*महिला उत्पीड़न को रोकना ही पहली प्राथमिकता : श्रद्धा सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन*
शिवा गुप्ता
निघासन-खीरी।शासन की मंशानुसार महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किये गये फेरबदल के बाद निघासन पहुंची नवागत थाना प्रभारी श्रृद्धा सिंह ने रविवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पीड़ित की समस्या सुनने के साथ ही उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा।
बताते चलें कि चार रोज पहले पुलिस विभाग में हुये फेरबदल के बाद 28सितम्बर को नगर पहुंची उपनिरीक्षक श्रृद्धा सिंह ने कोतवाली का चार्ज संभाल लिया। वह इससे पहले जनपद के धौरहरा, गोला व लखीमपुर में रह चुकी हैं। रविवार को उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुये शासन के अनुरुप कार्य करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को पटरी पर रखना, महिला उत्पीड़न को रोकना व अपराधी किस्म के लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चोरी, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये गस्त को और भी चुस्त दुरुस्त किया जायेगा।
स्कूलों, चौराहों समेत क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर खास नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल का नेटवर्क आए दिन फेल रहने और कई जगहों पर इसका नेटवर्क न होने की वजह से लोगों को पुलिस के सरकारी नम्बर से सम्पर्क साधने में दिक्कत न हो, इस समस्या के निदान के लिये सीयूजी मोबाइल नम्बर 9454403790 के अलावा उनका व्यक्तिगत नम्बर जारी कर दिया जाएगा। जिस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Oct 03 2023, 17:35