*प्यार से बच्चे खुश,आदर से बड़े खुश,दया से पशु खुश*

ललितपुर।जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के सक्रिय सदस्य चन्दन सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत भरत कुशवाहा की पत्नी जो डेंगू से पीड़ित है जिनकी प्लेटलेट्स काफी कम ही जिसे डॉक्टर ने तुरंत बी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड के लिए कहा।

मरीज के परिजनों ने तत्काल में एक भी बी पॉजिटिव ब्लड वाला डोनर नहीं मिला। तो मैं काफी चिंतित हो रहे थे। इसी बीच जिला महिला चिकित्सालय में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के सचिव नंदराम कुशवाहा ने चन्दन सिंह से सम्पर्क किया और बताया की डेंगू से पीड़ित महिला को तुरंत बी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता है।

तो चन्दन सिंह ने अपने सब काम को छोड़कर आपातकालीन स्थिति में ब्लड बैंक पहुंचकर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष राठौर और जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर के स्टाफ की मौजूदगी में डेंगू से पीड़ित महिला को 24वीं बार रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की।

रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, नन्दराम कुशवाहा, भरत कुशवाहा, विश जीत यादव आदि मौजूद रहे।

*मोटर खराब होने से चार दिन से कस्बा की पेयजल आपूर्ति ठप्प, लोग परेशान*

ललितपुर।कस्बा की जलापूर्ति कस्बा से निकली शहजाद नदी से होती है, इसके लिए कस्बा में नदी किनारे इनटैक बैल बना हुआ है, इनटैक बैल में 50-50 हार्स पावर की दो मोटर रखी है । एक मोटर बहुत पहले से खराब पड़ी है और दूसरी मोटर शनिवार को खराब हो गयी थी जिससे चार दिन से कस्बा का पेयजल आपूर्ति ठप्प है, विभागीय लापरवाही के कारण एक मोटर महिनों से खराब पड़ी हुई है

और दूसरी मोटर को खराब हुए चार दिन निकल गये लेकिन मोटर नहीं सुधारी जा सकी है, विगत तीन माह में तीसरी बार मोटर खराब हुई है, सही से मरम्मत न होने से मोटर बार - बार खराब हो जाती है इससे सरकारी धन व्यर्थ में बर्बाद होता है और हर महिने तीन चार दिन पेयजल आपूर्ति ठप्प रहती है जिससे कस्बा वासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बताते चलें वर्ष 2000 में इन टैक बैल बना था उसी समय यह दोनों मोटरें आयी थी इनटैक बैल में पानी भरा रहने से इन मोटरों की बेस प्लेट खराब हो गई है, 22 वर्ष का लम्बा समय हो जाने से ये मोटरें अब राम भरोसे चलती हैं।

इस संबंध में पत्रकार सुदामा प्रसाद दुबे द्वारा जिलाधिकारी और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने एवं भविष्य में इस विकराल समस्या से निपटने हेतु नयी मोटर रखी जाने या इनकी वृहद स्तर मरम्मत कराये जाने और दोनों मोटरें ठीक कर रखी जाने की मांग की गई।

इंटेक बैल में रखी सभी मोटरें सुधरवाने हेतु अधीनस्थ को निर्देश दे दिए है ताकि इस प्रकार की समस्या फिर न आए

जिले में संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान

ललितपुर। जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकाली गई। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

सदर विधायक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ्य रहे। इसे ध्यान में रखकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।

मौसम बदल रहा है। इस मौसम में बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के केस निकलने लगते है। इसके लिए हमें सजग रहने की आवश्यकता है। अपने घर के आसपास और व्यक्तिगत साफ सफाई ख्याल रखे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इम्तियाज अहमद कि जनपद में आज यानि 3 अक्टूबर को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है।

यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शासन के निर्देशानुसार अभियान में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

इन गतिविधियों के माध्यम से जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही सम्बंधित विभिन्न विभागों से नियमित सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित अभियान को सफल बनाया जाएगा।

उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए कहा। नोडल अधिकारी डा.आर.एन.सोनी ने बताया कि इस अभियान में शूकर पालन स्थल पर वेक्टर नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही शूगर पालकों को शूगरबाड़े की साफ-सफाई कीटनाशक छिड़काव तथा जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित करने का भी कार्य किया जाएगा।

संचारी रोगो में प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय रोग आदि हैं। चूहों, छछुंदरों से होने वाली बीमारी लेप्टोस्पाइरोसिस एवम झाडिय़ों में पाए जाने वाले कीटो से स्क्रब टाईफस बीमारी होती है। इन सभी बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान जिले में पूर्व की भांति जांचे की जाएंगी, इसकी भी योजना बनाई गई है। 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा।

इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों, क्षय रोग, कुष्ठ रोगी एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी।

इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ फागिंग एवं लार्वारोधी दवा का छिड़काव कराया जाएगा। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण में जन सहभागिता जरूरी है।

हर हफ्ते कूलर का पानी बदलते रहे। टायरों व गमलों में पानी एकत्र न होने दें। मच्छरों से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने, नियमित मच्छरदानी उपयोग करने, दरवाजे एवं खिड़की में जाली लगवाने, खाने से पहले एवं शौच के बाद सही तरीके से हाथ धोने व स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी।

साथ ही कहा कि यदि जांच में बीमारी की पुष्टि हो जाए तो तुरंत इलाज कराना आरंभ करें। चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश भारती ने बताया कि नहरों तथा तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों को प्रत्येक पखबाड़े में हटाने तथा आबादी क्षेत्रों के निकट नहरों में जलक्षरण की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, जिससे मच्छरों के प्रजनन के स्थान कम से कम रहें।

यदि आसपास एवं व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान दिया जाए तो संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा.आर.एन.सोनी, डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना, जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि कोमल सिंह नरवरिया, सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह, यूनिसेफ डीएमसी ज्योति तिवारी, डबल्यूएचओ के एसएमओ डा.सुमित बघेल, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक हरिश्चंद्र नामदेव, मलेरिया निरीक्षक संदीप शर्मा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम मलिक आदि मौजूद रहे।

एप के जरिए होगी मॉनिटरिंग

सीएएस इंट्री एप के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें अधिकारी एवम पार्टनर एजेंसी मॉनिटरिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने किया आयोजन

ललितपुर। वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वामा सारथी स्थानीय अध्यक्षा ललिता दहिया पत्नी मो.मुश्ताक (एसपी ललितपुर) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करते हुए सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि का आयोजन कराया गया।

उक्त प्रतियोगिता में पुलिस कालोनी की महिलाओं एवं बच्चों, बच्चियों के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। स्थानीय अध्यक्षा द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों, बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शामिया अहमद पत्नी (सीओ लाइन इमरान अहमद), प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

जिला कारागार में बंदियों को आचार्य श्री ने बताए जीवन सुधारने के सूत्र

.

ललितपुर। जीवन की जरा सी मूल जब हमें अपराधी बनाती है तो इससे हम ही नहीं हमारे प्रिय जन कितने दुखी होते हैं यदि इसका पछतावा हो जाए और अपनी मूल को सुधार लें तो अपराधी से इंसान बनकर अपना जीवन संवर जाएगा।

उक्त विचार अहिंसा दिवस पर जिलाकारागार में बंदीजनों के मध्य रखते हुए उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज ने अपनी मूल सुधारने का केन्द्र जिला कारागार बताते हुए कहा हम अपना जीवन को सुधार सकते हैं उन्होंने कहा यदि हम अपने जीवन से चोरी जुआ हिंसा झूठी को यदि छोड़ दे तो कभी आपको जीवन में कभी यहां न आना पड़े।

उन्होंने कहा गलती कर नहीं सुधरे उसे हैवान कहते हैं और जो गलती पर करे गलती उसे शैतान और जो गलती सुधार ले उसे इंसान कहा जाता है अच्छे विचार जीवन में आए और ऐसा संकल्प कर लें कि हमें कभी ऐसी गलती न करना आचार्य श्री ने जीवन सुधार के लिए वदीजनों को प्रभु भक्ति का सूत्र देते हुए कहा प्रभु के चरणों में जुड़कर आराधना करके जीवन में परिवर्तन कर सकते हैं।

अहिंसा दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर समाज श्रेष्ठी शीलचंद अनौरा, अखिलेश गदयाना, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, मनोज जैन (ललितपुर लाइव टीवी) ने गणाचार्य श्री विरागसागर महाराज के चित्र सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर किया।

मंगलाचरण प्रबंधक जितेन्द्र जैन राजू ने करते हुए गुरुचरणों में वंदना की कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर ने बंदीजनों की ओर से श्रीफल अर्पित कर धर्मोपदेश के लिए आचार्यश्री से आग्रह किया। धर्मसभा का संचालन करते हुए निवर्तमान जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने कहा जैन संत साक्षात त्याग तपस्या की मूर्ति है उनको देखने मात्र से जीवन में परिवर्तन होता है उनका विश्वास है कि जिलाकारागार के बंदीजनों का निश्चय ही अपना जीवन सुधारने के लिए यह कारण बनेगा।

श्रमण मुनि श्री विवसागर महाराज ने वदीजनों को सम्बोधित करते हुए कहा यदि अपने किए गए अपराध के प्रति पछतावा हो जाए और मन में ऐसा विचार आए कि अपने जो किया है उससे अपने माता पिता हमारे प्रति क्या सोचते होगे निश्चय ही भविष्य को संवार सकते हैं और अच्छे इन्सान बन सकते है आचार्य श्री ने बंदीजनों को ध्यान के माध्यम से प्रभु का स्मरण करने के लिए सूत्र बताए जिसको सभी बंदीजनों ने मनोयोग से ग्रहण किया और भविष्य में अपराध न करने का संकल्प लिया। इस मौके पर समस्त श्रमण मुनि मौजूद रहे.

*रक्तदान में महिलाएं भी आगे आयीं और सभी को रक्तदान के प्रति किया जागरूक*

ललितपुर। जिले में प्रगति रक्तदान सेवा समिति की सराहनीय पहल लगातार जारी है उसी क्रम के चलते संस्था की प्रमुख.सदस्या नसीमा शेख ने दूसरी बार किया रक्तदान उन्होंने मड़ावरा निवासी अत्यंत जरूरतमंद निजी अस्पताल में भर्ती 1 वर्ष 6 माह की बच्ची नैन्सी कुशवाहा के लिए 250ml रक्त रक्तदान किया।

तो वही संस्था से जुड़कर महिला सदस्या ने पहली बार किया रक्तदान उन्होंने अत्यंत जरूरतमंद के लिए किया रक्तदान...तो वही संस्था द्वारा गौरव सोनी ने चार पहिया वाहन से मेहरोनी से ब्लड बैंक पहुंचकर एक अत्यंत बृध्द के लिए अपना ए पॉजिटिव किया रक्तदान..तो वही संस्था के प्रमुख सदस्य अनिल शर्मा ने 24 वी बार किया बी नेगेटिव रक्तदान उन्होंने निजी अस्पताल में भर्ती अत्यंत जरूरतमंद महिला राजकुमारी साहू के लिए रक्तदान किया।

तो वही संस्था के सदस्य श्रेयांश जैन ने पहली बार किया रक्तदान उन्होंने सविता यादव के लिए अपना बी पॉजिटिव रक्त किया रक्तदान।इस मौके पर प्रगति रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष प्रिंस राठौर एंव समिति के सदस्य सुदीप सेन.रोहित पटेल. व्योम साहू. रेशव जैन. मानवेंद्र राजपूत. मौजूद रहे।

*चोरी की मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

ललितपुर । रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक पी के दुबे एंव आरक्षक रमेश कुमार यादव ने प्लेटफॉर्म गस्त पर गस्त के दौरान करीबन 05.25 बजे GRPके SI दिलीप कुमार मय स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से गस्त करते हुए ललितपुर स्टेशन के बीना की ओर जाते समय नव निर्माणाधीन स्टेशन बिल्डिंग के पास मुखबिर की सूचना पर चोरी का एक मोबाइल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

आरोपी चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में फिर रहा था. पकड़े गए आरोपों का नाम शिव नारायण चौवे पुत्र स्व.जयराम उम्र 60 बर्ष निबासी ग्राम सैदपुर थाना महरौनी जिला ललितपुर बताया है.आरपीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह फोन पिछले सप्ताह श्रीधाम एक्स से ललितपुर स्टेशन पर से चुराया था जिसे वह बेचने के लिए आया था उक्त आरोपी को पकड़ कर थाना GRP लाकर उसे पूर्व मे पंजीकृत अपराध क्रम. 131/23 धारा 380 IPC मे सम्बध किया गया।

*सेंट्रल पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती*

ललितपुर। आजादपुर स्थित अंग्रेजी माध्यम से संचालित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर डीएस विवेक के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं "जय जवान-जय किसान" का नारा देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

मौके पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डीएस विवेक ने कहा कि शांति,अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सर्वप्रथम कोटि -कोटि नमन करता हूं जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाया। आगे उन्होंने कहा कि गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्गों पर की आवश्यकता है तभी हमारा देश तरक्की की राह पर चलेगा।

वही विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बलिदानों को हम सभी भारतवासी नहीं बुला सकते। इनके साथ की भरे जीवन से हम सभी भारतवासी को सीखने की जरूरत है। इस अवसर पर सभी बच्चों के बीच गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर आधारित क्विज कंपीटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर सभी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े युवा पीढ़ी : राजीव बबेले सप्पू*

ललितपुर। प्रेस क्लब रजि. के तत्वावधान में अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में स्थानीय अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके साथ ही दोनों महापुरुषों के चित्र पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने भावपूर्ण पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान देश की एकता एवं अखंडता अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र नारायण शर्मा, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने जो सत्य अहिंसा का रास्ता चुना, इससे अंग्रेजों के पसीने छूट गए और उन्हें भारत छोड़कर जाना पड़ा। आने वाली पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिससे देश का भविष्य उज्जवल तरीके से आगे बढ़ सके।

अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि आज देशवासियों के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विराट चिंतन में राष्ट्रीयता, सत्य, अहिंसा, करूणा, त्यागन नैतिकता, समानता, स्वच्छता, देश प्रेम समाहित है। बापूजी ने सत्य अहिंसा के सहारे देश को आजाद कराया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी अतुलनीय भारत के महान शिल्पकार थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर बेहतर काम किया था, उन्होंने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए ठोस कदम उठाए थे, जो अतुलनीय रहे।

इस मौके पर महामंत्री अंतिम जैन, उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, विनीत चतुवेर्दी, अजित जैन भारती, आचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, जयेश बादल, राकेश मोदी अनौरा, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, संजीव नामदेव, शिब्बू राठौर, पूजा कश्यप, मोहम्मद नसीम, माधव  राजा, राममूर्ति तिवारी, जावेद अली, अनूप ताम्रकार,पुनीत परिहार सहित अनेक प्रेस क्लब सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री अंतिम जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*रक्तदान महादान मनीष पटवारी लैब टेक्नीशियन ने पचासवीं बार रक्तदान*

भारत में हर साल 1 अक्टूबर को नेशनल वॉलंटरी ब्लड डे मनाया जाता है l ऐसे लोगों को उनके जीवन में खून की जरूरत और उसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सभी लोगो प्रेरित किया जाता हैl

इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 1975 को हुई थी l भारत में हर वर्ष लगभग लोगो, मरीजों35% रक्त की कमी का सामना करना पड़ता हैll भारत में प्रतिवर्ष 8 मिलियन यूनिट रक्त की जरूरत होती है लेकिन मुश्किल से 6 मिलियन यूनिट का ही प्रबंध हो पता हैll जागरूकता से इसकी भरपाई को ही भरा जा सकता है।

ब्लड डोनेशन के फायदे रक्तदान एक तरीका है बेसिक हेल्थ चेकअप करने के लिए रक्तदान से हृदय के भी लिए भी लाभ होता है रक्तदान करने से लीवर की समस्याओं को भी कम किया जा सकता है l रक्तदान से वजन भी कम हो जाता है।

आज मनीष पटवारी लैब तकनीशियन ने पचासवीं बार रक्तदान कर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।।

एवं उन्होंने सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहित भी किया अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि ललितपुर जिले में यह ब्लड डोनेशन का सामाजिक कार्य समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में ललितपुर शहर का नाम रोशन हो रहा है जिससे कई लोगों की जान, जाने से बचाया जा रहा है,और गर्भवती माताओं को भी सुरक्षित प्रसव कराने में आसानी हो रही है।

वहीं दूसरी ओर ललितपुर की कई सामाजिक संस्थाएं भी ब्लड डोनेशन का कार्य कर रही हैं , जिसमें जैन युवा संगठन के सदस्य लैब टेक्नीशियन मनीष पटवारी के द्वारा 48 बार रक्तदान देने पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सम्मानित किया गया था।

इसमें डॉक्टर सोनिया नित्यानंद डायरेक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, एवं स्टेट ब्लड बैंक की हेड डॉक्टर गीता अग्रवाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र , सील्ड देकर सम्मानित किया गया था ।