*पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन*
![]()
ललितपुर।आज पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक डॉ० पारसनाथ यादव द्वारा ध्वाजारोहण किया गया।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक डॉ० पारसनाथ यादव, प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ विनोद यादव, नर्सिंग विभागध्यक्ष आँचल यादव, कृषि विभागध्यक्ष भजन लाल साहू एवं समस्त प्रवक्ता गणों ने मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर मधुर स्वर में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संस्थापक डॉ0 पारसनाथ यादव ने कहा कि यदि आज हमारे देश के नीति नियंता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों का अनुसरण करते तो देश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दशा कुछ और ही होती। आज आवश्यकता है कि हम इनके बताए गए मार्ग पर चलकर अपना और अपने समाज तथा देश का कल्याण करने हेतु प्रभावी तथा असरकारक कदम उठाएं यही इन महापुरुषों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वहीं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा महात्मा गांधी स्वच्छता के प्रबल पक्षधर थे उनका मानना था की स्वच्छता मनुष्य के मन मस्तिष्क और शारीरिक बुराइयों को सर्वथा दूर कर देती है और हमारे व्यक्तित्व में नवीन क्षमताओं और योग्यताओं का सर्जन करने में योगदान देती है।
फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ0 विनोद यादव ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज दो दो महापुरुषों का जन्म दिवस है एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने अहिंसात्मक आंदोलनों से संपूर्ण संसार में एक मिसाल कायम की। वहीं दूसरी ओर लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के सबसे सरल और असरदार व्यक्तित्व के प्रधानमंत्री रहे।
उन्होंने देश को स्वाबलंबी,आत्मनिर्भर तथा सशक्त होने का संदेश दिया। वहीं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नर्सिंग विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर आँचल यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आज 02 अक्टूबर है और न सिर्फ पूरा भारत बल्कि सम्पूर्ण विश्व अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मना रहा है।
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की महानता उनके कार्यों तथा उनके महान विचारों के कारण 02 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉली बानो के द्वारा किया गया ।
Oct 02 2023, 14:45