दिल्ली से गिरफ्तार शाहनवाज समेत तीनों आतंकियों की कुंडली, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा- पैन इंडिया मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़
#isisterroristshahnawaz
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज आतंकियों के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने शहनवाज नाम के तीन लाख के इनामी समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।इन तीनों का आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं।ये तीनों का देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए ब्लास्ट के मामले में शामिल रहे हैं।दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन तीनों की गिफ्तारी से आईएसआईएस के पैन इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है।
तीन आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, स्पेशल सेल लंबे समय से इंडियन मुजाहिदीन और ईएसआईएस सरगना पर नजर रख रही है। इसके परिणाम स्वरूप ऐसे कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। वहीं एजेंसी को यह भी पता चला कि गिरोह ने कोल्हापुर, सांगली और सतारा में स्थानों का दौरा किया था।
इन तीनों आरोपियों में से एक था मोहम्मद शहनवाज, जिसे सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। शहनवाज के दोनों साथियों के नाम मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी है। मोहम्मद रिजवान अशरफ पेशे से मौलाना है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद रिजवान अशरफ को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह इन तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनकी 7 दिन की पुलिस रिमांड ले ली गई है। पुलिस के मुताबिक, जब इन लोगों के ठिकाने पर रेड हुई तो शहनवाज के ठिकाने से काफी तादाद में बम बनाने का सामान बरामद हुआ, जिसमें अलग–अलग तरह के कैमिकल , आयरन पाइप, टाइमिंग डिवाइस और पिस्टल शामिल है।
तीनों आतंकी अच्छे पढ़े लिखे
शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है। वह पुणे के आईएसआईएस से जुड़े एक केस में शामिल हैं। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि शाहनवाज झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है। उसने माइनिंग इंजीनियरिंग की है। उसे ब्लास्ट करने की जानकारी है। उसकी पत्नी जन्म से हिंदू है लेकिन शादी से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। वह अभी फरार है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोहम्मद अरशद वारसी को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अरशद वारसी भी झारखंड का ही रहने वाला है। उसने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की है। अरशद फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। अरशद लगातार आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में था। वह उनके साथ रेगुलर रिपोर्ट शेयर कर रहा था।
मोहम्मद रिजवान अशरफ ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। रिजवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया। रिजवान ने मौलवी के रूप में भी ट्रेनिंग ली है।
बम बनाने में हैं माहिर
पुलिस के मुताबिक इनके पास से बम बनाने के लिटरेचर भी बरामद हुए हैं जो पाकिस्तान में बैठे इनके आकाओं ने इन्हें भेजे हुए थे।इन लोगों को कैसे बम बनाते हैं उसके तरीकों के बारे में बखूबी पता था। इनके पास से लिटरेचर भी बरामद किया गया है, जिसमें बम बनाने से लेकर कैसे उसे एसेम्बल करना है, कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मौत हो उस बारे में पूरी जानकारी है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने जंगलों के अंदर कई तरह के बम एक्सपेरिमेंट भी किए थेय़। हर एक्सपेरिमेंट के बाद ये लोग आगे अपने आकाओं को जानकारी देते थे और फिर इनको बताया जाता था कि बम की पोटेंसी बढ़ने के लिए इनको आगे क्या करना होगा। ये लोग इंटरनेट के माध्यम से अलग-अलग तरीके से पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे।






À


Oct 03 2023, 10:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.2k