Lakhimpurkhiri

Oct 03 2023, 17:35

*कफारा स्थित पुल के नीचे मिला बुजुर्ग महिला का अधखाया हुआ शव*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के कफारा गांव से चार दिन पूर्व लापता हुई एक बुजुर्ग महिला का अधखाया हुआ शव मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे कफारा स्थित पुल के नीचे बरामद हुआ।शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की सहमति से शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार कफारा निवासी 85 वर्षीय विरजाना पत्नी बृजलाल जाति कोरी चार दिन पूर्व घर से लापता हो गयी थीं। परिजनों के अनुसार काफी खोजबीन करने पर भी कहीं पता नही चल सका। शनिवार की सुबह करीब सात बजे एक महिला का अधखाया हुआ शव कफारा स्थित पुल के नीचे राहगीरों द्वारा देखा गया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान बुजुर्ग लापता विरजाना के रूप में की। शव की सूचना पर कफारा पुलिस मौके पर पहुंच गई । लेकिन परिजनों द्वारा शव का पी एम कराने से इनकार कर दिया गया। और पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Lakhimpurkhiri

Oct 03 2023, 17:33

*महिला उत्पीड़न को रोकना ही पहली प्राथमिकता : श्रद्धा सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन*

शिवा गुप्ता

निघासन-खीरी।शासन की मंशानुसार महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किये गये फेरबदल के बाद निघासन पहुंची नवागत थाना प्रभारी श्रृद्धा सिंह ने रविवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहा कि‌ शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पीड़ित की समस्या सुनने के साथ ही उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा।

बताते चलें कि चार रोज पहले पुलिस विभाग में हुये फेरबदल के बाद 28सितम्बर को नगर पहुंची उपनिरीक्षक श्रृद्धा सिंह ने कोतवाली का चार्ज संभाल लिया। वह इससे पहले जनपद के धौरहरा, गोला व लखीमपुर में रह चुकी हैं। रविवार को उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुये शासन के अनुरुप कार्य करने की बात कही।

उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को पटरी पर रखना, महिला उत्पीड़न को रोकना व अपराधी किस्म के लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चोरी, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये गस्त को और भी चुस्त दुरुस्त किया जायेगा।

स्कूलों, चौराहों समेत क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर खास नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल का नेटवर्क आए दिन फेल रहने और कई जगहों पर इसका नेटवर्क न होने की वजह से लोगों को पुलिस के सरकारी नम्बर से सम्पर्क साधने में दिक्कत न हो, इस समस्या के निदान के लिये सीयूजी मोबाइल नम्बर 9454403790 के अलावा उनका व्यक्तिगत नम्बर जारी कर दिया जाएगा। जिस पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Lakhimpurkhiri

Oct 03 2023, 17:32

*पुलिस ने चोरी के छह मोबाइल बरामद कर आरोपी को पढुआ पुलिस ने गिरफ्तार भेजा जेल*

शिवा गुप्ता

निघासन खीरी।मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पढुआ पुलिस ने गिफ्तार करके जेल भेजा है।पुलिस ने गिफ्तार आरोपी के पास से छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए है।गौरतलब है कि अपराध की रोकथाम व संदिग्ध वाहनों के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मोबाइल चुराने वाले शातिर अपराधी को धर दबोचा।

उसके पास चोरी के छह मोबाइल फोन भी बरामद किए है।इस बाबत थानाअध्यक्ष पढुआ हनुमंत तिवारी ने बताया कि अभियुक्त नबीशान पुत्र क़ादिर खान नई दिल्ली के पचौधा थाना ढवेरुआ जिला सिद्धार्थनगर यूपी का रहने वाला हलिया पता कंलन्दर कॉलोनी दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी नई दिल्ली है।

इसे सोमवार को गठित टीम ने गजियापुर बस स्टैंड से गिफ्तार किया गया है।अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 19:30

*प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित*

गोला गोकर्णनाथ-खीरी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान किया गया, तत्पश्चात माननीय सभासदगणों, अधिशासी अधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए रघुपति राघव राजाराम पतीत पावन सीताराम के गायन के साथ नमन किया गया। इस अवसर पर 17 सितम्बर 2023 को नगर पालिका द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुष्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुष्कार प्रदान किया गया। एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरुष्कार प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला, अधिशासी अधिकारी जी0लाल, शोभित, इजरान, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र कुमार, आनन्द सोनी, हर्ष अवस्थी, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, शाहिद, आनन्द किशोर, सुफियान खान, हरिओम वर्मा सभासद पति, अनिल कुमार गुप्ता, रियाजुद्दीन, सुशील कुमार, नानक चन्द्र वर्मा सभासद पति, रज्जन सभासद पति, राजेश वर्मा, राजेश अवस्थी, आशीष, दानिश सभासद भाई, मोहित कनौजिया, सुरेश जायसवाल सभासद पति, राजीव सैनी सभासद पति, कफील, शत्रोहन मिश्रा नगर अध्यक्ष, विनोद वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा रवीन्द्र कटियार कुम्भी मण्डल अध्यक्ष भाजपा, सत्य प्रकाश अग्रवाल समाजसेवी, हरद्वारी लाल वर्मा, अनुराग गुप्ता, काके सहगल, सुनील मिश्रा, विमलेश वर्मा, विजय मिश्रा, धीरज बाजपेई, लवकुश अवस्थी, रजत गुप्ता, लिपिक अमित श्रीवास्तव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, मोहित गिरि, अवधेश कुमार सहित नगर पालिका परिषद, गोला गोकर्णनाथ का समस्त स्टाप मौजूद रहा।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 18:14

*मंगेतर ने युवती पर किया था चाकू से हमला,फांसी के फंदे में झूलता मिला मंगेतर*

शिवा गुप्ता

लखीमपुर जनपद के मझगई थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां युवती के मंगेतर ने जीजा के घर जाने से नाराज होकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया था।

हादसे के बाद से मंगेतर और उसका साथी फरार था। जिसमें पुलिस ने मंगेतर के साथी को गिरफ्तार कर लिया था। वही पुलिस मंगेतर की गिरफ्तारी करने के लिए प्रयास कर रही थी।

इसी बीच युवती पर चाकू से हमला करने के आरोपी का शव युवती के दुपट्टे के सहारे मझगई थाने के लोनियनपुरवा में अखिलेश के खेत में लगे पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने बताया यह शव कई दिन पुराना है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 16:41

*पैर फिसलने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की घाघरा नदी में डूब कर हुई मौत*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र के अचरौरा गांव के निकट घाघरा नदी में सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे शौच के लिए गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की पैर फिसलने से नदी के पानी में डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर ईसानगर पुलिस व हल्का लेखपाल तत्काल मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार अचरौरा निवासी 60 वर्षीय नागेश्वर पुत्र अवतार कश्यप सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे शौच के लिए गांव के पूरब स्थित घाघरा नदी के किनारे गए हुए थे। जहां घाघरा नदी के पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शौच के लिए गए बुजुर्ग का पैर फिसलने से पानी में डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं घटना की भनक लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और गोताखोरों ने शव को नदी के पानी से बाहर निकाल लिया।

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा हल्का लेखपाल यशपाल सिंह सहित ईसानगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल व ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। और जांच पड़ताल करते हुए बुजुर्ग के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 16:02

*ग्राम पंचायत अटकोहना में किया गया आयुष्मान सभा का आयोजन, वितरित किए गए आयुष्मान कार्ड*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत अटकोहना में आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया। आयुष्मान सभा में उपस्थित एएनएम दीपिका मौर्य व मुस्कान सिंह द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड व विभिन्न संचारी एवं गैर संचारी रोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

साथ ही साथ रोगों से बचाव के लिए उपाय भी बताए गए। एएनएम दीपिका मौर्य ने बताया आयुष्मान सभा के दौरान कुल 24 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी उत्तम बंसवार, के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 16:00

*गांधी जयंती पर एसडीएम के नेतृत्व में निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुरखीरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील मुख्यालय से नगर पंचायत धौरहरा के विभिन्न मार्गों से स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई।

एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रैली ने कस्बे के मुख्य मार्गो पर भ्रमण किया और रैली के माध्यम से कस्बा वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। उक्त रैली में राजकीय इंटर कॉलेज धौरहरा के छात्रों के साथ तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्रा, समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पटल सहायक उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:56

*लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले में मृतक किसान को भाजपा विधायक ने की 25 हजार रुपये की मदद*

रितेश गुप्ता

लखीमपुर खीरी/पलिया कलां खीरी। बाघ के हमले से मृतक राममिलन पुत्र हरी लाल के घर पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी, ने दी 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद, कुकरा गांव के ग्रांट न 03 में कुछ दिन पहले राममिलन पुत्र हरी लाल पर बाघ ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था।

भाजपा विधायक रोमी साहनी ने मृतक राममिलन के घर पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतक की पत्नी सुक्खी देवी को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी और सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया,और आगे भी हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:50

*युवा कांग्रेस के प्रादेशिक नेता को जान से मारने की मिली धमकी*

लखीमपुर खीरी। युवा कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव रियाज अहमद मोनू ने थाना कोतवाली लखीमपुर में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि मोबाइल से काल करके किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।

धारा 504, 506 में अज्ञात के नाम एफआईआर है। धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर तहरीर में लिखा गया है। यह मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है।प्रेस वार्ता में मोनू ने कहा कि धमकी देने वाला वरिष्ठ भाजपा नेता अथवा उसके परिवार का सदस्य है। ट्रू कॉलर में उसका नाम आ रहा है। मोनू ने कहा कि उसकी हत्या होती है तो शासन व प्रशासन जिम्मेदार होगा। कोतवाल लखीमपुर सीके सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।