*अमृत कलश यात्रा का ब्लाक मुख्यालय पर जोरदार स्वागत*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर विकास खंड के विभिन्न गांवों से बुधवार को अमृत कलश यात्रा निकाली गयी। अमृत कलश यात्रा के आगे बढ़ने के साथ ही काफिला भी बढ़ता गया।
ब्लाक मुख्यालय पर पहुँचने पर खण्ड विकास अधिकारी अपने अधिनस्तो के साथ जोरदार स्वागत किया।
कलश यात्रा में ग्रामीण, ग्राम प्रधान और सचिव शामिल हए। कलश यात्रा दीदारगंज चौक, पल्थी चौक, हैदराबाद चौक, भोरमाऊ नहर पुलिया पर एकत्रित होकर मोटर साइकिल के काफिलों के साथ डीजे पर देश भक्ति गीतों थिरकते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे।
दीदारगंज और पल्थी की टीम कलश यात्रा भेड़िया, अंबारी होते हुए ब्लाक मुख्यालय पहुँची। वही हैदराबाद चौराहे पर विभिन्न ग्राम पंचायतों से अमृत कलश लेकर पहुंचे ग्रामीण बाइक के लम्बे काफिले भारत माता की जयकारा लगाते हुए सिकरौर बाजार होते हुए भोरमऊ पहुंचे।
जहां से दोनों टीम कलश यात्रा में शामिल होकर नगर की गलियों से ब्लाक मुख्यालय पहुँची। जहां से समस्त टीम एकत्र होकर तिरंगे झंडे कलश के साथ ब्लाक प्रांगण में प्रवेश कर पूरे प्रांगण का भ्रमण किया।
खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारियों ने मिट्टी को माथे लगा नमन किया। अमृत कलश यात्रा धारकों का भव्य स्वागत किया। ब्लाक मुख्यालय पर समस्त गांव का कलश रखवाया।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहद आज ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव जहा भोरमऊ कतरानुरपुर बाखरा सलाहुद्दीनपुर गन्दी जाफर पुर जाई गांव का नेतृत्व किया वही अभिमन्यु यादव ग्राम विकास अधिकारी ने सदरुद्दीनपुर आदममऊ मुहुचुरा कतरा कोटिया ईशापुर आदि गांव में अमृत कलश यात्रा के साथ भोरमऊ नहर पुलिया से साथ हो लिए।
वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी रविकेश यादव दुबावा, कुशल गांव,रसावा , बेला, अरनौला, डिहपुर आदि गांवों से दीदारगंज चौराहे पहुंचे। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार खरसहन कला,खरसाहन खुर्द, संग्रामपुर, खेटापट्टी गावो में भ्रमण कर दीदारगंज पहुंचे जहां से दोनो टीम गाजे बाजे तिरंगे झंडे को लेकर फूलपुर ब्लाक पहुंचे।
इस अवसर पर राजकुमार लेखाकर राजेंद्र प्रसाद यादव, गौरव यादव एडिओ समाज कल्याण, ग्राम प्रधान दिलीप यादव, राम सिंगार यादव, विजय चंद सहित दर्जनों ग्राम प्रधान और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
Oct 04 2023, 16:18