आजमगढ़ : स्वच्छता अभियान पर जगह- जगह साफ सफाई व नुक्कड़ नाटक
आजमगढ़:: लालगंज नगर पंचायत कटघर लालगंके मोहल्ला दीनदयाल नगर के राम-जानकी मन्दिर में उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में सेवा परववाडा के अतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी ने मन्दिर के समीप झाडू लगा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये।
वही राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रतिमा सिंह द्वारा चलाए जा रहे रामजानकी शिक्षण केन्द्र के छात्र छात्राओ द्वारा जगह जगह नुक्कड नाटक का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । स्वच्छता हमारे जीवन मे कितना अहम स्थान रखता है।
वही नगर पंचायत कटघर लालगंज के वरिष्ठ लिपिक अनुपश्रीवास्तव के नेतृत्व मे लोहिया नगर , सिविल लाइन , कटघर उत्तरी , कटघर दक्षिणी , भगत सिंह नगर सहित अन्य वार्डो मे साफ सफाई कर नुक्कड नाटक किया गया ।
इस अवसर पर चेयर प्रतिनिधि शरद यादव , कुन्दन सिंह , जुबैर अहमद , अंजनी चौहान , राहुल जायसवाल सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे। इसी क्रम मे घमिरिया शिव मंदिर , काली मंदिर रेतवां चंद्रभानपुर , श्रीकांतपुर , चिरकिहिट सहित अन्य स्थानों पर भाजपा मंडल लालगंज के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर से आरंभ किए गए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा संजयजायसवाल , शिवेंद्र राय, मण्डल उपाध्यक्ष वीरेंद्र राय , संतोष तिवारी , चन्दन राय ,संतोष राय , विजय प्रजापति , संजय राय , जितेन्द्र मिश्रा , रविशंकर श्याम सुन्दर तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Oct 01 2023, 18:36