बाइस अक्टूबर को होगा रामेश्वरम पूजन,धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा

ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समिति मंत्री राकेश तामियां के आवास तालाबपुरा में दशहरा पर्व को लेकर संपन्न हुई।

बैठक में सर्व सम्मति से दशहरा पर्व पूर्व वर्षो की भांति भव्यता के साथ मानने का निर्णय लिया गया। समिति प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा ने कहा की पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी रावण का 50 फुट का पुतला भोपाल से मंगाया जाएगा व भव्य आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन रामलीला मैदान गोबिंद नगर में होगा।

उपाध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा की 22 अक्टूबर रविवार को शाम 4.30 बजे से रामेश्वरम पूजन यात्रा जो कि श्रीरघुनाथ मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी और अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से होते हुए नदीपुल सेतुबंध रामेश्वरम मंदिर पर पहुंचेगी, जहां पर भगवान श्रीराम लक्ष्मण व हनुमानजी द्वारा सेतु बंध रामेश्वरम पूजन होगा।

कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम 5 बजे से विशाल शोभायात्रा रघुनाथजी मंदिर से राम- रावण की सेना के साथ श्रीरघुनाथजी मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी, जो की अपने निर्धारित मार्ग रावर स्कूल, सुभाषपुरा, घंटाघर, वीर सावरकर चौक, आजाद चौक, नदीपुल होती हुई गोविंद नगर रामलीला मैदान पहुंचेगी।

मैदान स्थित मंच पर राघव लोक कला सोसायटी द्वारा सुंदर लोक नृत्य श्रीकृष्ण लीला, श्रीराम व भगवान शिव की नृत्य लीला की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बृजेश चतुर्वेदी, रमेश कुमार रावत, जगदीश पाठक, श्यामकांत चौबे, राजेश दुबे, हरविंदर सिंह सलूजा, राकेश तामिया, चंद्रशेखर राठौर, हरिमोहन चौरसिया, भारत रिछारिया, धर्मेंद्र चौबे, शिवकुमार शर्मा, अवधेश कौशिक, मुन्ना त्यागी आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना ने किया।

*शक्ति दीदी कार्यक्रम में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण*

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शक्ति दीदी प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु कल्याण सिंह सभागार में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा समस्त थानों की शक्ति दीदी (महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों) को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शक्ति दीदी (महिला बीट अधिकारी) को महिलाओं के उनके संवैधानिक, मौलिक अधिकार, सुरक्षा, सम्मान, समानता व नारी स्वावलंबन तथा महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा एवं उत्पीड? से संबंधित बचाव एवं कानून आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शक्ति दीदी (महिला बीट अधिकारी) अपने अपने थाना क्षेत्र में जाकर कक्षा 6 से लेकर 08 तक के बच्चों को गुड टच-बेड टच की जानकारी प्रदान करेगें तथा बाल अधिकार, लैंगिक शोषण आदि को बारे में जानकारियां प्रदान की जायेगी। ग्राम व मोहल्लों में चौपाल लगाकर महिलाओं को विभिन्न लाभप्रद योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, एम्बुलेंस सेवा 108, मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, आॅन लाइन साइबर फ्रॉड हेल्प लाइन नं-1930 आदि हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में जागरूक करेगीं। महिला बीट अधिकारी द्वारा महिला बीट क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चौपाल का आयोजन किया जाये तथा महिलाओं को वाट्सएप्प के माध्यम से जोड?े, विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर, महिला हेल्पडेस्क व विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की कार्यवाही की जा रही है।

मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो टीम सादे कपड़ों में तैनात पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल/कॉलेजों के आसपास छेडखानी करने वालों पर कार्यवाही करेगी। महिलाओं बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाये। यौन अपराध की पीड़िताओं की आवश्यकतानुसार काउन्सलिंग कराई जाये। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा/लाइन इमरान अहमद, क्षेत्राधिकारी पाली कमलेश नारायण, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र, थानाध्यक्ष महिला थाना पारूल चन्देल, पुलिस मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर आयी म.का.विद्या, म.का. पूजा एवं नई किरण की सदस्या रिटायर प्रो.डा.जनक किशोरी शर्मा, अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे। थानों पर बीट में नियुक्त महिला बीट अधि./कर्म. गण तथा पुरुष अधि./कर्म. (हल्का प्रभारी/लिंक अधिकारी) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू की माताजी के निधन पर शोक जताया

ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में एक शोक सभा का आयोजन प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता व संरक्षक मण्डल सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुयी।

सभा में प्रेस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू की पूज्यनीय माताजी स्व.श्रीमती कृष्णकांती तिवारी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। पत्रकारों ने दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनायें की।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व. श्रीमती कृष्णकांती तिवारी जिन्हें सभी अम्मा कहकर पुकारते थे, का जीवन बड़ा ही उदारवादी था। वह सौम्य और सरल ममतामई थीं। पत्रकारों ने उनके निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये इसे एक अपूर्णीय क्षति बताया। साथ ही शोकाकुल परिवार को साहस प्रदान करने के लिए भी ईश्वर से कामनायें की गयीं।

इस दौरान संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, अध्यक्ष प्रेस क्लब राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार के अलावा पूर्व महामंत्री मो.नसीम, पूर्व महामंत्री अजय बरया, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, अभय श्रीमाली, दिनेश संज्ञा, विनीत चतुर्वेदी, बृजेश पंथ, हरीशंकर अहिरवार, नीलेश प्यासा, अमित लखेरा, पंकज रायकवार, निहाल सेन पटना, संजय नायक, राहुल साहू खिरिया, शुभम पस्तोर, श्याम दीक्षित, विकास सोनी, नासिर मीडिया, जयेश बादल, उमाकांत शर्मा, अमित संज्ञा, पुनीत सिंह परिहार, राममूर्ति तिवारी, संजू श्रोती, प्रशान्त तिवारी, के अलावा अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।

आप सांसद के घर ईडी की छापेमारी पर आक्रोश

ललितपुर। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद/उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी द्वारा की जा रही छापेमारी को बदले की भावना बताया गया। इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी ललितपुर ने जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

जोरदार नारेबाजी करते हुये कार्यकर्ता कचहरी परिसर से तुवन चौराहा स्थित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.परमानंद के प्रतिमा स्थल तक पहुंची। प्रांतीय अध्यक्ष विवेक जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार पर पिछले एक साल से संजय सिंह के घर पर लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन अभी तक को उनके घर से किसी प्रकार का कोई भी सबूत नहीं मिला है।

यह सिर्फ विपक्ष को दबाने की एक साजिश है। जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने बताया गया मोदी सरकार संपूर्ण विपक्ष से डरी हुई है और आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार को लेकर डरी हुई है और बदले की भावना से विपक्षियों पर एड की कार्रवाई कर रही है यह लोकतंत्र की हत्या है। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष विवेक जैन, जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड.,  सचिन यादव, रमेश कुमार झा, गणेशाराम, मनीष जैन, रामस्वरूप नामदेव, बुद्धसिंह बुंदेला, मीना के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष ने किया पार्कों व शमशान घाटों का निरीक्षण अव्यवस्थाओं को देख सम्बन्धितों को दिये सख्त निर्देश

ललितपुर। नगर पालिका अध्यक्ष सरला जैन द्वारा नगर के मां कर्माबाई पार्क, कम्पनी बाग, इलाईट शमशान घाट, सुरई शमशान घाट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मां कर्माबाई पार्क एवं कम्पनी बाग में चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। जिस पर अध्यक्ष द्वारा कार्यालय अधीक्षक रमाकान्त तिवारी को सम्बन्धित कर्मचारियों का आज का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। उक्त स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में घास पायी गयी, जिस पर अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल अनुपयोगी घास को समतल कराना सुनिश्चित करें।

चन्द्रशेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग) में लाईट की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर अध्यक्ष द्वारा मुख्य स्टोर लिपिक को लाईट व्यवस्था सही कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा सम्बन्धित माली/चौकीदार को दो नग घास कटर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सुरई शमशान घाट में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी सही नहीं मिली, जिस पर अध्यक्ष द्वारा मुख्य स्टोर लिपिक को पेयजल आपूर्ति दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गये तथा घाट में पानी का लीकेज है, जिसे भी तत्काल सही कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण दौरान अध्यक्ष द्वारा दोनों सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त स्थलों की प्रतिदिन समुचित सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित की जाये।

निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, पार्षद अशोक पंथ, गिरीश पाठक सोनू, आलोक जैन मयूर, जितेन्द्र कुमार राठौर, पार्षद प्रतिनिधि करन कुशवाहा, कार्यालय अधीक्षक रमाकान्त तिवारी, मुख्य स्टोर लिपिक चन्द्रविनोद मिश्रा, निर्माण लिपिक अभिषेक चौबे, लेखा लिपिक दीनदयाल सोनी, हैड सुपरवाईजर संजय बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

सीबी गुप्ता इंटर कालेज परिसर में छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

ललितपुर।महरौनी नगर के श्री चंद्रभान गुप्त इंटर कालेज परिसर में विज्ञान प्रभारी पुनीत शर्मा के निर्देशन में छात्र- छात्राओं द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया!

सर्वप्रथम कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, ततपश्चात विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडलों का विद्यालय के प्रधानाचार्य, विज्ञान प्रभारी एवं अन्य शिक्षकों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया!

प्रदर्शनी में विज्ञान को दर्शाते हुए विभिन्न मॉडलों में प्रमुख रूप से छात्र मोहम्मद फैज द्वारा घास कटर, अभय सेन द्वारा एसी कूलर, कमल द्वारा टुल्लू पंप आदि अनेक मॉडल प्रस्तुत किए गए।

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता, विज्ञान प्रभारी पुनीत शर्मा, उमेश चंद्र, विजय बहादुर यादव, विजय बहादुर सरोज, महेंद्र कुमार, घनश्याम बिंद, पंकज जैन, श्रीमती पुष्पा, ब्रजकिशोर, उपेंद्र, धर्मेंद्र आदि अध्यापक एवम विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे!

कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया!

*प्यार से बच्चे खुश,आदर से बड़े खुश,दया से पशु खुश*

ललितपुर।जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के सक्रिय सदस्य चन्दन सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत भरत कुशवाहा की पत्नी जो डेंगू से पीड़ित है जिनकी प्लेटलेट्स काफी कम ही जिसे डॉक्टर ने तुरंत बी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड के लिए कहा।

मरीज के परिजनों ने तत्काल में एक भी बी पॉजिटिव ब्लड वाला डोनर नहीं मिला। तो मैं काफी चिंतित हो रहे थे। इसी बीच जिला महिला चिकित्सालय में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के सचिव नंदराम कुशवाहा ने चन्दन सिंह से सम्पर्क किया और बताया की डेंगू से पीड़ित महिला को तुरंत बी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता है।

तो चन्दन सिंह ने अपने सब काम को छोड़कर आपातकालीन स्थिति में ब्लड बैंक पहुंचकर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष राठौर और जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर के स्टाफ की मौजूदगी में डेंगू से पीड़ित महिला को 24वीं बार रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की।

रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, नन्दराम कुशवाहा, भरत कुशवाहा, विश जीत यादव आदि मौजूद रहे।

*मोटर खराब होने से चार दिन से कस्बा की पेयजल आपूर्ति ठप्प, लोग परेशान*

ललितपुर।कस्बा की जलापूर्ति कस्बा से निकली शहजाद नदी से होती है, इसके लिए कस्बा में नदी किनारे इनटैक बैल बना हुआ है, इनटैक बैल में 50-50 हार्स पावर की दो मोटर रखी है । एक मोटर बहुत पहले से खराब पड़ी है और दूसरी मोटर शनिवार को खराब हो गयी थी जिससे चार दिन से कस्बा का पेयजल आपूर्ति ठप्प है, विभागीय लापरवाही के कारण एक मोटर महिनों से खराब पड़ी हुई है

और दूसरी मोटर को खराब हुए चार दिन निकल गये लेकिन मोटर नहीं सुधारी जा सकी है, विगत तीन माह में तीसरी बार मोटर खराब हुई है, सही से मरम्मत न होने से मोटर बार - बार खराब हो जाती है इससे सरकारी धन व्यर्थ में बर्बाद होता है और हर महिने तीन चार दिन पेयजल आपूर्ति ठप्प रहती है जिससे कस्बा वासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बताते चलें वर्ष 2000 में इन टैक बैल बना था उसी समय यह दोनों मोटरें आयी थी इनटैक बैल में पानी भरा रहने से इन मोटरों की बेस प्लेट खराब हो गई है, 22 वर्ष का लम्बा समय हो जाने से ये मोटरें अब राम भरोसे चलती हैं।

इस संबंध में पत्रकार सुदामा प्रसाद दुबे द्वारा जिलाधिकारी और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने एवं भविष्य में इस विकराल समस्या से निपटने हेतु नयी मोटर रखी जाने या इनकी वृहद स्तर मरम्मत कराये जाने और दोनों मोटरें ठीक कर रखी जाने की मांग की गई।

इंटेक बैल में रखी सभी मोटरें सुधरवाने हेतु अधीनस्थ को निर्देश दे दिए है ताकि इस प्रकार की समस्या फिर न आए

जिले में संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान

ललितपुर। जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकाली गई। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

सदर विधायक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ्य रहे। इसे ध्यान में रखकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।

मौसम बदल रहा है। इस मौसम में बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के केस निकलने लगते है। इसके लिए हमें सजग रहने की आवश्यकता है। अपने घर के आसपास और व्यक्तिगत साफ सफाई ख्याल रखे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इम्तियाज अहमद कि जनपद में आज यानि 3 अक्टूबर को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है।

यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शासन के निर्देशानुसार अभियान में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

इन गतिविधियों के माध्यम से जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही सम्बंधित विभिन्न विभागों से नियमित सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित अभियान को सफल बनाया जाएगा।

उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए कहा। नोडल अधिकारी डा.आर.एन.सोनी ने बताया कि इस अभियान में शूकर पालन स्थल पर वेक्टर नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही शूगर पालकों को शूगरबाड़े की साफ-सफाई कीटनाशक छिड़काव तथा जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित करने का भी कार्य किया जाएगा।

संचारी रोगो में प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय रोग आदि हैं। चूहों, छछुंदरों से होने वाली बीमारी लेप्टोस्पाइरोसिस एवम झाडिय़ों में पाए जाने वाले कीटो से स्क्रब टाईफस बीमारी होती है। इन सभी बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान जिले में पूर्व की भांति जांचे की जाएंगी, इसकी भी योजना बनाई गई है। 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा।

इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों, क्षय रोग, कुष्ठ रोगी एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी।

इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ फागिंग एवं लार्वारोधी दवा का छिड़काव कराया जाएगा। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण में जन सहभागिता जरूरी है।

हर हफ्ते कूलर का पानी बदलते रहे। टायरों व गमलों में पानी एकत्र न होने दें। मच्छरों से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने, नियमित मच्छरदानी उपयोग करने, दरवाजे एवं खिड़की में जाली लगवाने, खाने से पहले एवं शौच के बाद सही तरीके से हाथ धोने व स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी।

साथ ही कहा कि यदि जांच में बीमारी की पुष्टि हो जाए तो तुरंत इलाज कराना आरंभ करें। चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश भारती ने बताया कि नहरों तथा तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों को प्रत्येक पखबाड़े में हटाने तथा आबादी क्षेत्रों के निकट नहरों में जलक्षरण की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, जिससे मच्छरों के प्रजनन के स्थान कम से कम रहें।

यदि आसपास एवं व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान दिया जाए तो संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा.आर.एन.सोनी, डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना, जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि कोमल सिंह नरवरिया, सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह, यूनिसेफ डीएमसी ज्योति तिवारी, डबल्यूएचओ के एसएमओ डा.सुमित बघेल, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक हरिश्चंद्र नामदेव, मलेरिया निरीक्षक संदीप शर्मा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम मलिक आदि मौजूद रहे।

एप के जरिए होगी मॉनिटरिंग

सीएएस इंट्री एप के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें अधिकारी एवम पार्टनर एजेंसी मॉनिटरिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने किया आयोजन

ललितपुर। वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वामा सारथी स्थानीय अध्यक्षा ललिता दहिया पत्नी मो.मुश्ताक (एसपी ललितपुर) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करते हुए सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि का आयोजन कराया गया।

उक्त प्रतियोगिता में पुलिस कालोनी की महिलाओं एवं बच्चों, बच्चियों के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। स्थानीय अध्यक्षा द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों, बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शामिया अहमद पत्नी (सीओ लाइन इमरान अहमद), प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।