पंजाब में आप और कांग्रेस में तनाव ! सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस आप आमने-सामने, पढ़िए, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा

2024 का आम चुनाव एक साथ लड़ने के लिए आप के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस में चल रहे तनाव के बीच, पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने रविवार को कहा कि भारत गठबंधन ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है। पंजाब कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पंजाब को यह समझना चाहिए कि यह भारत के प्रधान मंत्री को चुनने का चुनाव है, न कि पंजाब के मुख्यमंत्री का है।

सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस आप आमने-सामने

इंडिया गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है, यहां-वहां आने वाले तूफान से इसकी भव्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ढाल को तोड़ने और तोड़ने का कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा। यह पंजाब कांग्रेस नेताओं द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करने और 2015 के ड्रग्स मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार देने के बाद आया है।

खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पंजाब की एक अदालत ने शनिवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 2015 के ड्रग्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।वकील ने कहा, पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग की। पुलिस के सबूत देखने के बाद न्यायाधीश ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया। अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कांग्रेस विधायक खैरा को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत 2015 में दर्ज एक पुराने मामले में गुरुवार सुबह उनके चंडीगढ़ आवास से गिरफ्तार किया गया था। खैरा की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती राज्य में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव हो गया है। कांग्रेस जहां इसे आप की प्रतिशोध की राजनीति बता रही है, वहीं सत्ताधारी पार्टी इस घटनाक्रम को नशे के खिलाफ उनकी ‘जीरो-टॉलरेंस नीति’ का हिस्सा बता रही है।

अदिति अशोक ने एशियन गेम्स में रचा इतिहास, भारत को इस टीम ने दिला दिया 11वां गोल्ड

डेस्क: हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारत की आठवें दिन शानदार शुरुआत रही। भारत की स्टार महिला गोल्फर अदिति अशोक ने गोल्फ की दुनिया में रविवार 1 अक्टूबर को इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के लिए महिला गोल्फ स्पर्धा में एशियाड के इतिहास का पहला मेडल जीता। इससे पहले 72 साल के एशियन गेम्स के इतिहास में कोई भी महिला गोल्फर मेडल नहीं जीत पाई थीं। अदिति शनिवार को समाप्ति तक टॉप पर थीं लेकिन रविवार को थाइलैंड की अर्पेचियाई उबोल ने उन्हें पछाड़ा और गोल्ड मेडल जीता। 

टोक्यो ओलंपिक में अदिति बेहद करीब पहुंचने के बाद मेडल से चूक गई थीं पर यहां उन्होंने यह गलती नहीं दोहराई। साथ ही 8वें दिन भारत को शुरुआती घंटों में ही एक गोल्ड मेडल भी मिला और यह दिलवाया भारत की मेन्स शूटिंग टीम ने ट्रैप टीम इवेंट में। भारत के लिए मेन्स शूटिंग के ट्रैप टीम इवेंट में जोरावर सिंह, पृथ्वीराज तोंदाइमान और काइनन चेनई ने देश के नाम 11वां गोल्ड मेडल किया। इस साल अभी तक 11 में से यह सातवां गोल्ड शूटिंग में मिला और कुल मिलाकर शूटिंग का यह 21वां मेडल था। शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा जारी है।

भारत के पदकों की संख्या में इजाफा

ट्रैप टीम इवेंट में महिला टीम ने भी सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ भारत ने 8वें दिन अभी तक कुल तीन मेडल अपने नाम कर लिए। भारत के कुल पदकों की संख्या 41 हो गई। जिसमें 11 गोल्ड, 14 ब्रॉन्ज और 16 सिल्वर मेडल शामिल हैं। रविवार का दिन भारत के लिए सुपर संडे साबित हो सकता है। क्योंकि आज के दिन एथलेटिक्स की दुनिया में कई मेडल इवेंट होने हैं, साथ ही मेन्स बैडमिंटन टीम का भी फाइनल होगा। ऐसे में रविवार को भारत के लिए पदकों की लाइन लग सकती है।

क्या है मेडल टैली का ताजा हाल?

अगर मेडल टैली के हाल की बात करें तो भारत अभी भी इसमें चौथे स्थान पर है। भारत के नाम अभी तक कुल 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज हो चुके हैं। जबकि टॉप पर काबिज है मेजबान चीन जिसने 114 गोल्ड, 69 सिल्वर और 334 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं जापान 29 और साउथ कोरिया 28 गोल्ड के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर है उज्बेकिस्तान जिसके 10 गोल्ड अभी तक हैं।

अब ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करने के दौरान केवल 35 पैसे में 10 लाख का बीमा चुनने की सुविधा, IRCTC रेलवे यात्रियों को दे रहा विकल्प

जब आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो आप केवल 35 पैसे में बीमा प्राप्त करना चुन सकते हैं। यानी अगर यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए तो आपको मदद मिल सकती है। लेकिन यदि आप बीमा नहीं चाहते हैं, तो आप "नहीं" कह सकते हैं और इसे प्राप्त नहीं कर सकते।

जब हम ट्रेन से यात्रा पर जाना चाहते हैं तो अक्सर हमें यह चिंता सताती है कि अगर कुछ बुरा हो गया और हमें पैसों की जरूरत पड़ गई तो क्या होगा। लेकिन यात्रा बीमा इसमें हमारी मदद कर सकती है। यदि ट्रेन में कोई दुर्घटना होती है, तो बीमा हमें मदद के लिए पैसे देगा। जब हम IRCTC App का उपयोग करके अपने ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो हम केवल 35 पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा प्राप्त करना चुन सकते हैं।

यह विकल्प ट्रेन की यात्रा पर जाने जितना ही सरल है। हम बताएंगे कि आप यात्रा बीमा का उपयोग कैसे कर सकते हैं और जब आपको दावा करने की आवश्यकता होती है तो क्या होता है। आपको कोई भी प्रश्न हैं, तो हमें बताएं!

जब आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो आप केवल 35 पैसे में बीमा प्राप्त करना चुन सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आपकी यात्रा के दौरान आपके साथ कुछ बुरा होता है, जैसे कोई दुर्घटना, तो आपको मदद और समर्थन मिल सकता है। लेकिन यदि आप बीमा नहीं चाहते हैं, तो आप "नहीं" कह सकते हैं और इसे प्राप्त नहीं कर सकते।

जब आप अपने बीमा से पैसा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको उन्हें उस व्यक्ति का नाम और जानकारी देनी होगी जो आपके साथ कुछ होने पर पैसा प्राप्त करेगा।

आपके टिकट बुक करने के बाद आईआरसीटीसी आपको एक संदेश और ईमेल भेजेगा। उस संदेश में, आपको क्लिक करने के लिए एक लिंक होगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने परिवार के सदस्य के बारे में कुछ जानकारी भरनी होगी। इसमें उनका नाम, फ़ोन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल और वे आपसे कैसे संबंधित हैं, शामिल हैं। यह जानकारी भरना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि अगर कुछ होता है और आपको बीमा दावा करने की ज़रूरत पड़ती है, तो आपके परिवार के सदस्य के लिए यह आसान हो जाएगा। यदि आप यह जानकारी नहीं भरते हैं, तो आपके परिवार के सदस्य को बीमा दावा करने के लिए कई कानूनी प्रक्रियाओं और कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है।

आईआरसीटीसी ने इन कंपनियों के साथ किया बीमा कवरेज का सौदा 

आईआरसीटीसी ने बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए दो कंपनियों, लिबर्टी इंश्योरेंस और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री की दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है तो ये कंपनियां सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्त, यदि कोई यात्री स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो वे 7.5 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं, और किसी अन्य विकलांगता के मामले में, वे 2 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

पाकिस्तान में मुफ्ती कैसर फारूख की दिनदहाड़े हत्या, कौन खत्म कर रहा है विदेशी धरती पर भारत के दुश्मन का खात्मा

26/11 मुंबई टेरर अटैक के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद के सबसे करीबी माने जाने वाले मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। कैसर फारूक लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था और हाफिज सईद का बेहद करीबी सहयोगी था।

पाकिस्तान के डॉन अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 30 वर्षीय कैसर फारूक को शनिवार को समानाबाद इलाके में एक धार्मिक संस्थान के पास गोली मार दी गई। इस शूटआउट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज है।

हालांकि, स्ट्रीट बज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलाई जाती है। अन्य लोग छिपने के लिए भागते हैं। जबकि जिस व्यक्ति को गोली लगती है, वह नीचे गिर जाता है। जिस शख्स को गोली लगी, उसे लेकर दावा है कि वह कैसर फारूक नाम का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है।

महाराष्ट्र में अब असली शिवसेना के मुद्दे पर फिर लड़ाई शुरू ? दशहरा रैली को लेकर आमने-सामने उद्धव और शिंदे गुट

पिछले साल के राजनीतिक टकराव की पुनरावृत्ति में, शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने एक बार फिर 24 अक्टूबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में पार्टी की दशहरा रैली निकालने की अनुमति के लिए आवेदन किया है। दादर में कार्यक्रम स्थल पर दशहरा रैली एक परंपरा रही है 1966 में अपनी स्थापना के बाद से शिव सेना इसका अनुसरण करती रही। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दो गुटों द्वारा आवेदन बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) जी नॉर्थ वार्ड कार्यालय में दायर किए गए थे और इसके कानूनी विभाग को भेज दिए गए हैं।

शिंदे गुट के लिए आवेदन माहिम से पार्टी विधायक सदा सर्वंकर द्वारा दायर किया गया था, जबकि उद्धव गुट के लिए आवेदन इसके स्थानीय जोनल प्रमुख महेश सावंत द्वारा किया गया था। पिछले साल, दोनों गुट आमने-सामने थे क्योंकि पार्टी के दो हिस्सों में टूटने के बाद पहली बार दशहरा रैली होनी थी। उद्धव खेमे ने शिवाजी पार्क में सेना की वार्षिक दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था। कुछ दिनों बाद शिंदे गुट ने भी उसी स्थल की अनुमति के लिए आवेदन किया। BMC ने दोनों गुटों की अनुमति खारिज कर दी थी। आखिरकार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने नगर निकाय के आदेश को रद्द कर दिया और उद्धव गुट को 5 अक्टूबर, 2022 को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति दी थी। शिंदे-सेना ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA मैदान में दशहरा रैली आयोजित की।

उद्धव-सेना के महेश सावंत ने कहा कि, "यह आयोजन हमारी परंपरा है। पिछले साल BMC का उत्पीड़न काम नहीं आया और हमें उच्च न्यायालय जाना पड़ा और पिछले साल दशहरा रैली अच्छी तरह से आयोजित की गई। हमने पहले ही आवेदन कर दिया था। हमने पिछले वर्ष की अनुमति भी संलग्न कर दी है। हमने अपने आवेदन की स्थिति के बारे में पूछने के लिए सहायक नगर आयुक्त प्रशांत सकपाले से मुलाकात की और उन्होंने मुझे बताया कि फ़ाइल कानूनी विभाग को भेज दी गई है।''

बता दें कि, शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करना दोनों गुटों के लिए प्रतिष्ठा का विषय होगा, क्योंकि वे पार्टी की विरासत पर लड़ते हैं। शिंदे के लिए, चुनाव आयोग द्वारा उनके गुट को शिवसेना नाम और धनुष और तीर का पार्टी चिह्न आवंटित करने के बाद यह उनकी वैधता के दावे को मजबूत करेगा। उद्धव ठाकरे को मशाल मशाल चुनाव चिन्ह मिला और उनकी पार्टी के गुट का नाम 'शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे' रखा गया।

'सभी भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू ही थे, भारत कभी मुस्लिम देश नहीं था..', बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह का बयान

बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह ने भारतीय मुसलमानों सहित भारत में रहने वाले सभी लोगों के सामान्य हिंदू वंश के ही होने का बयान दिया है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इरशादुल्लाह ने कहा कि सभी भारतीय मुसलमान, हिंदू धर्म से ही धर्मांतरित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिंदू हैं और कोई भी मुसलमान बाहर से भारत नहीं आया और न ही भारत कभी मुस्लिम देश था।

इरशादुल्लाह ने कहा कि, 'हिन्दुस्तान में सभी मुसलमान हिन्दू से ही धर्मान्तरित थे। हमारे पूर्वज हिंदू ही हैं। कोई भी भारतीय मुसलमान बाहर से नहीं आया।'' बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह ने "अल्पसंख्यकों" के लिए किए गए कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने आगे नीतीश कुमार को देश का तीसरा सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता करार दिया। कथित तौर पर, इरशादुल्ला ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला किया और उन्हें भाजपा की "बी टीम" बताया। उन्होंने औवेसी से देश के मुसलमानों को बख्शने को भी कहा और कहा कि AIMIM सुप्रीमो भाजपा की तर्ज पर काम कर रहे हैं।

इरशादुल्लाह ने ओवैसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज और दरभंगा में आठ वक्फ संपदाओं की जमीन पर 114 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देशीय वक्फ भवन का निर्माण कराया जाएगा। समस्तीपुर और नालन्दा में एक वक्फ इस्टेट की भूमि पर विवाद चल रहा है। इसके अलावा कई जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का विकास चल रहा है। 

 

पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी दिया था ऐसा ही बयान

बता दें कि, इस साल अगस्त में, गुलाम नबी आज़ाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे भारतीय मुसलमानों सहित भारत में रहने वाले सभी लोगों के सामान्य हिंदू वंश को स्वीकार करते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा था कि, सभी भारतीय मुस्लिमों के पूवज हिन्दू ही थे। उन्होंने यह बयान जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के चिरल्ला शहर में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित किया, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम मौजूद थे। वायरल वीडियो क्लिप 9 अगस्त 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए उनके भाषण का है।

कांग्रेस ने कहा, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 18 साल में बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे सकी, अब कर रही झूठा वादा

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का बेशक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनावी माहौल बन चुका है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी कांग्रेस जनता से लोक लुभावन वादे कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया है कि अगर बीजेपी की राज्य में सत्ता बरकरार रहती है तो वह हर घर को नौकरी देगी। यह घोषणा कांग्रेस की लगातार आलोचना के बीच आई है कि चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बेरोजगारी के मुद्दे को एड्रेस करने में विफल रही है। कांग्रेस ने सीएम के ऐलान पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने इसे युवाओं को धोखा देने वाला बताया है।

सीएम चौहान ने कहा, 'मैं (राज्य के लोगों के) आपके जीवन की कठिनाइयों को दूर कर दूंगा। अगर मैं दोबारा सत्ता में आया तो हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े। चाहे वह स्वयं सहायता समूहों के जरिए, उद्यम क्रांति योजना के जरिए या सरकारी नोतरी के माध्यम से हो। हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी।' यह बातें उन्होंने शुक्रवार को आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं। 

चौहान ने कहा कि वह मध्य प्रदेश की धरती की पूजा करने और जनता की सेवा करने के लिए मुख्यमंत्री बने हैं, और उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों के जीवन को बदलने के लिए दिन-रात काम किया। सीएम द्वारा की गई घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, राज्य कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि ऐसे बयान केवल युवाओं को गुमराह करने के लिए दिए जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, 'शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पिछले 18 सालों में बेरोजगारों को नौकरी देने में विफल रही है। वह भविष्य में नौकरियां कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? वह फिर से बेरोजगार युवाओं को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।' बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, पनवेल-वसई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके कारण पनवेल-वसई मार्ग पर परिचालन प्रभावित हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मध्य रेलवे के हवाले से यह जानकारी दी है। मध्य रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय (CPRO) शिवराज मानसपुरे ने बताया कि मालगाड़ी रायगढ़ जिले के पनवेल से पालघर जिले के बसई की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर मालगाड़ी के ब्रेक वैन सहित चार डिब्बे पनवेल-कालंबोली खंड पर पटरी से उतर गए।

दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल पर भेजा गया

उन्होंने बताया कि कल्याण और कुर्ला स्टेशनों से दुर्घटना राहत ट्रेनों (एआरटी) को दुर्घटनास्थल पर रवाना किया जा राह है। हालांकि, पनवेल से एक रोड एआरटी को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद पनवेल-वसई मार्ग पर परिचालन को फिर से शुरू करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

पांच यात्री ट्रेनों को रोका गया

शिवराज मानसपुरे ने बताया कि इस घटना के बाद कोंकण-मुंबई मार्ग पर कई जगहों पर करीब पांच यात्री टेनों को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत दो नई लाइनें बिछाने के लिए हार्बर और ट्रांस-हार्बर कॉरिडोर के पनवेल और बेलापुर स्टेशनों के बीच शनिवार रात से 38 घंटे के मेगा ब्लॉक की योजना बनाई है।

देश में फेस्टिव सीजन से पहले महंगाई का बड़ा झटका, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें एक अक्टूबर से 209 रुपये बढ़ी

देश में फेस्टिव सीजन से पहले महंगाई का बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके चलते 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1 अक्टूबर से 209 रुपये बढ़ गई हैं। अगर दिल्ली की बात करें तो यहां अब ऐसे सिलेंडर का खुदरा बिक्री दाम आज से 1731.50 रुपये हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। 

इससे पहले 30 अगस्त को सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत दी थी। इसके तहत घरों में इस्तेमाल वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत 903 रुपये हो गई, जो इससे पहले 1,103 रुपये थी। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी का ऐलान हुआ था। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी। इससे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिल रहा है।

चुनावी मुद्दा बनीं LPG गैस सिलेंडर की कीमतें

गौरतलब है कि सरकार ने जून, 2020 में एलपीजी पर सब्सिडी देना बंद कर दिया था। देशभर में रसोई गैस की कीमत का निर्धारण बाजार आधारित था। पिछले एक-दो साल में रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं और यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बन गया है। कांग्रेस पार्टी ने एलपीजी की ऊंची कीमतों के कारण लोगों की जेब पर पड़ रहे असर को भांपते हुए इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। कर्नाटक में संपन्न विधानसभा चुनावों में इसे प्रमुखता से उठाया गया। पार्टी ने मध्य प्रदेश में सत्ता में आने पर 500 रुपये की कीमत में एलपीजी देने का वादा किया है। कांग्रेस राजस्थान में भी इसी कीमत पर एलपीजी उपलब्ध करा रही है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं।

भरतपुर के कुम्हेर में हुए नरसंहार में 31 वर्ष के बाद 9 आरोपियों न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 41 को बरी किया, कांड ने देश में मचा दिया

राजस्थान के भरतपुर की जिला एससी/एसटी कोर्ट ने शनिवार को कुम्हेर नरसंहार में फैसला दिया। अदालत ने 9 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई जबकि 41 को बरी कर दिया। भरतपुर के नवगठित जिले डीग के पुलिस थाना कुम्हेर के अंतर्गत 6 जून 1992 को हुए इस हत्याकांड में अनुसूचित जाति के 16 लोगों की हत्या कर दी गई थी जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जाट और जाटव समुदाय के कुछ लोगों के बीच के विवाद ने नरसंहार का रूप ले लिया था। हमले में मारे गए और घायल सभी लोग जाटव समुदाय से थे। 

इस नरसंहार की वारदात ने देश की सियासत में तहलका मचा दिया था। सीबीआई को इस हत्याकांड की जांच के आदेश दिए गए थे। सीबीआई ने इस केस में जाट समुदाय के 83 लोगों के खिलाफ चाजशीट दाखिल की थी। ट्रायल के दौरान 33 आरोपियों की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने 50 लोगों पर फैसला सुनाया है। इस हत्याकांड में 9 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है जबकि 41 बरी कर दिए गए हैं।

वकील राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने 6 जून 1992 को कुम्हेर थाने में अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या के मामले में जाट समुदाय के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। 

इसमें जाट समुदाय के 83 लोगों के खिलाफ धारा 302, एससी/एसटी एक्ट, 354,380 के तहत सीबीआई द्वारा कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। अदालत ने 283 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए थे। नरसंहार के 31 साल बाद अब फैसला सुनाया है जिसमें 9 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है जबकि 40 लोगों को बरी कर दिया गया है। प्रेम सिंह, लक्खो सिंह, मान सिंह, राजवीर सिंह, प्रीतम सिंह, पारस जैन, चेतन सिंह, चेतन, शिव सिंह, गोपाल सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 

न्यायालय से बरी किए गए एक शख्स ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया है कि घटना की शुरुआत एक मामूली झगड़े से हुई थी। कुम्हेर कस्बे के बड़ा मोहल्ले के मूल निवासी जाटव समाज के कुछ असामाजिक तत्वों ने जाट समाज के कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद दलित समाज के लोगों द्वारा जाट समाज के लोगों पर हमला करने के विरोध में थाना कुम्हेर के पेंगौर गांव में चामड़ माता मंदिर पर जाट समाज ने महापंचायत बुलाई थी। इसमें करीब 50 हजार लोग जमा हुए थे। 

न्यायालय से बरी किए गए शख्स ने बताया कि दलित समुदाय के लोगों ने कुम्हेर के महाराज सिंह, सुरेंद्र सिंह पर हमला किया था। जब पुलिस ने दलित समाज के लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की तो जाट पंचायत ने बड़ा मोहल्ले पर हमला करने और बदला लेने का फैसला लिया। जाट इतिहासकार रामवीर वर्मा ने कहा कि मैंने कुम्हेर हत्याकांड पर एक किताब लिखी थी, जिसे सीबीआई को सौंप दिया गया था। कुछ जाटव गुंडों ने कई बार जाट लोगों पर हमला किया था और तब जाटों ने एक पंचायत करके पुलिस को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तब जाटों और जाटवों के बीच बवाल हुआ। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ा मोहल्ले से अवैध हथियार बरामद किये थे।