*नवरात्र से पहले ही फलाहार सामग्री पर छाई महंगाई*
रितेश गुप्ता
पलिया कलां,खीरी: 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र से पहले ही महंगाई की मार पड़ने लगी है।
व्रत में खाने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।
कई खाद्य सामग्री तो ऐसी हैं जिन पर 30 से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा महंगाई मखाना पर आई है। नवरात्र को अभी करीब दस दिन हैं। वहीं नवरात्र शुरू होने से पहले फलों पर भी महंगाई आ रही है।
नवरात्र में व्रत रखकर लोग आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना करते हैं।
नौ दिनों तक चलने वाले व्रत में लोग फलाहार करते हैं। नवरात्र शरू होने से पहले ही फलाहार सामग्री पर महंगाई का मीटर बढ़ने लगा है। कई खाद्य सामग्री ऐसी हैं जिन पर 50 रुपये किलो तक अभी से महंगाई हो गई है।
फुटकर दुकानदार बताते हैं कि उनको थोक में जो रेट मिलता है उसी के अनुसार फुटकर में बिक्री करते हैं। मखाना जहां पिछले 20 दिन पहले 600 रुपये किलो बिक रहा था वहीं मखाने की कीमत अब 700 से 750 रुपये किलो पहुंच गई है।
इसके अलावा सिंघाड़ा आटा 80 रुपये से 100 रुपये किलो, कुटू का आटा 100 रुपये से 120 रुपये किलो हो गया है। साबूदाना 80 से 100 रुपये किलो हो गया है।
कुछ किराना व्यापारियों की माने तो नवरात्रि में मूंगफली के दानों में भी उछाल आने की संभावना है। वहीं फलों के रेट भी बढ़ सकते हैं।
Oct 05 2023, 15:04