*अहरौला में निशुल्क आयुष्मान कैंप का हुआ आयोजन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । आज दिन सोमवार को 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सुविधा कैंप लगाने का आयोजन किया गया था जिसमें गांव के हर व्यक्ति को गांव में ही समुचित जांच के बाद मुक्ति दवा और मुफ्त इलाज की योजना बनाई गई थी जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर पर निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।

जिसका अधीक्षक डॉक्टर मोहनलाल और ग्राम प्रधान कल्पना चौरसिया और उनके पति नीरज चौरसिया ने अपने सहयोगियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया नीरज चौरसिया ने कहा कि गांव के निचले पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति तक सही रूप से स्वस्थ सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका ग्राम पंचायत के माध्यम से हर एक व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए हम लोग संकल्पित हैं ।

आयुष्मान योजना एक ऐसी योजना है जिससे हर एक व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है और इसी के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान योजना से जोड़कर उनको लाभान्वित किया जा रहा है अधिक्षक डॉ मोहनलाल ने कहा सासन द्वारा जो भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं उन सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है इस मौके पर एनम सुशीला यादव, विमला चौरसिया, अंबिका प्रसाद गुप्ता ,राम जनम गुप्ता, विवेक सोनकर ,अलगु गुप्ता, दीपक सिंह आदि लोग रहे।

*आजमगढ़:- अंबारी में बेटे की लाइब्रेरी का माँ ने किया उदघाटन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में सोमवार को सक्सेज डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन निधा देवी द्वारा किया गया। ग्रामीण स्तर पर लाइब्रेरी खुलने से छात्र छात्राओं को सहूलियत मिलेगी।

प्रबंधक अशोक यादव ने कहा कि यह अंबारी जैसी छोटी मार्किट में पहली लाइब्रेरी है।अभी तक तैयारी करने वाले बच्चों को दूर दराज के शहरों में इसके लिए जाना पड़ता था। संयोजक उमेश यादव ने बताया कि लाइब्रेरी वातानुकूलित और वाई फाई युक्त है।

एक तरफ जहां लोग उदघाटन में राजनैतिक लोगों सहित बड़े बड़े समाज सेवियों को उदघाटन के लिए बुलाते हैं वहीं आज अंबारी में बेटे की लाइब्रेरी का उदघाटन माँ द्वारा किया गया।जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा है।

ऐसा नहीं कि उदघाटन पर कोई राजनेता नहीं आया था।पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य मकसुदिया प्रमोद यादव पहुँचे थे। लेकिन प्रबंधक, संयोजक और निदेशक ने माँ से उदघाटन करना उचित समझा।

यह निर्णय पहले ही किया जा चुका था। श्याम बहादुर सिंह, प्रमोद यादव, अशोक यादव, उमेश यादव, अनिल यादव, रामचन्द्र बिंद, जनमेजय यादव, रविन्द्र यादव, उधव यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

*दीदारगंज थाना परिसर में मनायी गयी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती*

डॉ एस के यादव/मार्टीनगंज ( आजमगढ़ )।दीदारगंज थाना परिसर में सत्य, अहिंसा एवं शांति के पथप्रदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती व सुचिता, सादगी व कर्तव्य निष्ठा के आदर्श प्रतिमान, 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी की 119वीं जयंती पर थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी सहित सभी पुलिसकर्मियों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तदुपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया। उनके विचारों व सिद्धांतों के बारे में बताते हुए उनके बताये पदचिन्ह पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष समेत थाने के समस्त उपनिरीक्षक गण एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे । इसी क्रम में महात्मा गांधी के स्वच्छता कार्यक्रम को बल देते हुए थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों से थाने के सफाई पर ध्यान देने की बात कही।

*गाँधी मूर्ति के सामने वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने नाटक के माध्यम से गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जीवनी को किया प्रदर्शित*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विद्यालय परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तत्पश्चात बच्चों को स्मार्ट क्लास के द्वारा इन महान महापुरुषों के ऊपर एक बायोग्राफी दिखाई गयी। इसके बाद जोश में सभी बच्चों ने गांधी जी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे और जय जवान जय किसान के नारों से विद्यालय परिसर को गुंजायमान कर दिया।

सर्वप्रथम अनुज सिंह, रतन सिंह व उनकी टीम ने मार्च पास्ट करते हुवे मुख्य अतिथि धनंजय मिश्रा अपर जिला जज व शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल को र्गाँधी जी के मूर्ति तक ले गये। तत्पष्चात गाँधी के रूप में आदर्श कुमार, रुद्रांश और अर्णव पाल तथा शास्त्री जी के रूप में लक्ष्य यादव, आयुष और आदर्श के साथ धनञ्जय मिश्रा अपर जिला जज ने गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया उसके बाद अनुपमा ने पीर परायी गीत के माध्यम से तथा यशा जावेद व शैलजा मौर्या ने क्रमशः गाँधी जी व शास्त्री जी के विचारों को अपने भाषण के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा।

गाँधी जी की प्रतिमा के सामने गाँधी एक यात्रा नामक नाटक के माध्यम वैष्णवी सिंह, सृष्टि, महद, आयुष, ऋषिका, गौरव, शैलजा आदि ने उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुवे कहाकि गाँधी जी एक ब्यक्तित्व के साथ ही एक विचार भी थे जिनका हम सबको अनुसरण करना है। बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यही बच्चे आने वाले कल के भविष्य है और जिस प्रकार से वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल इन बच्चों को शिक्षित कर रहा है आने वाले समय में ये बच्चे एक मिसाल कायम करेंगे।

कार्यक्रम के अन्त में प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थिति सभी जन समुदाय को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील त्रिपाठी, नीलम चौहान, फ़हीम, किशन मिश्रा, एजाज अहमद, सुनील तिवारी, प्रभाकार सिंह, सतीश त्रिपाठी, रम्मन यादव, सूर्यभान यादव आदि रहे।

*गांधी जयन्ती के अवसर पर अपर आयुक्त ने फहराया मण्डलायुक्त कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयन्ती के अवसर पर सोमवार को अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी ने मण्डलायुक्त कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर आयुक्त सभागार में आयोजित गांधी जयन्ती समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपर आयुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. लालबहादुर शास्त्री द्वारा देश के प्रति किये गये त्याग बलिदान के साथ ही इन दोनों महान विभूतियों की जिन्दगी के कई प्रेरक पहलुओं पर प्रकाश डाला।

अपर आयुक्त अवस्थी ने कहा कि गांधी जी स्वयं में एक संस्था हैं, जिन पर आज भी पूरी दुनिया में शोध हो रहा है तथा उनके आदर्शों, उसूलों, जीवन मूल्यों और संघर्षों को आत्मसात करने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में हमारे देश को मुख्य रूप से महात्मा गांधी एवं महात्मा बुद्ध के देश के रूप में पहचाना जाता है, इसके बावजूद भी जो व्यक्ति गांधी जी को नहीं समझ पा रहे हैं तो स्पष्ट है कि उनके अन्दर गांधी जी को समझ पाने की समझ नहीं है। देश की स्वतन्त्रता के लिए गांधी जी द्वारा अहिंसा का मार्ग अपनाये जाने के कारणों की चर्चा करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि गांधी जी के इसी सिद्धान्त ने अंग्रेज शासकों के तथाकथित सुशासन का असली चेहरा सामने लाते हुए पूरे विश्व को उनके शोषण एवं उनकी दमनात्मक नीतियों से परिचित करा दिया।

श्री अवस्थी ने इसी क्रम में पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. लालबहादुर शास्त्री द्वारा पड़ोसी देश से युद्ध के दौरान अपनाई गयी रणनीति के साथ ही उनकी सादगी, संकल्पों के प्रति दृढ़ता आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यद्यपि कि लालबहादुर शास्त्री जी बहुम कम समय तक प्रधानमन्त्री थे, परन्तु इसी अल्पावधि में अपनी दूरदर्शिता के कारण उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी लीडरशिप का लोहा मनवा लिया था।समारोह का संचालन अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। इससे पूर्व अपर आयुक्त श्री अवस्थी ने सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के बड़े चित्र का अनावरण किया गया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम को प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद कुमार त्रिपाठी व रामप्रकाश त्रिपाठी, सेन्ट्रल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया तथा दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया, जबकि स्थानीय जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा ‘रघुपति राघन राजाराम, पतित पावन सीता राम’ की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही अन्य कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

*सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में मानयी गयी गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती , उषा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्मार्ट क्लासेज का हुआ उद्घाटन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया ।

जयंती के अवसर उषा इंटरनेशनल पब्लिक रामुगंज माहुल में स्मार्ट क्लासेज का उदघाटन किया गया ,वही गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अम्बारी ,अनवार पब्लिक स्कूल गोधना ,रफी मेमोरियल स्कूल माहुल , अशरफिया कान्वेंट स्कूल माहुल ,न्यू कैम्ब्रिज सीनियर फूलपुर में साफ सफाई अभियान के अलावा सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किया गया ।

सर्व प्रथम संस्थानों में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें याद किया गया । उषा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माहुल में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस ,स्पीच , अहिंसा पर नाटक प्रस्तुत किया गया । इसके बाद स्मार्ट क्लास का मुख्य अतिथि एवं स्कूल के प्रबन्धक बृजेश चौरसिया , प्रिंसिपल जे फर्नान्डो और उषा चौरसिया ने फीता काटकर उदघाटन किया ।

पोयम सोनी ,अमित सोनी , इंदल चौधरी ,सूरज चौरसिय ,एहसाम ,सबिता यादव ,नीलम यादव ,प्रियंका गौड़ आदि रहे । कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशी यादव ने किया । गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अंबारी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर एक सर्वधर्म समभाव सभा का आयोजन किया गया ।

जिसमे विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ किया गया, रानी राय ने बाईबिल, प्रवीण कुमार ने गीता, अरुण प्रताप यादव ने कुरान तथा सुशील त्रिपाठी ने गुरुवाणी का पाठ किया । साथ ही इस सभा मे गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का भी गान किया गया ।साथ ही इस अवसर पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम स्थान पर एकता गौतम , द्वितीय स्थान साक्षी यादव तथा तृतीय स्थान कविता पाठक ने प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुशील त्रिपाठी ने कहां कि लाल बहादुर शास्त्री को महान निष्ठा और सक्षम व्यक्ति के रूप में जाना जाता है , वह महान आंतरिक शक्ति के साथ विनम्र और सहनशील थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी की पहचान एक ऐसे महापुरुष के रूप में होती है, जिसने दुनिया को अहिंसा का परिचय दिया, जो मानते थे कि शब्दों में बुराइयों को अच्छाई में बदलने की शक्ति होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अनिल यादव, डॉ पूजा मौर्य, अशोक गुप्ता ,डॉ प्रगति दूबे उपस्थित रहे । छात्राओं में रिशु, ब्यूटी, शिवानी सलोनी आदि उपस्थित रही ।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल ने किया।

आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण इलाकों में हुई साफ सफाई ,छात्राओं ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश


फूलपुर (आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई अभियान चलाया गया । अम्बारी स्थित प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 1 अक्टूबर को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय परिसर को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं के द्वारा साफ सफाई की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वछता हमारे जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा है, घर हो या ऑफिस हर जगह साफ-सफाई जरूरी है ।

क्योंकि यदि आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा , तो बहुत सारी बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस दौरान हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल के द्वारा छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित बहुत सारी बातें भी बताई गई।

उन्होंने कहा स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है । महाविद्यालय परिसर में घास फूस की साफ सफाई छात्राओं द्वारा बड़ी निष्ठा के साथ किया गया । इस दौरान अपने अपने घरों को भी साफ सफाई किये जाने की अपील की गयी ।

इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं में बिंदु चौहान,करिश्मा यादव, पलक बरनवाल, चंदा यादव,नंदनी यादव,तनु पांडेय आदि उपस्थित रही।

आजमगढ़ : स्वच्छता अभियान पर जगह- जगह साफ सफाई व नुक्कड़ नाटक


आजमगढ़:: लालगंज नगर पंचायत कटघर लालगंके मोहल्ला दीनदयाल नगर के राम-जानकी मन्दिर में उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में सेवा परववाडा के अतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी ने मन्दिर के समीप झाडू लगा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये।

वही राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रतिमा सिंह द्वारा चलाए जा रहे रामजानकी शिक्षण केन्द्र के छात्र छात्राओ द्वारा जगह जगह नुक्कड नाटक का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । स्वच्छता हमारे जीवन मे कितना अहम स्थान रखता है।

वही नगर पंचायत कटघर लालगंज के वरिष्ठ लिपिक अनुपश्रीवास्तव के नेतृत्व मे लोहिया नगर , सिविल लाइन , कटघर उत्तरी , कटघर दक्षिणी , भगत सिंह नगर सहित अन्य वार्डो मे साफ सफाई कर नुक्कड नाटक किया गया ।

इस अवसर पर चेयर प्रतिनिधि शरद यादव , कुन्दन सिंह , जुबैर अहमद , अंजनी चौहान , राहुल जायसवाल सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे। इसी क्रम मे घमिरिया शिव मंदिर , काली मंदिर रेतवां चंद्रभानपुर , श्रीकांतपुर , चिरकिहिट सहित अन्य स्थानों पर भाजपा मंडल लालगंज के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर से आरंभ किए गए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा संजयजायसवाल , शिवेंद्र राय, मण्डल उपाध्यक्ष वीरेंद्र राय , संतोष तिवारी , चन्दन राय ,संतोष राय , विजय प्रजापति , संजय राय , जितेन्द्र मिश्रा , रविशंकर श्याम सुन्दर तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी ने बुढ़नपुर नगर में हटवाया अतिक्रमण


बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बूढ़नपुर चौक से उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाया गया उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि बूढ़नपुर चौक से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया साथ ही लोगों को निर्देशित कर दिया गया।

कि चौक पर ठेला लगा करके दुकान ना चलाए फुटपाथ के किनारे ठेला लगाने से जाम की समस्या हो जाती है वहीं ऑटो चालकों द्वारा मनमाने तरीके से चौक पर ऑटो लगा दी जाती है जिसके चलते आने जाने वाले राजगीरों से लेकर के बड़े वाहन चालको को काफी परेशानियां होती है।

जिससे घंटो घंटो जाम लग जाता है इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आज बूढ़नपुर नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाया गया यह प्रक्रिया हर बाजारों में लागू होगी जिससे जाम की समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े सड़क किनारे लगी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि फुटपाथ के किनारे अस्थाई दुकानें ना लगे ।

जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है दुर्घटना से अगर निजात पाना है तो रोड के किनारे किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए शासन की मंशा के अनुरूप यह कार्रवाई क्षेत्र की हर बाजारों में होगी इस मौके पर अनुशासित अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा तहसील शैलेश कुमार नायब तहसीलदार श्री राम थाना अध्यक्ष अतरौलिया विजय प्रकाश सिंह हमराहियों सहित उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : चलाया गया साफ सफाई अभियान , सार्वजनिक स्थलों की हुई साफ सफाई


बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।आजमगढ़ जिले के वंदे मातरम सहित अन्य कई स्थानों पर आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को परिसर की सफाई का कार्य प्रारम्भ किया गया इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक विजय बहादुर चौबे ने बताया कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का सपना था कि साफ सफाई हर जगह पर होनी चाहिए।

तभी हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर पाएंगे आज कल लोग अपने अगल बगल गंदगी कर रहे है। जिससे आए दिन संक्रमण पैदा हो रहा है। आए दिन लोग भयंकर महामारी के शिकार हो रहे। ना ही उन्हे दवा ही ठीक कर पा रही है।

ना ही दवा ठीक कर पा रही। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील पर आज पुरे देश में महात्मा गांधी के जयंती के एक दिन पहले ही देश वासियों को संदेश दे रहे कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर उनकी बातो पर अमल करे आप अपने साथ अपने अगल बगल के लोगो को भी साफ सफाई के लिए जागरुक करने का काम करे।

आज कल हम लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे है जो बिलकुल ठीक नही हैक्योंकि प्लास्टिक एक ऐसी चीज हे। जिस पर वैकटीरिया काम नही करती। वही दूसरी तरफ शीशा पर इनके कीटाणु नही काम करते है। यह जमीन में नष्ट नही होती ऐसे में इसे रोकने के लिए हमे प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा।

इस मौके पर परमहंस सिंह, सूर्य कुमार सिंह, श्री कोमल यादव, रामचन्द्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, डॉ॰ श्याम वृक्ष मौर्य, रमाकान्त सिंह, सुधाकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्री गिरीश यादव, गुरु प्रसाद मौर्य, भूनेश्वर सिंह, रजनीश चौबे, दिव्यांश सिंह, राम कुमार पाण्डेय अंगद यादव, श्री वात्सल्य सिंह ने भाग लिए।