किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मैगलगंज खीरी/ लखीमपुर खीरी। मैगलगंज गल्ला मंडी गेट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट एवं संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तहसीलदार मितौली के मौके पर पहुंचने के बाद वार्ता कर ज्ञापन सौंपने के बाद किसान शांत हुए।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत एवं संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने मैगलगंज गल्ला मंडी समिति के अंदर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे तभी बाहर से आ रहे किसान नेताओं के अंदर.आने से रोकने के लिए मंडी समिति के कर्मचारियों के द्वारा मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। जिस पर किसान नेता मंडी से बाहर आकर मेन गेट पर ही प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना के बाद पहुंचे तहसीलदार मितौली ने समझा बुझाकर किसान नेताओं को शांत कराया।
किसान नेताओं ने उप जिलाधिकारी मितौली को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि प्रशासन के द्वारा धान की कटाई को लेकर कंबाइन मशीन में एसएमएस लगाने के आदेश दिए गए हैं जिसके कारण किसानों की कटाई रुकी हुई है एसएमएस लगाने से धान का पैरा खराब हो जाएगा, जिससे चारे की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। सभी किसान लगभग धान के पैरे से ही पशुओं का पेट पालते है। ऐसी स्थिति में कंबाइन मशीनों में एसएमएस लगाने से छुटकारा दिलाया जाए। जिससे भविष्य में किसानों के सामने चारे की समस्या न उत्पन्न हो,और क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में चारे हेतु पैरे को भेज सकें।जानकारी अनुसार एसएमएस लगाने के बाद धान की कटाई भी महंगी हो रही है जिसको लेकर भी किसान नेताओं ने अपनी बात कही।
इस बाबत उप जिलाधिकारी मितौली का कहना है कि किसी भी दशा में बिना एसएमएस के कंबाइन मशीन नहीं चलाई जाएगी। किसानों को यदि पैरा आदि में समस्या हो रही है तो किसान हाथ से कटाई करवा ले। जिलाधिकारी खीरी व शासन के निदेर्शों के अनुसार ही एसएमएस प्रणाली लागू की गई है। फिर भी किसानों का ज्ञापन ले लिया गया है। उच्च अधिकारियों तक भेज दिया जाएगा अग्रिम निदेर्शों तक बिना एसएमएस से किसी प्रकार की कटाई नहीं होगी।
Oct 05 2023, 12:44