*महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती सम्पन्न*
![]()
ललितपुर।तेरईफाटक स्थित वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती राम तिवारी ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके बाद समस्त छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संदेश के तहत साफ सफाई की व स्वच्छ रहने की शपथ ली ।
विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर एवं सरस्वती वंदना हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी नमन है बारंबार द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में हमें महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे कि हमारा जीवन उत्तम बन सके ।
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था इनके पिता का नाम श्री करमचंद गांधी जी व माता का नाम पुतली बाई था। इन्हें प्यार से हम बापू कहते थे। ये सत्य अहिंसा के पुजारी थे।
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 में मुगलसराय में हुआ था यह भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री भी रहे। इन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया विशिष्ट अतिथि योगेंद्र राजा गायक ने देशभक्ति गीत गाकर सभी छात्र व छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर भारत की महान विभूतियों की तरह बनने की प्रेरणा दी एवं जय जवान जय किसान के महत्व को बताया साथ ही रघुपति राघव राजा राम का उच्चारण करवाया समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
विद्यालय के छात्र,छात्राओं द्वारा एकल व सामूहिक देशभक्ति गीत, भाषण व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर राहुल उपाध्याय, उमाकांत बुधौलिया, बालकृष्ण नामदेव, महेंद्र सिंह परिहार, रामजीवन विश्वकर्मा, अर्चना राजा, श्रेया तिवारी, सुभद्रा परिहार, शंकर सिंह यादव, एवं समस्त कर्मचारी व छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे । संचालन व आभार ओमप्रकाश राजपूत के द्वारा किया गया।
Oct 02 2023, 18:13