*अतरौलिया में 8 वर्षीय बालक की पतंग उतारते समय हाईटेंशन तार की चपेट मे आने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम*
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ )। अतरौलिया कस्बा निवासी गोलू विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष आज दोपहर 12:00 बजे अपने छत पर पतंग उतारने गया था ।तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना मिलने पर अतरौलिया थाना इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह मय हमराह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लाश का पंचनामा बनाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
गोलू दो भाइयों में छोटा था बड़े भाई का नाम रुद्र है जो 10 साल का है। एक छोटी बहन है जिसका नाम दीपिका विश्वकर्मा है जो 5 साल की है। पिता विनोद विश्वकर्मा घर पर ही वेल्डिंग का काम करते हैं तो माता रीना का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी अचानक सबसे ऊपर छत के तल पर अकेला गोलू पतंग उड़ाते हुए चला गया पतंग उतारने के लिए वह एक लोहे के तीर से पतंग उतरने लगा तभी हाई टेंशन की चपेट में आ गया आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। इस बात को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Oct 06 2023, 11:19