Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 16:41

*पैर फिसलने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की घाघरा नदी में डूब कर हुई मौत*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र के अचरौरा गांव के निकट घाघरा नदी में सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे शौच के लिए गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की पैर फिसलने से नदी के पानी में डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर ईसानगर पुलिस व हल्का लेखपाल तत्काल मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार अचरौरा निवासी 60 वर्षीय नागेश्वर पुत्र अवतार कश्यप सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे शौच के लिए गांव के पूरब स्थित घाघरा नदी के किनारे गए हुए थे। जहां घाघरा नदी के पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शौच के लिए गए बुजुर्ग का पैर फिसलने से पानी में डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं घटना की भनक लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और गोताखोरों ने शव को नदी के पानी से बाहर निकाल लिया।

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा हल्का लेखपाल यशपाल सिंह सहित ईसानगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल व ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। और जांच पड़ताल करते हुए बुजुर्ग के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 16:02

*ग्राम पंचायत अटकोहना में किया गया आयुष्मान सभा का आयोजन, वितरित किए गए आयुष्मान कार्ड*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत अटकोहना में आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया। आयुष्मान सभा में उपस्थित एएनएम दीपिका मौर्य व मुस्कान सिंह द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड व विभिन्न संचारी एवं गैर संचारी रोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

साथ ही साथ रोगों से बचाव के लिए उपाय भी बताए गए। एएनएम दीपिका मौर्य ने बताया आयुष्मान सभा के दौरान कुल 24 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी उत्तम बंसवार, के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 16:00

*गांधी जयंती पर एसडीएम के नेतृत्व में निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुरखीरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील मुख्यालय से नगर पंचायत धौरहरा के विभिन्न मार्गों से स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई।

एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रैली ने कस्बे के मुख्य मार्गो पर भ्रमण किया और रैली के माध्यम से कस्बा वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। उक्त रैली में राजकीय इंटर कॉलेज धौरहरा के छात्रों के साथ तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्रा, समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पटल सहायक उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:56

*लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले में मृतक किसान को भाजपा विधायक ने की 25 हजार रुपये की मदद*

रितेश गुप्ता

लखीमपुर खीरी/पलिया कलां खीरी। बाघ के हमले से मृतक राममिलन पुत्र हरी लाल के घर पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी, ने दी 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद, कुकरा गांव के ग्रांट न 03 में कुछ दिन पहले राममिलन पुत्र हरी लाल पर बाघ ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था।

भाजपा विधायक रोमी साहनी ने मृतक राममिलन के घर पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतक की पत्नी सुक्खी देवी को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी और सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया,और आगे भी हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:50

*युवा कांग्रेस के प्रादेशिक नेता को जान से मारने की मिली धमकी*

लखीमपुर खीरी। युवा कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव रियाज अहमद मोनू ने थाना कोतवाली लखीमपुर में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि मोबाइल से काल करके किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।

धारा 504, 506 में अज्ञात के नाम एफआईआर है। धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर तहरीर में लिखा गया है। यह मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है।प्रेस वार्ता में मोनू ने कहा कि धमकी देने वाला वरिष्ठ भाजपा नेता अथवा उसके परिवार का सदस्य है। ट्रू कॉलर में उसका नाम आ रहा है। मोनू ने कहा कि उसकी हत्या होती है तो शासन व प्रशासन जिम्मेदार होगा। कोतवाल लखीमपुर सीके सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:49

*प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*

लखनऊ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विद्यालय में बड़े धूमधाम से मनाई गई विद्यालय की प्रबंधिका नीरज मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती शिवाली गंगवार जी ब्लॉक मिशन मैनेजर कुंभी गोला रही ।

मुख्य अतिथि ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की बारे में बच्चों को बताया विद्यालय में वेश प्रतियोगिता हुई। जिसके निर्णायक श्याम किशोर अवस्थी जी प्रधानाचार्य मां शारदे विद्या मंदिर रहे । निर्णायक महोदय ने प्रथम स्थान पर ईशान्वी अवस्थी, द्वितीय स्थान पर आयुष अवस्थी, तृतीय स्थान पर जयदेव बाजपेई,सुधांशु गंगवार रहे प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र छात्राएं कृष्णा सोलंकी, गीतांजलि ,अनन्या अवस्थी ,तृषा अवस्थी, महिमा अवस्थी, स्वाति शर्मा ,आस्था सिंह ,मोहन मुरारी, शाश्वत शुक्ला ,अभी सोलंकी, उद्देश्य कश्यप ,अर्पित राज ,युग भदोरिया, सार्थक शर्मा, पिंकी देवी छात्र-छात्राएं रहे इस अवसर पर डीपी श्रीवास्तव जी , डॉ अमृतेश मिश्रा जी,रामू तिवारी, शोभितअवस्थी जी, धीरेंद्र गंगवार जी, प्रोभित अवस्थी, सरिता देवी जी, विद्यालय के शिक्षक गण एवं अभिभावक मौजूद रहे संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार मिश्र ने किया विद्यालय की प्रबंधिका नीरज मिश्रा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:46

*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : शहरी क्षेत्र के 25, ग्रामीण क्षेत्र के 35 सफाई कार्मिक हुए सम्मानित*

लखीमपुर खीरी । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कचरा मुक्त भारत की थीम पर आधारित ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा का कलेक्ट्रेट में सफाई कार्मिकों के सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने किया।सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर नोडल अधिकारी आयुक्त, वाणिज्यकर मिनिष्ती एस. ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी ने चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

नोडल अधिकारी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुए जनपदवासियों से आह्वान किया कि स्वच्छता का कार्य सिर्फ सफाईकर्मियों पर छोड़ने की बजाए जन-जन का अभियान बनाना होगा। स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से अभियान चलाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त बनाने में प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी का जन्मदिन हमारे देश के उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक बेहतर अवसर है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों सिद्धांतों एवं उनके सभी विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का शुभ अवसर प्रदान करता है। उन्होंने जिला प्रशासन की पूरी टीम के कार्यों की सराहना की। कहा कि जब जब वह खीरी आई तो उन्हें कुछ सीखने को मिला।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। बचपन से ही मुझे स्वच्छता का शौक है। सफाई कार्मिकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। शास्त्री जी समाज के लिए कम संसाधन से बड़े लक्ष्य हासिल करने का एक बड़ा उदाहरण है। शिक्षा एक ऐसा साधन है, जिससे ऊंचे से ऊंचा मुकाम आसानी से हासिल किया जा सकता है। बच्चों को जरूर पढ़ाए। बच्चों को प्रेरणा दें कि वह बड़ा लक्ष्य लेकर मेहनत से उसे हासिल करें।

नोडल अधिकारी ने डीएम, सीडीओ संग पंचायती राज विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 35 सफाई कार्मिकों एवं नगरीय क्षेत्र के 25 सफाई कार्मिकों को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के संयोजक जीआईसी के अध्यापक विष्णु दत्त भार्गव एवं डॉ प्रेमपाल को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम श्रद्धा सिंह, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीसी मनरेगा विपिन चौधरी, ईओ नगर पालिका संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे सुन लो।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:45

*महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाई गई*

गोला गोकर्णनाथ (खीरी )राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाई गई ।इस अवसर पर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड में गांधी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड गोला के यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन ने प्रशासनिक भवन में गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए, तथा उनके आदर्शों का पालन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया।इस मौके पर बजाज पव्लिक के छात्र छात्राएं एव शिक्षिकाओं ने भी माल्यार्पण कर फूल मालाए चढाई तथा बच्चों ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

यूनिट हेड ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से सीख लेने के लिए उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं बच्चों से अपील करते हुए कहा की हम सभी को चाहिए स्वच्छता, सफाई सादगी,एवम सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप केन हेड पी एस चतुर्वेदी, पी सी गुप्ता, संदीप कटियार,रितेश दूवे सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व बजाज पव्लिक स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 15:44

*गांधी जयंती पर एसडीएम के नेतृत्व में निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली*

लखीमपुर खीरी/धौरहरा खीरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील मुख्यालय से नगर पंचायत धौरहरा के विभिन्न मार्गों से स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई।

एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रैली ने कस्बे के मुख्य मार्गो पर भ्रमण किया और रैली के माध्यम से कस्बा वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। उक्त रैली में राजकीय इंटर कॉलेज धौरहरा के छात्रों के साथ तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्रा, समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पटल सहायक उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 02 2023, 11:40

*एसडीएम ने बुजुर्गों को किया सम्मानित*

रितेश गुप्ता

पलियाकलां। बुजुर्ग दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान मौजूद बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें बीमारियों से संबंधित निशुल्क दवाएं दी गईं। पलिया तहसील में कार्यक्रम के दौरान एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बुजुर्गों को शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में मौजूद बुजुर्गों का डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण किया इसके साथ ही उनमें बीमारियों से संबंधित दवाएं वितरित की। इस दौरान डा. रामकिशोर, डॉक्टर सुभाष राणा, काउंसलर अंकित दीक्षित, अमन कुमार व डॉक्टर नीतू वर्मा आदि मौजूद रहे।