतिहारी - आज दिनांक 29 सितंबर को पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत नगर भवन में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाने वाले पोषण माह के अवसर पर आईसीडीएस के तत्वाधान में पोषण जागरूकता शिविर का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी , मोतिहारी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस मौके पर आईसीएस के कार्यों का एवं उनकी सेवाओं का प्रदर्शन विभिन्न स्टॉल के माध्यम से किया गया , साथ ही जीविका और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी स्टॉल का प्रदर्शन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनीमिया जांच कैंप का आयोजन किया गया, वही जीविका द्वारा बच्चों और माता के पोषण से संबंधित खाद्य पदार्थ का प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर प्रदर्शनी के अलावा आईसीडीएस पूर्वी चंपारण में सभी परियोजनाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविका को मोमेंट तो देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन के पश्चात महिला पर्यवेक्षक ,डाटा एंट्री ऑपरेटर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,एवं जिला समन्वयक को भी सम्मानित किया गया ।

जिला स्तरीय पोषण जागरुकता कार्यक्रम में icds के 04 , 01 जीविका और 01 स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए गए . लगभग 50 लाभुकों का हीमोग्लोबिन टेस्ट हुए.सेविकाओं के द्वारा पोषण संदेश युक्त रंगोली बनाए गये।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला सिविल सर्जन एवं माननीय मेयर श्रीमती कुमारी प्रीति गुप्ता , आईसीडीएस विभाग के सभी  कर्मी, महिला पर्यवेक्षक और सेविकाएं उपस्थित थे।

मोतिहारी:RJD के कार्यक्रम में जमकर हुई मारपीट

राजद के कार्यक्रम में आज जमकर मारपीट हुई. दल के ही दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद राजद विधायक सह मोतिहारी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव मंच से कूदे, फिर दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना मोतिहारी के बापू सभागार में राजद के बड़े नेताओं के सामने ही हुई. थोड़ी देर के लिए व हां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ज़िला पूर्वी चम्पारण अतिपिछड़ा राजद सामाजिक जागरूकता में राजद के सम्मेलन में जमकर हंगामा व मारपीट हुई। दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। 

स्थिति बिगड़ गई और एक गुट ने दूसरे पक्ष के समर्थकों की धुनाई कर दी. बताया जाता है कि मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ।राजद नेता व लालू परिवार के बेहद करीबी नेता विनोद श्रीवास्तव के लिए मंच पर कुर्सी नहीं लगाई गई थी।इसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कल्याणपुर से विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव गुस्से में आ गये। वे गुस्से में मंच से कूदकर विनोद श्रीवास्तव के पक्ष में नारेबाजी कर रहे समर्थकों की पिटाई कर दी।विनोद श्रीवास्तव और मनोज यादव के बीच विवाद

बापू सभागार में यह वाकया हुआ। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बता दें, 

विनोद श्रीवास्तव लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाते हैं. रेल मंत्री रहते वे लालू प्रसाद के पीए थे। मोतिहारी लोकसभा सीट से वे राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।

ब्रेकिंग अरेराज: नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन,

नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन, महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी, जीप अध्यक्ष ममता राय, नगर अध्यक्ष रनटू पण्डेय, जीप सदस्य पप्पुरंजन मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया, जीप अध्यक्ष ने कांवरियों के बीच फल वितरण कर शिविर का किया शुरुआत, अतिथियों ने नवयुवक सेवा शिविर की किया भूरी भूरी प्रशंसा, शिक्षाविद प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में होता नवयुवक सेवा शिविर का संचालन।