*बिजुआ में डेंगू का कहर जारी,एक ही परिवार में तीन लोग शिकार*
रितेश गुप्ता
पलिया कलां,खीरी/ लखीमपुर खीरी: बिजुआ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिजुआ में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है, जहाँ एक ही परिवार के कई लोगो को डेंगू ने अपने आगोश में ले लिया है। लगातार इलाज के बाद भी कोई विशेष लाभ नही मिल रहा है,लगातार प्लेट्नेस में गिरावट के चलते लोग में भय बन गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ में सभी मरीजो को भर्ती कराया गया जहाँ उनकी जाँच की गई जिसमें सभी लोग की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पाई गई। तेज बुखार से पीड़ित बिजुआ सीएचसी में आज कुल दस लोगो को रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। जिससे लोगो मे दहशत का माहौल है। लोग एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए मजबूर हैं।
इस समय ज्यादातर मरीज बुखार से पीड़ित हैं। इस समय का आने वाला बुखार काफी तेजी से पाव पसरा रहा ,जिससे लोग में बुखार का प्रवाह काफी तेज बताया जा रहा है, जिसमे अधिकतर लोगों की प्लेटनेस अचानक बहुत कम हो जाती है, जिससे मरीज अत्यधिक कमजोर व चलने फिरने से असमर्थ हो जाता है। जब इसकी जांच करवाई जाती है तो ज्यादातर रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव की आ रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहे डेंगू से ग्रामीणों ने भय व्याप्त हो गया है और लोग एक दूसरे से मिलने से भी कतराने लगे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में साफ सफाई व दवा का छिड़काव होना जरूरी है, लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में ही छिड़काव हुआ है बाकी सब केवल कागजो में ही छिड़काव हो जाता है। बिजुआ ग्रामसभा में लापरवाही से कुछ दिन पूर्व तेज बुखार से ईशा प्रजापति नाम की छात्रा की मौत हो चुकी है,लेकिन जिम्मेदारों ने नालियों की साफ सफाई व एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराना उचित नही समझा बस खानापूर्ति के नाम मत स्प्रे करवा कर इतरश्री कर ली ।
Oct 04 2023, 17:03