5 राज्यों में चुनाव का खाका तैयार, जल्द होगा तारीखों का ऐलान, दिवाली के बाद हो सकते हैं मतदान

#election_commission_meeting_with_election_observers_of_5_states

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने संभावित प्लान बनाकर तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, एमपी, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान संभव है। सूत्रों के मुताबिक नवंबर दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते में अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन वोटों की गिनती एक साथ होगी। इन सभी राज्यों में 15 दिसंबर से पहले मतगणना हो सकती है। 

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने ये प्लान 5 राज्यों के दौरे के बाद तैयार किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मुहर के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर इसके बाद घोषणा की जाएगी। आज ऑब्जर्व्स की बैठक के बाद अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। 5 राज्यों के चुनावी ऑब्जर्वर के साथ आज चुनाव आयोग की दिल्ली में बैठक है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान से पहले चुनाव आयोग ने रणनीति को फाइनल करने के लिए आज अपने पर्यवेक्षकों की मीटिंग बुलाई है। चुनावी राज्यों में कैसे आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन-बाहुबल पर लगाम कसी जा सके, इस पर चर्चा की जा सकती है।

मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। बीजेपी की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता में है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी का शासन है। वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं।

चाचा या भतीजे किसकी होगी एनसीपी? पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के दावों को लेकर चुनाव आयोग करेगा सुनवाई

#election_commission_will_hear_over_ncp_name_and_symbol

Image 2Image 3Image 4Image 5

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नाम और चुनाव चिह्न के दावों को लेकर शरद पवार और अजित पवार के गुट की ओर से डाली गई याचिका पर चुनाव आयोग आज सुनवाई करने वाला है।पार्टी में टूट की बात स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग आज दोनों पक्षों की बात सुनेगा। इसके लिए दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों को बुलाया गया है। एनसीपी के एक गुट का नेतृत्व शरद पवार और दूसरे का नेतृत्व अजित पवार कर रहे हैं। दोनों गुटों के बीच विवाद की शुरुआत जुलाई में हुई थी जब अजित ने पार्टी और उसके चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए चुनाव आयोग से संपर्क किया था।

इस पूरे विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब अजित पवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे। इसी साल जुलाई की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के लिए चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी। अजित पवार ने 30 जून को निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था। उन्होंने पार्टी के नाम के साथ-साथ चुनाव चिह्न पर भी दावा किया था। उन्होंने 40 विधायकों के समर्थन के साथ खुद को पार्टी अध्यक्ष भी घोषित कर दिया था।

भतीजे की इस चाल के खिलाफ चाचा शरद पवार ने चुनाव आयोग का रुख किया। अब दोनों गुटों को चुनाव आयोग के सामने अपना-अपना पक्ष रखना है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शरद पवार गुट के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अजित पवार गुट की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि अजित पवार को एनसीपी का अध्यक्ष घोषित किया जाना चाहिए और चुनाव चिह्न आदेश, 1968 के प्रावधानों के तहत पार्टी का प्रतीक चिह्न भी आवंटित कर देना चाहिए।

चुनाव आयोग की सुनवाई से पहले शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान शरद पवार ने अपनी जीत का भरोसा जताया। 82 वर्षीय शरद पवार ने राकांपा की विस्तारित कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अपनाए गए प्रस्ताव में कहा गया कि पूरी पार्टी शरद पवार के साथ है। पार्टी उनके मार्गदर्शन और दृष्टिकोण के तहत देश में भविष्य के चुनावों की तैयारी कर रही है।

संजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आप सांसद के तीन करीबियों को ईडी का समन, आमने-सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ

#delhi_liquor_scam_case_ed_summoned_close_aids_of_sanjay_singh

Image 2Image 3Image 4Image 5

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। दरअसल, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी दिल्ली के शराब नीति घोटाले में शिकंजा कसती जा रही है। ईडी ने अब संजय सिंह के दो करीबियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को तलब किया गया है। ताकी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके। इसके अलावा शराब घोटाले में आरोपी दिनेश अरोड़ा के सहयोगी कंवरबीर सिंह को भी ईडी ने संजय सिंह के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।माना जा रहा है कि ईडी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में ईडी सीडीआर और दूसरे आरोपियों के बयानों को संजय सिंह के सामने रखकर सवाल दागेगी। कुछ सवालों की वो लिस्ट जो ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ के लिए तैयार की हुई है।

ईडी क्या सवाल पूछ सकती है?

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कुल मिलाकर 15 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है। इन सवालों से संजय सिंह का आमना-सामना होने वाला हैः

1. दिनेश अरोड़ा से आपकी पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी?

2. क्या आपके साथ दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा की कोई मीटिंग आपके सरकारी घर पर हुई थी?

3. अगर हुई थी तो ये मीटिंग कब हुई थी और क्यों हुई थी?

4. इस मीटिंग में और कौन कौन लोग शामिल थे?

5. सर्वेश मिश्रा कौन है? क्या आपका स्टाफ मेंबर है? आपके साथ कब से जुड़ा हुआ है?

6. क्या आपने दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया से मिलवाया था?

7. क्या आपने रेस्त्रां मालिकों से पैसा इकट्ठा करने के लिए दिनेश अरोड़ा को कहा था? क्या आपके कहने पर 82 लाख रुपये का चेक दिया था?

8. अमित अरोड़ा की पीतमपुरा स्थित शराब की दुकान को ओखला ट्रांसफर कराने में आपकी की भूमिका थी? क्या आपने उसकी मदद की थी?

9. क्या दिनेश अरोड़ा ने आप तक 2 करोड़ रुपये पहुचाए थे. अगर पहुंचाया था क्यो दिया गया था?

10. क्या आपने अपने स्टाफ मेंबर सर्वेश मिश्रा को दिनेश अरोड़ा से 1 करोड़ रुपये लेने के लिए कहा था?

11. क्या ये पैसा आपके घर पर दिया गया था? जब पैसा दिया जा रहा था उस वक्त आप कहां थे?

12. क्या सर्वेश मिश्रा के दिनेश अरोड़ा से पैसा लेने की जानकारी आपको थी?

13. एक्साइज पॉलिसी की ड्राफ्टिंग में आपकी क्या भूमिका थी?

14. क्या आपने दिनेश और अमित अरोड़ा की अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कराई थी?

आप को आरोपी बनाए जाने की तैयारी

वहीं, दूसरी तरफ ईडी आम आदमी पार्टी को आबकारी घोटाला केस में आरोपी बनाए जाने की कोशिश में हैं। इस बीच सर्वेश मिश्रा को समन भेजा जाने पार्टी के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। सर्वेश मिश्रा पार्टी के प्रवक्ता हैं और उन्हें संजय सिंह का करीबी माना जाता है।

बता दें कि संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, फिर दूसरे दिन गुरुवार को अदालत में उनकी पेशी हुई। संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।मामले में ईडी ने 10 दिन के हिरासत की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने सुनवाई के दौरान ईडी के समक्ष कई सवाल उठाए। राउज एवन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। ईडी ने संजय सिंह का 10 दिन का रिमांड मांगते हुए कहा कि वह मामले में पूरी तरह से लिप्त हैं।

मुंबई के गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से जख्मी

#fire_in_the_building_in_goregaon_7_people_died

मुंबई के गोरेगांव में एक सात मंजिला इमारत जय भवानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई।इस हादसे में 51 लोग झुलस गए, जिनमें 7 की मौत हो गई। इनमें से कई गंभीर रूप से जख्मी हैं।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में 30 से ज्यादा बाइक और 4 कारें भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुंबई पुलिस ने कहा कि इस हादसे में अब तक घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है और 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है। अन्य निजी अस्पतालों से विवरण की प्रतीक्षा है जहां घायलों को ले जाया गया था।नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों और दो महिलाओं सहित छह लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भीषण आग बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे लगी थी। अग्निशमन दल ने इस आग को लेवल दो का बताया था।सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। पुलिस और दमकर विभाग के कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी कुछ भी अनुमान लगाना गलत होगा। हालांकि, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बचाव टीम ने इमारत में मौजूद अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया है। कुछ लोग फंसे हुए हैं, उन्हें भी बाहर निकाल लिया जाएगा।

मुंबई के गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से जख्मी

#fire_in_the_building_in_goregaon_7_people_died

मुंबई के गोरेगांव में एक सात मंजिला इमारत जय भवानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई।इस हादसे में 51 लोग झुलस गए, जिनमें 7 की मौत हो गई। इनमें से कई गंभीर रूप से जख्मी हैं।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में 30 से ज्यादा बाइक और 4 कारें भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुंबई पुलिस ने कहा कि इस हादसे में अब तक घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है और 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है। अन्य निजी अस्पतालों से विवरण की प्रतीक्षा है जहां घायलों को ले जाया गया था।नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों और दो महिलाओं सहित छह लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भीषण आग बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे लगी थी। अग्निशमन दल ने इस आग को लेवल दो का बताया था।सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। पुलिस और दमकर विभाग के कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी कुछ भी अनुमान लगाना गलत होगा। हालांकि, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बचाव टीम ने इमारत में मौजूद अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया है। कुछ लोग फंसे हुए हैं, उन्हें भी बाहर निकाल लिया जाएगा।

एशियन गेम्स 2023: बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में भारत, अब गोल्ड मेडल के लिए उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम

#india_in_final_thrashed_bangladesh

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने अपना मेडल भी पक्का कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच के विजेता से होगा।

96 रन पर सिमट गई बांग्लादेश की टीम

इस मैच में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 18 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 96 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 24 रन जाकिर अली ने बनाए। परवेज हुसन ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ राकिबुल हसन (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। दो बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पांच बल्लेबाज सात से एक रन के स्कोर के बीच आउट हुए। भारत के लिए रवि साई किशोर ने तीन विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिले।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही

97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। चौथे ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रन पहुंच गया। नौवें ओवर में तिलक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी। भारत ने एक विकेट खोकर 9.2 ओवर में 97 रन बना लिए और मैच अपने नाम किया। तिलक वर्मा 26 गेंद में 55 और ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने 9.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया।

अब गोल्ड मेडल के लिए होगा मुकाबला 

भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया शनिवार को गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी। एशियन गेम्स का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होना है। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी।

MP में फिर हुआ शर्मनाक कृत्य! 9 वर्षीय मासूम के साथ 'जावेद' ने रातभर की दरिंदगी, रास्ते में छोड़कर हुआ फरार

Image 2Image 3Image 4Image 5

 मध्य प्रदेश के खंडवा से फिर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक 9 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है। कहा जा रहा है कि बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है तथा मां मानसिक रूप से कमजोर है। जो भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। कहा जा रहा है कि अपराधी ऑटो में बैठाकर बच्ची को अपने साथ ले गया। फिर रातभर उसके साथ गलत काम किया। और रास्ते में कहीं छोड़कर फरार हो गया। 

अपराधी की पहचान 40 वर्षीय जावेद के तौर पर हुई है। बच्ची ने प्रातः इस घटना की खबर पड़ोसी में रहने वाली महिला को दी। तुरंत ही वो बच्ची को लेकर थाने पहुंची तथा मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया तथा पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस मामले पर ओम्कारेश्वर थाने के TI बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि अपराधी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के अतिरिक्त अनुसूचित जाति -जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी बलात्कार तथा गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसकी विवेचना कि जा रही है। बच्ची के लिए जो भी शासकीय सहायता दी जानी है उसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

वही इस घटना की खबर प्राप्त होते ही लोगों में गुस्से का माहौल पैदा हो गया। बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् के साथ ही अन्य हिन्दू संगठन भी थाने पहुंचे तथा अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने उज्जैन की घटना की भांति यहां भी आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग कर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में ही दिखाई Joe Root ने अपनी क्लास, ठोका तेज तर्रार अर्धशतक

Image 2Image 3Image 4Image 5

 आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जो रूट ने धमाकेदार अंदाज में किया है। अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ओपनिंग मैच में रूट का बल्ला जमकर बोल रहा है। बेहतर स्ट्राइक रेट और नए अंदाज में विश्व कप में उतरे इंग्लिश बल्लेबाज ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

डेविड मलान के प्रस्थान के बाद जो रूट ग्राउंड पर उतरा। रूट शुरुआत से ही लीया में नज़र आईं और उन्होंने फ़्रॉफ़्फ़ में अपना नामांकन खेला। एक छो छो r से kayrने के ray के rasauk r अपनी बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल बल रूट कीवी टीम के खिलाफ जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में अलग ही फॉर्म में दिख रहे हैं। एक या दो रन लेने से लेकर अधिकतर रूट तक की पत्रिका में डॉयल कर रहे हैं।

रूट का लाजवाब सिक्स

असली, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने इंग्लैंड की शुरुआत में कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपने दोनों शेयरहोल्डर के विकेट गंवाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 33 रन बाकी बचे बाकी, तो डेविड मलान के विकेट में सिर्फ 14 रन आये। हालांकि, नंबर तीन पर इंटरएक्टिव करने वाले जो रूट फर्स्ट बॉल से ही लय में नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जो रूट ने जोरदार रिवर्स स्कूप शॉट लगाते हुए छह रन बटोरे। बोल्ट के हाथ से निकली रफ्तार भरी गेंद को रूट ने बेहद आसानी के साथ विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया। रूट का अनोखा शॉट देख खुद ट्रेंट बोल्ट भी बेहद हैरान रह गए।

भारत आतंक के खिलाफ अपनाएगा ‘ऑफेंसिव-डिफेंसिव’ डॉक्ट्रिन! दिल्ली में होने वाली बैठक में जुटेंगे ATS प्रमुख

Image 2Image 3Image 4Image 5

 पिछले कई वर्षों से देश में चल रहे आतंकवाद को भारत अब और सहने के मूड में नहीं है। आतंकवाद के मामले में अब तक डिफेंसिव अप्रोच रखते आए भारत ने अब अपनी नीति बदलकर ‘डिफेंसिव-ऑफेंसिव’ कर लिया है। इस संबंध में आज दिल्ली में आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी बैठक होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दो दिवसीय बैठक में देश भर के ATS चीफ के साथ मीटिंग करके दहशतगर्दी के दंश को हमेशा के लिए खत्म करने की रणनीति तैयार करेंगे।

2 दिनों तक चलेगी बैठक 

 सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 5 और 6 अक्टूबर को हो रही इस बैठक में खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी और गैंगस्टरो पर सख्त कार्रवाई के लिए रणनीति बनाई जाएगी. NIA की ‘एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस 2023’ के नाम से हो रही इस बैठक में देश भर की पुलिस के ATS प्रमुख शामिल होंगे। इस बैठक में विदेशी धरती से खालिस्तानी-आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने का भी प्लान तैयार किया जाएगा।

IB और रॉ चीफ भी होंगे शामिल 

मामले से वाकिफ अधिकारियों के अनुसार यह बैठक कितनी अहम रहने वाली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि NIA, IB और रॉ के चीफ भी इस बैठक में शामिल होकर देश के सामने मौजूद सुरक्षा चुनौतियों की जानकारी देंगे। साथ ही उनसे निपटने के उपायों पर अपनी रणनीति पेश करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में IB, NIA और ATS समेत विभिन्न एजेंसियों में टेरर एक्टिविटीज के इनपुट्स शेयर करने का मैकेनिज्म भी तैयार किया जाएगा।

आतंकी संगठनों में बढ़ रहा डर 

 बताते चलें कि विदेशी शह पर चलने वाले आतंकवाद को लेकर अब तक सॉफ्ट रहा भारत का मिजाज धीरे-धीरे बदलता जा रहा है। भारत अब न केवल देश में मौजूद आतंकवाद का सफलता के साथ सफाया कर रहा है बल्कि उसे शह दे रहे पाकिस्तान और कनाडा जैसे देशों को खरी-खरी सुनाकर घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान और कनाडा में छुपे आतंकियों की रहस्यमय हत्याओं को भी कुछ लोग भारत की बदलती रणनीति से जोड़ रहे हैं। हालांकि सरकार ने ऐसी घटनाओं में अपना हाथ होने से साफ तौर पर इनकार किया है।

अजित डोवल ने दिया था डॉक्ट्रिन 

 ऑफेंसिव- डिफेंसिव का डॉक्ट्रिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल का है. NSA बनने से पहले अजित डोवल ने एक कार्यक्रम में इस डॉक्ट्रिन के बारे में विस्तार से बात की थी। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद को लेकर भारत की नीति फिलहाल डिफेंसिव है यानी कोई भी हमला होने पर वह डिफेंस करने में जुट जाता है लेकिन एक वक्त आएगा जब भारत को डिफेंसिव-ऑफेंसिव होना पड़ेगा। यानी उसे अपनी रक्षा करने के साथ ही आतंकवाद पर जवाबी पलटवार भी करना होगा।

सात फेरों के बिना हिन्दू विवाह अवैध..', इलाहबाद हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, पढ़िए, डिटेल में खबर

Image 2Image 3Image 4Image 5

 एक हालिया फैसले में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विशिष्ट हिंदू विवाह समारोहों, विशेष रूप से 'सप्तपदी' के महत्व पर जोर दिया और कहा कि हिंदू विवाह उनके बिना अवैध है। अदालत का फैसला उस मामले के जवाब में आया जहां एक व्यक्ति ने अपनी अलग रह रही पत्नी पर पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। जस्टिस संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली अदालत ने स्पष्ट किया कि विवाह के संदर्भ में "अनुष्ठान" का अर्थ उचित अनुष्ठानों के साथ और स्थापित रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह का जश्न मनाना है। इन आवश्यक समारोहों के बिना, विवाह को कानून के तहत वैध नहीं माना जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 7 का हवाला दिया, जो हिंदू विवाह को किसी भी पक्ष के पारंपरिक संस्कारों और समारोहों के अनुसार आयोजित करने की अनुमति देता है। इन रीति-रिवाजों में 'सप्तपदी' शामिल है, जहां दूल्हा और दुल्हन संयुक्त रूप से पवित्र अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेते हैं, जो उनके मिलन का प्रतीक है। विवाह को कानूनी रूप से बाध्यकारी बनाने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है। मौजूदा मामले में, अदालत ने पाया कि कथित दूसरी शादी में 'सप्तपदी' समारोह किए जाने का कोई सबूत नहीं था। इसलिए, अदालत ने फैसला सुनाया कि दूसरी शादी के आरोप निराधार थे।

नतीजतन, अदालत ने पत्नी स्मृति सिंह के खिलाफ कार्यवाही को खारिज कर दिया और 21 अप्रैल, 2022 को जारी समन आदेश को रद्द कर दिया। अदालत ने कहा कि शिकायत में सहायक साक्ष्य का अभाव है, खासकर 'सप्तपदी' समारोह के संबंध में। कुछ संदर्भ प्रदान करने के लिए, स्मृति सिंह ने शुरुआत में 2017 में सत्यम सिंह से शादी की थी। हालांकि, तनावपूर्ण रिश्ते के कारण, उन्होंने अपना ससुराल छोड़ दिया और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, सत्यम ने उस पर द्विविवाह का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि उसने उससे कानूनी रूप से विवाहित होते हुए भी दूसरी शादी कर ली है।

सत्यम के आरोपों की जांच में उन्हें झूठा पाया गया, और 20 सितंबर, 2021 को स्मृति के खिलाफ एक शिकायत मामला दर्ज किया गया। मिर्ज़ापुर में मजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल, 2022 को स्मृति को तलब किया, जिससे उन्हें सम्मन और पूरे मामले को इलाहाबाद के समक्ष चुनौती देने के लिए प्रेरित किया गया। उच्च न्यायालय। उसके कानूनी वकील ने तर्क दिया कि शिकायत उस एफआईआर के जवाब में एक प्रतिशोधात्मक कार्रवाई थी जो उसने पहले सत्यम के परिवार के सदस्यों के खिलाफ दायर की थी।

संक्षेप में, अदालत का फैसला किसी विवाह को कानूनी रूप से वैध मानने के लिए आवश्यक हिंदू विवाह समारोहों का पालन करने के महत्व को रेखांकित करता है। अदालत ने पाया कि 'सप्तपदी' समारोह की अनुपस्थिति ने दूसरी शादी के आरोपों को निराधार बना दिया, जिसके कारण स्मृति सिंह के खिलाफ मामला खारिज कर दिया गया।