*सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में मानयी गयी गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती , उषा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्मार्ट क्लासेज का हुआ उद्घाटन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया ।
जयंती के अवसर उषा इंटरनेशनल पब्लिक रामुगंज माहुल में स्मार्ट क्लासेज का उदघाटन किया गया ,वही गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अम्बारी ,अनवार पब्लिक स्कूल गोधना ,रफी मेमोरियल स्कूल माहुल , अशरफिया कान्वेंट स्कूल माहुल ,न्यू कैम्ब्रिज सीनियर फूलपुर में साफ सफाई अभियान के अलावा सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किया गया ।
सर्व प्रथम संस्थानों में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें याद किया गया । उषा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माहुल में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस ,स्पीच , अहिंसा पर नाटक प्रस्तुत किया गया । इसके बाद स्मार्ट क्लास का मुख्य अतिथि एवं स्कूल के प्रबन्धक बृजेश चौरसिया , प्रिंसिपल जे फर्नान्डो और उषा चौरसिया ने फीता काटकर उदघाटन किया ।
पोयम सोनी ,अमित सोनी , इंदल चौधरी ,सूरज चौरसिय ,एहसाम ,सबिता यादव ,नीलम यादव ,प्रियंका गौड़ आदि रहे । कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशी यादव ने किया । गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अंबारी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर एक सर्वधर्म समभाव सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमे विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ किया गया, रानी राय ने बाईबिल, प्रवीण कुमार ने गीता, अरुण प्रताप यादव ने कुरान तथा सुशील त्रिपाठी ने गुरुवाणी का पाठ किया । साथ ही इस सभा मे गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का भी गान किया गया ।साथ ही इस अवसर पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम स्थान पर एकता गौतम , द्वितीय स्थान साक्षी यादव तथा तृतीय स्थान कविता पाठक ने प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुशील त्रिपाठी ने कहां कि लाल बहादुर शास्त्री को महान निष्ठा और सक्षम व्यक्ति के रूप में जाना जाता है , वह महान आंतरिक शक्ति के साथ विनम्र और सहनशील थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी की पहचान एक ऐसे महापुरुष के रूप में होती है, जिसने दुनिया को अहिंसा का परिचय दिया, जो मानते थे कि शब्दों में बुराइयों को अच्छाई में बदलने की शक्ति होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अनिल यादव, डॉ पूजा मौर्य, अशोक गुप्ता ,डॉ प्रगति दूबे उपस्थित रहे । छात्राओं में रिशु, ब्यूटी, शिवानी सलोनी आदि उपस्थित रही ।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल ने किया।
Oct 03 2023, 18:57