आजमगढ़ : घर से बिजनेस करने गए व्यक्ति एवं उसके साथी की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना के जद्दूपुर गांव निवासी संदीप कुमार मिश्र पुत्र स्व शिवदास मिश्र घर से दस दिन पूर्व बिजनेस के चक्कर मे लखनऊ गए थे। लखनऊ में संदीप कुमार मिश्र ठिकेदारी का काम करते थे।
अपने एक दोस्त का मकान बनवा रहे थे। उस मकान में टाइल्स की जरूरत थी। संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि कानपुर में टाइल्स सस्ती दामों में अच्छी मिलती है। टाइल्स लेने के लिए कानपुर के लिए पल्सर बाइक से अपने साथ रमाशंकर त्रिपाठी को लेकर जाने लगे।
जिनका लखनऊ में मकान बन रहा था। उन्नाव पुल के पास अचानक पीछे से अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से दोनो लोगो की मौके पर मौत हो गई। उन्नाव कोतवाली पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। लाश को कब्जे में ले लिया।
व आधार कार्ड के पता अनुसार परिजनो को सूचित किया। परिजन सूचना पाकर आनन फानन में उन्नाव के लिए निकल पड़े। संदीप कुमार मिश्र तीन भाइयों में मझले थे। इनके पास एक लड़का जयदीप 10 साल का है, एक बेटी रचना 14 साल की है। पत्नी अर्चना घर पर रहती है। पत्नी अर्चना का रो रो कर बुरा हाल है।


















Oct 04 2023, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.9k