*फीस को लेकर छात्रों को बाहर निकाला, हंगामा* *रितेश गुप्ता*
पलियाकलां, खीरी: एक इंटर कालेज में फीस जमा न होने पर अर्धवार्षिक परीक्षा से वंचित किए छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्र स्कूल से निकलकर विधायक रोमी साहनी के आवास पहुंच गए और उन्हें अपनी समस्या बताई।
विधायक ने छात्रों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए मौके से एसडीएम कार्तिकेय को मामले की जानकारी देकर उनसे बच्चों को परीक्षा दिलाने को कहा। बाद में एसडीएम ने स्कूल की प्रधानाचार्य को फोन पर बच्चों को परीक्षा दिलाने के निर्देश दिए तब जाकर बच्चे परीक्षा दे सके।
मंगलवार से दुधवा रोड स्थित इंटर कालेज में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरु हुई। आरोप है कि परीक्षा के पहले दिन सुबह ही विद्यालय प्रशासन ने उन बच्चों को परीक्षा देने से मना कर दिया जिनकी फीस नहीं जमा नहीं थी।
शिक्षकों ने बच्चों को क्लास से बाहर निकाल दिया और उन्हे ग्राउंड में खड़ा कर दिया। छात्रों ने परीक्षा दिलाने के लिए काफी मिन्नतें की लेकिन जब स्कूल प्रशासन नही पिघला तो लगभग दो दर्जन छात्र स्कूल परिसर से बाहर निकल आए और नारेबाजी करते हुए थोड़ी दूर पर स्थित विधायक रोमी साहनी के निवास पर जा पहुंचे। बच्चों ने विधायक को अपनी समस्या बताई और परीक्षा दिलाने की मांग की।
बच्चों की समस्या को देखते हुए विधायक ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को मामले से अवगत कराया और बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने का अनुरोध किया। इसके बाद एसडीएम ने स्कूल की प्रधानाचार्य को फोन किया और उनसे मामले की जानकारी ली।
प्रधानाचार्या ने उन्हें बताया कि फीस जमा न होने के कारण बच्चों को परीक्षा देने से रोका गया है लेकिन बाद में उन्हे परीक्षा में शामिल किया जाएगा। एसडीएम ने प्रधानाचार्या को निर्देश दिया कि किसी भी छात्र को परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा।
एसडीएम के निर्देश के बाद प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को परीक्षा में शामिल कर लिया। जानकारी देते हुए एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि फीस जमा न होने के कारण बच्चों को परीक्षा से वंचित करने का मामला संज्ञान में आया था।
इसके बाद प्रधानाचार्या को फोन पर बच्चों को परीक्षा में शामिल करने को कहा गया जिस बच्चों को परीक्षा में शामिल कर लिया गया।
Oct 04 2023, 17:02