गाँधी जी एवं शास्त्री जी को दी गई श्रद्धांजलि, डीएम ने दिलाई सपनों के भारत की शपथ
दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री
भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के छविचित्र पर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुश्री चंद्रिमा अत्री, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी,वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी, गुलशन कुमार विपिन कुमार एवं अन्य ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांधी जी के सपनो के भारत की शपथ दिलाते हुए कहां की मैं ऐसे भारत के लिए कोशिश करूँगा, जिसमें गरीब लोग भी यह महसूस करेंगे की वह उनका देश है, जिसके निर्माण में उनकी आवाज का महत्व है। मैं ऐसे भारत के लिए कोशिश करूँगा, जिसमें उच्च और निम्न वर्गों का भेद नहीं होगा और जिसमें विविध संप्रदायों में पूरा मेल-जोल होगा। ऐसे भारत में अस्पृश्यता या शराब और दूसरी नशीली चीजों के अभिशाप के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता है। उसमें स्त्रियों को वही अधिकार होंगे जो पुरुषों को होंगे। शेष सारी दुनिया के साथ हमारा संबंध शांति का होगा। यह है मेरे सपनों का भारत।
इस अवसर पर ओडीएफ प्लस एवं "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधि श्याम सुंदर साहू, सुशील मिश्र, रेशमा आरा तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदन कुमार यादव, रत्नेश पासवान, पंकज कुमार मिश्र, स्वच्छाग्रही सीतारमण जी रमन,प्रवीण कुमार मंडल, विकास कुमार, निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चे साक्षी कुमारी, कल्याणी कुमारी, रुमा कुमारी, चित्रकारी (प्रतियोगिता) के विजयी बच्चे चंदा कुमारी, राजनंदनी सिंह, प्रियांशु कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार साफी, राम नारायण, डॉ रणधीर कुमार राय, जीविका दीदी माला कुमारी, निधि सिंह एवं रीना कुमारी आँगनबाड़ी सेविका रंजू कुमारी, एन.वाई.के के कार्यकर्ता मुकेश झा, सुधा नंदन झा, पूजा कुमारी प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र प्रधान, गौरी शंकर ठाकुर, रूपेश कुमार, वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीगाछी अनुपम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी तारडीह कुमार शैलेंद्र एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंहवाड़ा अमरेंद्र पंडित, जिला समन्वयक सलाहकार संदीप कुमार, प्रभाष चंद्र, प्रशांत कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक राधा रमन जी सुमन, चंद्रबली शर्मा, गजेंद्र कुमार, जिला वाररूम जिला कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, संतोष कुमार साह को जिलाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को प्रशस्ति पत्र मिला है, उन्हें हार्दिक बधाई, वे और भी बेहतर काम करेंगे, ऐसी आशा है, लेकिन जिन्हें प्रशस्ति पत्र नहीं मिला है, वे अपने को कम न समझें और अपना कार्य बेहतर ढंग से करें।
उन्होंने कहा कि आज गाँधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की स्वच्छता ही मूल मंत्र को अपनाते हुए हम अपने गाँव, अपने राज्य, अपने देश को आगे बढ़ाएं।
कार्यक्रम का संचालन उप जन संपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया
Oct 05 2023, 18:59