*कोयलसा में निकाली गयी अमृत कलश यात्रा,भारत माता की जयकारे से गूंजा पूरा क्षेत्र*
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर (आजमगढ़)। विकास खंड मुख्यालय कोयलसा पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस अभियान के दौरान हर घर जाकर माटी लिया गया। कलश यात्रा गोपालगंज बाजार से शुरू होकर विकासखंड मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुई।खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश’ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।
इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' की शुरूआत की गई है। अमृत कलश यात्रा अपने यात्रा के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली जायेगी। कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जायेगी। वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिला फलकम् स्थापित किया गया है। मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन इस अभियान का प्रमुख घटक है। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि देवरिया दुर्गविजय सिंह, हरिकेश परमार (सहकारिता), ग्राम पंचायत अधिकारी अमरनाथ सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी धनंजय यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सचिव गौरव सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सभा राम वर्मा, केशव यादव, सचिव पंकज कुमार, आलोक यादव एवं सभी प्रधानगण सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहें।
Oct 06 2023, 11:30