नगर मंडल द्वारा बूथों को मजबूत करने पर हुई चर्चा
![]()
ललितपुर ।आज भाजपा जिला कार्यालय पर नगर मंडल ललितपुर की बूथ समितियां का सत्यापन एवं बूथ सशक्तिकरण की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री सुशील अग्निहोत्री तालबेहट रहे।
अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए जिससे हमें आगामी लोकसभा चुनाव जीतकर माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनाना है। यह जब संभव होगा, जब हमारा बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को हर हाल में जिताये गया। बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ की हड्डी है हमें हर समय अपने बूथ पर सशक्त करके रखना है।
नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा प्रत्येक बूथअध्यक्ष अपने-अपने घर पर भाजपा का झंडा एवं अपनी नेम प्लेट अपने दरवाजे पर जरूर लगाए और वह समिति आवश्यक रूप से जरूर बना तैयार कर ले, व सप्ताह में एक बार मीटिंग जरूर करें जिससे कोई कमी रहे तो समय रहते पूरा किया जा सके और जैसा कि पता होना चाहिए भाजपा कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है जिससे आगामी लोकसभा को हम पहले से और ज्यादा मजबूती से जीत सकें।
बैठक में उपस्थित पूर्व जिला महामंत्री मुख्य अतिथि सुशील अग्निहोत्री नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर महामंत्री दीपक पाराशर, रवि साहू नगर मीडिया प्रभारी गोल्डी राजपूत, नगर उपाध्यक्ष दीपक वैध,दीपक सिंघाई बॉबी नगर मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, संतोष नायक, अभिषेक सोनी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष वैभव गुप्ता, सेक्टर संयोजकगण आशीष हुण्डित, नरेंद्र साहू, अमन द्विवेदी, शिवम तिवारी, राजीव राय, राधे रैकवार, अमित जैन भग्यशील, तिरुपति रावत, रामस्वरूप शर्मा, के के साहू, नितिन ग्वाला, राजकुमार नामदेव, तेजस श्रीवास्तव, बूथअध्यक्षगण अनिल कुशवाहा, महेश कुशवाहा, नीतीश वाल्मीकि, दिनेश कुशवाहा, सिद्धांत राठौर, राजू कुशवाहा, शुभम लिटोरिया,शिवम रैकवार, मनोज पंथ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र चन्देल,बाबूलाल कुशवाहा, हीराबाई विश्वकर्मा, रूपेश कुमार, विवेक दिदोनिया,सचिन साहू, नितिन श्रीवास्तव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Oct 02 2023, 13:55