आजमगढ़ : आरएसएस का 7 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लालगंज में संपन्न हुआ
आजमगढ़। लालगंज राष्ट्रीय स्वयं संघ के 07 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में लालगंज नगर के विभिन्न मोहल्लों से 20 शिक्षार्थी सम्मिलित होने के लिए नगर में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज परिसर से शिक्षार्थी प्रस्थान किये।
महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख उत्कर्ष तिवारी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा वर्ग संस्कार की पाठशाला है इसमें विद्यार्थियों की सहभगिता बहुत अहम होती है , समय का पालन व अनुशासन सीख कर विद्यार्थी अपने साथ राष्ट्रकार्य करने को प्रेरित होते है। जिला व्यवस्था प्रमुख उमाशंकर जी कहा कि राष्ट्रीय स्वयं संघ लालगंज द्वारा जो सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग चलाया जायेगा उसमे बच्चे शारीरिक , बौध्दिक , मानसिक व देश भक्ति गीत सीख व प्रस्तुत कर मिलजुल कर अच्छी दिन चर्या बिताते है ।
बडे ही उत्साह पूर्वक कार्यक्रम चलता है। शिक्षार्थी निश्चित ही देश के गौरव प्रदान करेगे , वही सह नगर कार्यवाह सुशील जी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर वर्ग में सम्मिलित होने के लिये विदा किये।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र पाण्डेय , सुग्रीव जी , शुभम गिरी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें ।
Oct 04 2023, 18:54