गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखकर किया रवाना

 आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया गया ।

महात्मा गांधी के शांति एवं स्वच्छता के संदेशों को प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों द्वारा जागरूकता फैलाया गया ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला नजारत उपसमाहर्ता ,भूमि सुधार उप समाहर्ता,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण सहित छात्र-छात्रा, शिक्षक गण, अन्य लोग उपस्थित थे ।

पोषण जागरूकता शिविर का प्रभारी जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मोतिहारी - आज दिनांक 29 सितंबर को पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत नगर भवन में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाने वाले पोषण माह के अवसर पर आईसीडीएस के तत्वाधान में पोषण जागरूकता शिविर का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी , मोतिहारी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस मौके पर आईसीएस के कार्यों का एवं उनकी सेवाओं का प्रदर्शन विभिन्न स्टॉल के माध्यम से किया गया , साथ ही जीविका और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी स्टॉल का प्रदर्शन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनीमिया जांच कैंप का आयोजन किया गया, वही जीविका द्वारा बच्चों और माता के पोषण से संबंधित खाद्य पदार्थ का प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर प्रदर्शनी के अलावा आईसीडीएस पूर्वी चंपारण में सभी परियोजनाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविका को मोमेंट तो देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन के पश्चात महिला पर्यवेक्षक ,डाटा एंट्री ऑपरेटर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,एवं जिला समन्वयक को भी सम्मानित किया गया ।

जिला स्तरीय पोषण जागरुकता कार्यक्रम में icds के 04 , 01 जीविका और 01 स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए गए . लगभग 50 लाभुकों का हीमोग्लोबिन टेस्ट हुए.सेविकाओं के द्वारा पोषण संदेश युक्त रंगोली बनाए गये।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला सिविल सर्जन एवं माननीय मेयर श्रीमती कुमारी प्रीति गुप्ता , आईसीडीएस विभाग के सभी  कर्मी, महिला पर्यवेक्षक और सेविकाएं उपस्थित थे।

मोतिहारी:RJD के कार्यक्रम में जमकर हुई मारपीट

राजद के कार्यक्रम में आज जमकर मारपीट हुई. दल के ही दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद राजद विधायक सह मोतिहारी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव मंच से कूदे, फिर दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना मोतिहारी के बापू सभागार में राजद के बड़े नेताओं के सामने ही हुई. थोड़ी देर के लिए व हां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ज़िला पूर्वी चम्पारण अतिपिछड़ा राजद सामाजिक जागरूकता में राजद के सम्मेलन में जमकर हंगामा व मारपीट हुई। दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। 

स्थिति बिगड़ गई और एक गुट ने दूसरे पक्ष के समर्थकों की धुनाई कर दी. बताया जाता है कि मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ।राजद नेता व लालू परिवार के बेहद करीबी नेता विनोद श्रीवास्तव के लिए मंच पर कुर्सी नहीं लगाई गई थी।इसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कल्याणपुर से विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव गुस्से में आ गये। वे गुस्से में मंच से कूदकर विनोद श्रीवास्तव के पक्ष में नारेबाजी कर रहे समर्थकों की पिटाई कर दी।विनोद श्रीवास्तव और मनोज यादव के बीच विवाद

बापू सभागार में यह वाकया हुआ। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बता दें, 

विनोद श्रीवास्तव लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाते हैं. रेल मंत्री रहते वे लालू प्रसाद के पीए थे। मोतिहारी लोकसभा सीट से वे राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।

ब्रेकिंग अरेराज: नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन,

नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन, महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी, जीप अध्यक्ष ममता राय, नगर अध्यक्ष रनटू पण्डेय, जीप सदस्य पप्पुरंजन मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया, जीप अध्यक्ष ने कांवरियों के बीच फल वितरण कर शिविर का किया शुरुआत, अतिथियों ने नवयुवक सेवा शिविर की किया भूरी भूरी प्रशंसा, शिक्षाविद प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में होता नवयुवक सेवा शिविर का संचालन।

पंचायतों में अवस्थित राजकीय नलकूपों के रखरखाव एवं सफल संचालन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मोतिहारी - समाहरणालय परिसर में अवस्थित नवनिर्मित डॉ0 राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिलेभर के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित राजकीय नलकूपों के रखरखाव एवं सफल संचालन हेतु कार्य प्रगति की माननीय मुखिया गणों एवं पंचायत सचिवों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से वैसे पंचायतों के प्रतिनिधियों के कार्यों की समीक्षा की गई, जिनमें आवंटन के बावजूद नलकूपों की मरम्मती नहीं की गई है , उन सभी नलकूपों को क्रियाशील करने के लिए 15 अक्टूबर 2023 तक की समयसीमा उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा निर्धारित की गई है।

लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा सभी पंचायतों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई ,इस दौरान लघु सिंचाई प्रमंडल मोतिहारी के सभी सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ बड़ी संख्या में मुखियागण एवं पंचायत सचिवों की उपस्थिति रही।कुछ पंचायत के पंचायत सचिव इस बैठक में अनुपस्थित रहे,जिसे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता लघु सिंचाई प्रमंडल मोतिहारी सहित माननीय मुखिया गण एवं पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी - आज जिलाधिकारी ,पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में सदर अस्पताल मोतिहारी सभागार में राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निरोधात्मक कार्रवाई हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सभी संबंधित संस्थाओं के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ओपीडी की संख्या पदस्थापित चिकित्सकों के अनुरूप के बढ़ाने का निर्देश दिया गया साथ ही आम जनों को स्वास्थ सुविधा एवं आवश्यक दवा आदि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया ।

समीक्षा के दौरान संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को संस्थागत प्रसव कराने हेतु आमजनों को उत्प्रेरित करते हुए बढ़ावा दिया जाए।

आगामी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के पूर्व होने वाले आवश्यक तैयारी को पूर्ण करने तथा पूर्व में हुए कार्यक्रम में पाए गए कमियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के जांच हेतु एन एस वन किट की उपलब्धता एवं फागिंग सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर सिविल सर्जन ,उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, योजना समन्वयक ,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक , जिला स्तरीय सभी सहयोगी संस्था के अलावा प्रखंड स्तरीय सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश

मोतिहारी - आज शहर राधा कृष्ण सभागार, मोतिहारी में उप विकास आयुक्त , मोतिहारी की अध्यक्षता में आगामी जिला स्थापना दिवस 2023 के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

विदित हो कि दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को पूर्वी चंपारण जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला /अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय स्तर पर प्रभात फेरी,सांस्कृतिक कार्यक्रम , लाइटिंग,साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिलाप्रशासन द्वारा मोतिहारी जिला मुख्यालय अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम निम्नवत् हैं :-

स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर मोतिहारी से बलुआ चौक होते हुए वापस समाहरणालय परिसर मोतिहारी तक ।(प्रातः 6 से 7)

गांधी बाल उद्यान ,मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, गुब्बारा छोड़ने, भजन कीर्तन कार्यक्रम । (प्रातः 7:30)

समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी में रंगोली प्रतियोगिता, द्वीप प्रज्वलन एवं लाइटिंग कार्यक्रम ।

( संध्या 5:30)

जिला स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रेक्षागृह ,मोतिहारी में संध्या 5:30 बजे से स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ।

दिनांक 29 सितंबर 2023 को 11:00 बजे पूर्वाह्न में नगर भवन, मोतिहारी में मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयन समिति द्वारा कलाकारों का स्क्रीनिंग किया जाएगा।

इस अवसर पर माननीय विधायक मोतिहारी, श्री प्रमोद कुमार, उपमेयर श्री लालबाबू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,भूमि उपसमाहर्ता, डीपीओ आईसीडीएस सहित संजय पांडेय, शैलेंद्र सिन्हा ,बिंटी शर्मा आदि उपस्थित थे।

डीएम-एसपी ने पुलिस लाइन में हेलमेट वितरण समारोह का किया उद्घाटन


मोतिहारी - आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा पुलिस लाइन परिसर ,मोतिहारी में हेलमेट वितरण समारोह का उद्घाटन किया गया।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण insurance for all by 2047 के तहत स्टेट इंश्योरेंस प्लान, आउटरीच गतिविधियां, जागरूकता कैंप का बिहार राज्य में नामित कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेन्स के तरफ से पैंथर मोबाइल पुलिस को 100 हेलमेट वितरण किया गया।

जिलेभर के सभी थानों में पदस्थापित पैंथर मोबाइल पुलिस के सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जिला प्रबंधक सचिन सिंह उपस्थित थे।

छात्र की पिटाई पर भड़के लोग, घंटों विधालय गेट पर जमे रहे

मोतिहारी : जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भरगावा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया में एचएम द्वारा शनिवार को एक छात्र की बूरी तरह से पिटाई के विरोध में सोमवार की सुबह से हीं गांव के सेंकड़ों अभिभावक और लोग विद्यालय के गेट पर जम गए और गेट को घेर लिया। 

घटना के संबंध में विधालय के शिक्षक और छात्रों ने बताया कि पीड़ित छात्र अनुज कुमार अन्य छात्रों के साथ फील्ड में खेल रहा था और खेलने के क्रम में छात्र शोर-गुल कर रहें थे। 

शोरगुल सून एच एम सरोज कुमारी गुस्सा गयी और छात्र अनुज की जमकर पिटाई कर दी। जिसे देख एच एम को मना करने वाले आधा दर्जन छात्र भी पीट गये‌। 

सूचना पर सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विजय यादव ने अपने बीआरपी सुदामा पंडित को मामले की जांच-पड़ताल के लिए विधालय भेजा। 

विधालय के खुलने के समय से विद्यालय के शिक्षकों में नंद किशोर यादव,नीतू गुप्ता और संजय कुमार विद्यालय गेट पर पहुंचे थे, पर पीड़ित छात्र के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा विधालय के गेट पर बैठे रहने के कारण विधालय नही खुला और वे लोग विधालय में जाकर अपनी ड्यूटी नही कर पाए। 

विधालय के समय पर पहुंचे छात्रों में रानी कुमारी,अजय कुमार,अंशु कुमार,सूर्या कुमार सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। विधालय नही खुलने के कारण हमलोग परीक्षा नही दे सकें। 

यहां बता दें कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी के द्वारा विधालय की तीसरे वर्ग के छात्र अनुज कुमार के साथ अन्य छात्रों की बूरी तरह से पिटाई कर दी गई थी। 

बताया गया कि पीड़ित छात्र की अधिक पिटाई होने के कारण परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में उसका इलाज करवाया और मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया। 

विधालय गेट पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पूलिस बल को पीड़ित छात्र के परिजनों और ग्रामीणों को मनाने में घंटों पसीने बहाना पड़ा। तब जाकर विधालय का गेट खुला।इस बीच छात्रों की परीक्षा करीब दो घंटे प्रभावित रही। 

विधालय गेट पर पहुंचे स्थानीय लोगों में पंचायत के मुखिया पति राजदेव प्रसाद,संरपच पति और पीड़ित छात्र के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि विधालय की एचएम सरोज कुमारी पिछले 15 वर्षों से विधालय में जमी हुई है। जब मन में आता है विधालय आती है जब मन में आता है नही आती है।वही विधालय में पढ़ाई ठीक से नही हो पाती है।

मध्याहन भोजन कभी-कभी दिया जाता है।जो बहुत हीं घटिया तरीके का होता है। लोग यह भी आरोप लगा रहे थे कि एचएम के पति और उनके भाई का विधालय पर हमेशा कब्जा जमा रहता है। 

स्थानीय लोगों के द्वारा विधालय की व्यवस्था ठीक करने की बात कहने पर एचएम के द्वारा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है। 

मामले की सूचना पर राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष रामगुलाम यादव,एसआई नवीन कुमार, अभिनव राज पूलिस बल के साथ और भाकपा माले नेता भोला साह विधालय पहुंचे। जहां राजस्व पदाधिकारी ने छात्र के अभिभावक और पीड़ित छात्र से मामले की पूरी जानकारी ली और बीआरपी श्री पंडित ने बताया कि लोगों की शिकायत सही पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। 

छात्र की पिटाई की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली बताते हुए लोगों ने कहा कि अब देखना है कि शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन मामले पर कितना उचित और कब तक कार्रवाई करती है।

जिला प्रशासन ने लगाया जनता दरबार, विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्यायों पर की सुनवाई

मोतिहारी : आज दिनांक 22 सितम्बर 2023 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 79 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मवत निदान सुनिश्चित किया जाएगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला हेल्पलाइन , जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राहुल आदि उपस्थित थे।