*सेंट्रल पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती*
![]()
ललितपुर। आजादपुर स्थित अंग्रेजी माध्यम से संचालित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर डीएस विवेक के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं "जय जवान-जय किसान" का नारा देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मौके पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डीएस विवेक ने कहा कि शांति,अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सर्वप्रथम कोटि -कोटि नमन करता हूं जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाया। आगे उन्होंने कहा कि गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्गों पर की आवश्यकता है तभी हमारा देश तरक्की की राह पर चलेगा।
वही विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बलिदानों को हम सभी भारतवासी नहीं बुला सकते। इनके साथ की भरे जीवन से हम सभी भारतवासी को सीखने की जरूरत है। इस अवसर पर सभी बच्चों के बीच गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर आधारित क्विज कंपीटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर सभी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Oct 03 2023, 16:38