*पुलिस ने चोरी के छह मोबाइल बरामद कर आरोपी को पढुआ पुलिस ने गिरफ्तार भेजा जेल*
शिवा गुप्ता
निघासन खीरी।मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पढुआ पुलिस ने गिफ्तार करके जेल भेजा है।पुलिस ने गिफ्तार आरोपी के पास से छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए है।गौरतलब है कि अपराध की रोकथाम व संदिग्ध वाहनों के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मोबाइल चुराने वाले शातिर अपराधी को धर दबोचा।
उसके पास चोरी के छह मोबाइल फोन भी बरामद किए है।इस बाबत थानाअध्यक्ष पढुआ हनुमंत तिवारी ने बताया कि अभियुक्त नबीशान पुत्र क़ादिर खान नई दिल्ली के पचौधा थाना ढवेरुआ जिला सिद्धार्थनगर यूपी का रहने वाला हलिया पता कंलन्दर कॉलोनी दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी नई दिल्ली है।
इसे सोमवार को गठित टीम ने गजियापुर बस स्टैंड से गिफ्तार किया गया है।अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है।
Oct 03 2023, 17:33