*रक्तदान महादान मनीष पटवारी लैब टेक्नीशियन ने पचासवीं बार रक्तदान*
भारत में हर साल 1 अक्टूबर को नेशनल वॉलंटरी ब्लड डे मनाया जाता है l ऐसे लोगों को उनके जीवन में खून की जरूरत और उसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सभी लोगो प्रेरित किया जाता हैl
इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 1975 को हुई थी l भारत में हर वर्ष लगभग लोगो, मरीजों35% रक्त की कमी का सामना करना पड़ता हैll भारत में प्रतिवर्ष 8 मिलियन यूनिट रक्त की जरूरत होती है लेकिन मुश्किल से 6 मिलियन यूनिट का ही प्रबंध हो पता हैll जागरूकता से इसकी भरपाई को ही भरा जा सकता है।
ब्लड डोनेशन के फायदे रक्तदान एक तरीका है बेसिक हेल्थ चेकअप करने के लिए रक्तदान से हृदय के भी लिए भी लाभ होता है रक्तदान करने से लीवर की समस्याओं को भी कम किया जा सकता है l रक्तदान से वजन भी कम हो जाता है।
आज मनीष पटवारी लैब तकनीशियन ने पचासवीं बार रक्तदान कर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।।
एवं उन्होंने सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहित भी किया अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि ललितपुर जिले में यह ब्लड डोनेशन का सामाजिक कार्य समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में ललितपुर शहर का नाम रोशन हो रहा है जिससे कई लोगों की जान, जाने से बचाया जा रहा है,और गर्भवती माताओं को भी सुरक्षित प्रसव कराने में आसानी हो रही है।
वहीं दूसरी ओर ललितपुर की कई सामाजिक संस्थाएं भी ब्लड डोनेशन का कार्य कर रही हैं , जिसमें जैन युवा संगठन के सदस्य लैब टेक्नीशियन मनीष पटवारी के द्वारा 48 बार रक्तदान देने पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सम्मानित किया गया था।
इसमें डॉक्टर सोनिया नित्यानंद डायरेक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, एवं स्टेट ब्लड बैंक की हेड डॉक्टर गीता अग्रवाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र , सील्ड देकर सम्मानित किया गया था ।
Oct 02 2023, 19:33