India

Oct 02 2023, 11:03

हिंदू धर्म पर राहुल गांधी का लेख,”सत्यम् शिवम् सुंदरम्” शिर्षक के साथ दो पन्ने में कही “मन की बात”

#rahulgandhiarticleonhindus

हमारा देश धर्म में मामले में काफी संवेदनशील रहा है।यहां विभिन्न धर्मों को मामले वाले लोग रहते हैं। ऐसे में धर्म के मामले में छोटी से छोटी टिप्पणी भी बड़ा विवाद पैदा कर देती है। यही वजह है कि इस मुद्दे पर लोग काफी सोच-समझ कर ही बोलना पसंद करते हैं। भारत में इन दिनों सनातन धर्म और हिंदू धर्म को लेकर एक बहस चल रही है। आए दिन कोई ना कोई इन संवेदनशील मुद्दों पर अपनी बात रखता और बहस भी आगे बढ़ती है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर एक लेख लिखा है। राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर डेढ़ पन्ने का एक लेख लिखा है।इस लेख में राहुल ने हिंदू होने का मतलब बताया है।राहुल गांधी ने ये लेख एक्स पर शेयर किया है।

राहुल ने ”सत्यम शिवम सुंदरम” टाइटल वाले इस आर्टिकल में लिखा कि, हिंदू वही है, जिस शख्स में अपने डर की तह में जाकर महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है।राहुल गांधी ने लेख में कहा है कि निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही धर्म है।हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। 

राहुल ने बताया कौन हिंदू है?

राहुल गांधी ने लिखा है, कल्पना कीजिए, जिंदगी प्रेम और उल्लास का, भूख और भय का एक महासागर है; और हम सब उसमें तैर रहे हैं। इसकी खूबसूरत और भयावह, शक्तिशाली और सतत परिवर्तनशील लहरों के बीचोंबीच हम जीने का प्रयत्न करते हैं। इस महासागर में जहां प्रेम, उल्लास और अथाह आनंद है, वहीं भय भी है। मृत्यु का भय, भूख का भय, दुखों का भय, लाभ-हानि का भय, भीड़ में खो जाने और असफल रह जाने का भय। इस महासागर में सामूहिक और निरंतर यात्रा का नाम जीवन है जिसकी भयावह गहराइयों में हम सब तैरते हैं। भयावह इसलिए, क्योंकि इस महासागर से आज तक न तो कोई बच पाया है, न ही बच पाएगा। जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है- हिंदू वही है। 

कांग्रेस सामसद कहते हैं, यह कहना कि हिंदू धर्म केवल कुछ सांस्कृतिक मान्यताओं तक सीमित है उसका अल्प पाठ होगा। किसी राष्ट्र या भूभाग-विशेष से बांधना भी उसकी अवमानना है। भय के साथ अपने आत्म के सम्बंध को समझने के लिए मनुष्यता द्वारा खोजी गई एक पद्धति है हिन्दू धर्म। यह सत्य को अंगीकार करने का एक मार्ग है। यह मार्ग किसी एक का नहीं है, मगर यह हर उस व्यक्ति के लिए सुलभ है जो इस पर चलना चाहता है।

India

Oct 02 2023, 10:17

दिल्ली से आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, एनआईए की हिट लिस्ट में था शामिल

#delhi_police_special_cell_arrest_pune_isis_module_terrorist_shahnawaz

दिल्ली में आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है।एनआईए ने इस आतंकी के ऊपर 3 लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था। ये आतंकी एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसे शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के तौर पर भी जाना जाता है। 

पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। पुणे में इसी साल आईएस के मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस के खुलासे पर एनआईए ने जांच की थी। बाद में शाहनवाज की गिरफ्तारी हुई लेकिन वह कस्टडी से फरार हो गया। तब से उसकी लोकेशन लगातार दिल्ली में मिल रही थी।

दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को पकड़ा था। इस दौरान तीन आतंकी फरार हो गए और वह दिल्ली में आकर छिप गए। इन्हीं तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है। माना जा रहा है कि शाहनवाज दिल्ली में किसी बड़े हमले की साजिश बुन रहा था।

एनआईए ने शाहनवाज समेत चार आतंकियों पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। स्पेशल सेल को इनपुट मिला जिसके बाद साउथ ईस्ट दिल्ली इलाके से आतंकी को पकड़ा गया। शाहनवाज से पूछताछ के बाद 3-4 और लोगों को पकड़ा गया है।

India

Oct 01 2023, 21:26

JNU की दीवारों पर फिर लिखे गए आपत्तिजनक नारे, ABVP ने की जांच की मांग

डेस्क: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर से आपत्तिजनक नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। जेएनयू की दीवारों पर 'भगवा जलेगा, फ्री कश्मीर और IOK (भारत अधिकृत कश्मीर)' जैसे स्लोगन लिखे गए हैं। वहीं एक जगह 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' भी लिखा हुआ था। हालांकि मोदी पर लाल रंग से स्प्रे कर दिया गया। ये आपत्तिजनक नारे जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज कैंपस की हैं। ये किसने लिखे हैं, अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ABVP ने JNU प्रशासन से की जांच की मांग

वहीं इस मामले में अब ABVP ने JNU प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जिन असामाजिक तत्वों ने जेएनयू कैंपस के अंदर विवादित नारे लिखे हैं, उनकी जांच कराई जाए। हालांकि JNU की दीवारों पर लिखे गए आपत्तिजनक नारों पर वाइट वॉश कर दिया गया है, लेकिन इस मामले की जांच की मांग लगातार की जा रही है। ABVP की तरफ से मांग की गई है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए क्योंकि ये एक गंभीर मामला है और जेएनयू की छवि को खराब करने की फिर से कोशिश की जा रही है।

पिछले साल भी लिखे थे दीवारों पर नारे

इस घटना को लेकर जेएनयू के छात्रों में आक्रोश है। गौरतलब है कि यह कोई पहला वाकया नहीं है कि जब जेएनयू की दीवारों पर इस तरह के नारे लिखे गए हों। पिछले साल दिसंबर में भी JNU के कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले थे। उस वक्त स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से 'ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो', ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा' शाखा लौट जाओ' जैसे नारे लिखे थे।

India

Oct 01 2023, 20:29

अजय माकन को कांग्रेस पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पवन बंसल की जगह किया गया नियुक्त

डेस्क: कांग्रेस पार्टी में इस समय बदलाव का दौर चल रहा है। पार्टी की कमान मल्लिकार्जुन खरगे के पास है। उनकी नई टीम का भी ऐलान हो चुका है। वहीं अब एक और बड़ा बदलाव किया गया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें पवन कुमार बंसल की जगह नियुक्त किया गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से इस पद पर किसी नए नेता की नियुक्ति की बात चल रही थी और आख़िरकार आज अजय माकन को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई। 

वहीं इससे पहले अजय माकन राजस्थान प्रदेश के पार्टी प्रभारी थे लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत वाले मुद्दे पर खड़े हुए विवाद के बाद उन्होंने नवंबर में पद छोड़ दिया था। उस दौरान उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह राजस्थान के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी पूरी करने में असमर्थ हैं और पार्टी यहां के लिए दूसरा प्रभारी ढूंढे। इसके बाद से माकन पार्टी की मुख्यधारा से बाहर चल रहे थे। अब उन्हें पार्टी के कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलना बता रहा है कि उनका कद बढ़ाया गया है।

वहीं इससे पहले सितंबर महीने में कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्शन कमिटी का ऐलान किया था। इस कमिटी में 16 नेताओं को जगह दी गई थी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक सूची जारी करते हुए बताया कि आगामी चुनावों के लिए एक कमिटी का ऐलान किया गया है, जिसमें 16 नेताओं को जगह दी गई है।

 इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मदुसुदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी को शामिल किया गया था। इसके अलावा इस कमिटी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, केजी जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार मरकाम और केसी वेणुगोपाल शामिल किया गया था।

India

Oct 01 2023, 20:08

हरियाणा के सोनीपत में बड़ी गैंगवार, बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

डेस्क: हरियाणा के सोनीपत में बड़ी गैंगवार का मामला सामना आया है। बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या कर दी गई है और उसका गोलियों से छलनी शव सोनीपत के हरसाना गांव से बरामद किया गया है। दीपक मान फरीदकोट का रहने वाला था और पंजाब का कुख्यात गैंगेस्टर था। 

दीपक मान पर हत्या, हत्या की कोशिश समेत दर्जनभर संगीन मामले दर्ज थे। शव मिलने की सूचना के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है। 

कुख्यात गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। शूटर दीपक मान की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है।

India

Oct 01 2023, 19:32

भारत पर चढ़ा 159 लाख करोड़ का कर्ज, यहां डिटेल में पढ़िए, देश का हरेक शख्स डूबा हुआ है इतने रुपये में, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

केंद्र सरकार के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है। इससे देश का हर नागरिक कर्जदार होता जा रहा है। कर्ज का आलम यह है कि सरकार के टोटल ग्रॉस लोन में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे कर्ज का आंकड़ा 159 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अगर कर्ज बढ़ने का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो यह आंकड़ा बहुत ही जल्द 160 लाख करोड़ रुपये के भी पार कर सकता है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार का कुल सकल कर्ज में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे सरकार के ऊपर कर्ज अब बढ़कर 159.53 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, अगर हम देश की वर्तमान जनसंख्या 1 अरब 40 करोड़ मानते हैं, तो आंकड़े के मुताबिक देश के प्रत्येक नागरिक के ऊपर अभी 1,13,571 रुपये से ज्यादा का कर्ज है।

तिमाही पहले की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़ गई

खास बात यह है कि कर्ज में बढ़ोतरी का यह आंकड़ा वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट के जरिए पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मार्च के आखिरी हफ्ते में केंद्र सरकार के ऊपर कुल सकल कर्ज 156.08 लाख करोड़ रुपये का था. लेकिन अप्रैल- जून 2023 की तिमाही आते- आते इसमें 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई। पब्लिक जीईबीट मनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में सरकार की कुल सकल देनदारियां एक तिमाही पहले की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़ गई।

एडजस्टमेंट के बाद 2.71 लाख करोड़ रुपये हुआ

बता दें कि फाइनेंस मिनिस्ट्री के बजट डिविजन का पब्लिक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ अप्रैल-जून 2010-11 से ही नियमित रूप से लोन मनेजमेंट पर एक तिमाही रिपोर्ट जारी कर रहा है। करंट फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में केंद्र सरकार ने दिनांकित प्रतिभूतियों के जारी/ निपटान के जरिये 4.08 लाख करोड़ रुपये की ग्रॉस अमाउंट कलेक्ट किया, जो एडजस्टमेंट के बाद 2.71 लाख करोड़ रुपये हुआ।

मैच्योरिटी अवधि वाले इश्यूज पर फोकस्ड रहा

इसी तरह अप्रैल-जून तिमाही में इश्यूज की वैट एवरेज यील्ड 7.13 फीसदी दर्ज की गई। जबकि जनवरी-मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 7.34 फीसदी थी। वहीं, इश्यू की वैट एवरेज मैच्योरिटी जून तिमाही में 17.58 वर्ष दर्ज की गई जो मार्च तिमाही में 16.58 वर्ष थी। रिपोर्ट की माने तो सैकेंडरी मार्केट मेंट्रांजेक्शन डिल इस तिमाही में 7 से 10 साल की मैच्योरिटी अवधि वाले इश्यूज पर फोकस्ड रहा।

India

Oct 01 2023, 19:12

सपा सांसद एसटी हसन ने दिया भड़काऊ बयान, कहा, देश में 2-4 लाख नहीं बल्कि करोडों मुसलमान, राजस्थान जैसा बर्ताव हुआ तो आगे चलकर क्या होगा...

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क हादसे के बाद हुए विवाद और मारपीट के बाद एक मुस्लिम युवक की मौत की घटना के बाद जयपुर में जमकर बवाल हुआ। अब इसपर सियासत भी होने लगी है। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने धमकी और भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि देश में 2-4 लाख नहीं बल्कि करोडों मुसलमान है। अगर ऐसा बर्ताव हुआ तो आगे चलकर क्या होगा, इसे अच्छी तरह समझा जा सकता है।

जयपुर घटना के लिए सियासत जिम्मेदार- हसन

एसटी हसन ने बीजेपी पर हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बाइक टकराने की घटना में भी हिन्दू-मुसलमान शुरू कर देंगे तो देश कहां पर जाएगा। इसलिए जिम्मेदार वह राजनीतिक पार्टियां हैं जो धर्मो का सहारा लेकर, मजहबों का सहारा लेकर, अपनी मंजिले तय कर रही हैं। इस वक्त हमारे देश में बीजेपी हिंदू-मुसलमान के अलावा कुछ नहीं कर रही। इसकी वजह से अब ऐसा हो रहा है कि जरा सी भी खरोंच आई तो जान से मार देंगे। इसके लिए हमारी सियासत जिम्मेदार है।

सियासत रोजगार पर हो, हिंदू-मुसलमान पर नहीं- हसन

एसटी हसन ने आगे कहा कि सियासत रोजगार पर होनी चाहिए, हिंदू-मुसलमान पर नहीं. अब देश के लिए बहुत बड़ा खतरा खड़ा हो जाएगा, क्योंकि मुसलमान इस देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है. 2-4 लाख नहीं हैं, देश में करोडों में मुसलमान हैं। अगर इस तरह से उनके साथ बर्ताव किया जाएगा तो आगे चल कर क्या हश्र होगा। मैं और आप अच्छी तरह समझते हैं।

मॉबलिंचिंग करने वालों का होता है स्वागत- हसन

एसटी हसन ने कहा कि ये जो मॉबलिंचिंग हो रही है, ये इसलिए हो रही है क्योंकि मॉबलिंचिंग करने वालों का बाकायदा स्टेज पर स्वागत किया जाता है। उनको मालाएं पहनाई जाती हैं। उन्हें पता है हम कुछ भी कर लें, कुछ होने वाला तो है नहीं। अपने देखा नहीं कि संसद में मुसलमान को क्या क्या कहा गया और अब क्या हुआ, उनके दर्जे बढ़ा दिए गए।

India

Oct 01 2023, 19:11

पंजाब में आप और कांग्रेस में तनाव ! सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस आप आमने-सामने, पढ़िए, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा

2024 का आम चुनाव एक साथ लड़ने के लिए आप के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस में चल रहे तनाव के बीच, पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने रविवार को कहा कि भारत गठबंधन ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है। पंजाब कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पंजाब को यह समझना चाहिए कि यह भारत के प्रधान मंत्री को चुनने का चुनाव है, न कि पंजाब के मुख्यमंत्री का है।

सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस आप आमने-सामने

इंडिया गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है, यहां-वहां आने वाले तूफान से इसकी भव्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ढाल को तोड़ने और तोड़ने का कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा। यह पंजाब कांग्रेस नेताओं द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करने और 2015 के ड्रग्स मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार देने के बाद आया है।

खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पंजाब की एक अदालत ने शनिवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 2015 के ड्रग्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।वकील ने कहा, पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग की। पुलिस के सबूत देखने के बाद न्यायाधीश ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया। अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कांग्रेस विधायक खैरा को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत 2015 में दर्ज एक पुराने मामले में गुरुवार सुबह उनके चंडीगढ़ आवास से गिरफ्तार किया गया था। खैरा की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती राज्य में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव हो गया है। कांग्रेस जहां इसे आप की प्रतिशोध की राजनीति बता रही है, वहीं सत्ताधारी पार्टी इस घटनाक्रम को नशे के खिलाफ उनकी ‘जीरो-टॉलरेंस नीति’ का हिस्सा बता रही है।

India

Oct 01 2023, 19:09

अदिति अशोक ने एशियन गेम्स में रचा इतिहास, भारत को इस टीम ने दिला दिया 11वां गोल्ड

डेस्क: हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारत की आठवें दिन शानदार शुरुआत रही। भारत की स्टार महिला गोल्फर अदिति अशोक ने गोल्फ की दुनिया में रविवार 1 अक्टूबर को इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के लिए महिला गोल्फ स्पर्धा में एशियाड के इतिहास का पहला मेडल जीता। इससे पहले 72 साल के एशियन गेम्स के इतिहास में कोई भी महिला गोल्फर मेडल नहीं जीत पाई थीं। अदिति शनिवार को समाप्ति तक टॉप पर थीं लेकिन रविवार को थाइलैंड की अर्पेचियाई उबोल ने उन्हें पछाड़ा और गोल्ड मेडल जीता। 

टोक्यो ओलंपिक में अदिति बेहद करीब पहुंचने के बाद मेडल से चूक गई थीं पर यहां उन्होंने यह गलती नहीं दोहराई। साथ ही 8वें दिन भारत को शुरुआती घंटों में ही एक गोल्ड मेडल भी मिला और यह दिलवाया भारत की मेन्स शूटिंग टीम ने ट्रैप टीम इवेंट में। भारत के लिए मेन्स शूटिंग के ट्रैप टीम इवेंट में जोरावर सिंह, पृथ्वीराज तोंदाइमान और काइनन चेनई ने देश के नाम 11वां गोल्ड मेडल किया। इस साल अभी तक 11 में से यह सातवां गोल्ड शूटिंग में मिला और कुल मिलाकर शूटिंग का यह 21वां मेडल था। शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा जारी है।

भारत के पदकों की संख्या में इजाफा

ट्रैप टीम इवेंट में महिला टीम ने भी सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ भारत ने 8वें दिन अभी तक कुल तीन मेडल अपने नाम कर लिए। भारत के कुल पदकों की संख्या 41 हो गई। जिसमें 11 गोल्ड, 14 ब्रॉन्ज और 16 सिल्वर मेडल शामिल हैं। रविवार का दिन भारत के लिए सुपर संडे साबित हो सकता है। क्योंकि आज के दिन एथलेटिक्स की दुनिया में कई मेडल इवेंट होने हैं, साथ ही मेन्स बैडमिंटन टीम का भी फाइनल होगा। ऐसे में रविवार को भारत के लिए पदकों की लाइन लग सकती है।

क्या है मेडल टैली का ताजा हाल?

अगर मेडल टैली के हाल की बात करें तो भारत अभी भी इसमें चौथे स्थान पर है। भारत के नाम अभी तक कुल 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज हो चुके हैं। जबकि टॉप पर काबिज है मेजबान चीन जिसने 114 गोल्ड, 69 सिल्वर और 334 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं जापान 29 और साउथ कोरिया 28 गोल्ड के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर है उज्बेकिस्तान जिसके 10 गोल्ड अभी तक हैं।

India

Oct 01 2023, 19:08

अब ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करने के दौरान केवल 35 पैसे में 10 लाख का बीमा चुनने की सुविधा, IRCTC रेलवे यात्रियों को दे रहा विकल्प

जब आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो आप केवल 35 पैसे में बीमा प्राप्त करना चुन सकते हैं। यानी अगर यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए तो आपको मदद मिल सकती है। लेकिन यदि आप बीमा नहीं चाहते हैं, तो आप "नहीं" कह सकते हैं और इसे प्राप्त नहीं कर सकते।

जब हम ट्रेन से यात्रा पर जाना चाहते हैं तो अक्सर हमें यह चिंता सताती है कि अगर कुछ बुरा हो गया और हमें पैसों की जरूरत पड़ गई तो क्या होगा। लेकिन यात्रा बीमा इसमें हमारी मदद कर सकती है। यदि ट्रेन में कोई दुर्घटना होती है, तो बीमा हमें मदद के लिए पैसे देगा। जब हम IRCTC App का उपयोग करके अपने ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो हम केवल 35 पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा प्राप्त करना चुन सकते हैं।

यह विकल्प ट्रेन की यात्रा पर जाने जितना ही सरल है। हम बताएंगे कि आप यात्रा बीमा का उपयोग कैसे कर सकते हैं और जब आपको दावा करने की आवश्यकता होती है तो क्या होता है। आपको कोई भी प्रश्न हैं, तो हमें बताएं!

जब आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो आप केवल 35 पैसे में बीमा प्राप्त करना चुन सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आपकी यात्रा के दौरान आपके साथ कुछ बुरा होता है, जैसे कोई दुर्घटना, तो आपको मदद और समर्थन मिल सकता है। लेकिन यदि आप बीमा नहीं चाहते हैं, तो आप "नहीं" कह सकते हैं और इसे प्राप्त नहीं कर सकते।

जब आप अपने बीमा से पैसा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको उन्हें उस व्यक्ति का नाम और जानकारी देनी होगी जो आपके साथ कुछ होने पर पैसा प्राप्त करेगा।

आपके टिकट बुक करने के बाद आईआरसीटीसी आपको एक संदेश और ईमेल भेजेगा। उस संदेश में, आपको क्लिक करने के लिए एक लिंक होगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने परिवार के सदस्य के बारे में कुछ जानकारी भरनी होगी। इसमें उनका नाम, फ़ोन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल और वे आपसे कैसे संबंधित हैं, शामिल हैं। यह जानकारी भरना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि अगर कुछ होता है और आपको बीमा दावा करने की ज़रूरत पड़ती है, तो आपके परिवार के सदस्य के लिए यह आसान हो जाएगा। यदि आप यह जानकारी नहीं भरते हैं, तो आपके परिवार के सदस्य को बीमा दावा करने के लिए कई कानूनी प्रक्रियाओं और कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है।

आईआरसीटीसी ने इन कंपनियों के साथ किया बीमा कवरेज का सौदा 

आईआरसीटीसी ने बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए दो कंपनियों, लिबर्टी इंश्योरेंस और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री की दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है तो ये कंपनियां सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्त, यदि कोई यात्री स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो वे 7.5 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं, और किसी अन्य विकलांगता के मामले में, वे 2 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।