आजमगढ़ : चलाया गया साफ सफाई अभियान , सार्वजनिक स्थलों की हुई साफ सफाई
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।आजमगढ़ जिले के वंदे मातरम सहित अन्य कई स्थानों पर आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को परिसर की सफाई का कार्य प्रारम्भ किया गया इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक विजय बहादुर चौबे ने बताया कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का सपना था कि साफ सफाई हर जगह पर होनी चाहिए।
तभी हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर पाएंगे आज कल लोग अपने अगल बगल गंदगी कर रहे है। जिससे आए दिन संक्रमण पैदा हो रहा है। आए दिन लोग भयंकर महामारी के शिकार हो रहे। ना ही उन्हे दवा ही ठीक कर पा रही है।
ना ही दवा ठीक कर पा रही। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील पर आज पुरे देश में महात्मा गांधी के जयंती के एक दिन पहले ही देश वासियों को संदेश दे रहे कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर उनकी बातो पर अमल करे आप अपने साथ अपने अगल बगल के लोगो को भी साफ सफाई के लिए जागरुक करने का काम करे।
आज कल हम लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे है जो बिलकुल ठीक नही हैक्योंकि प्लास्टिक एक ऐसी चीज हे। जिस पर वैकटीरिया काम नही करती। वही दूसरी तरफ शीशा पर इनके कीटाणु नही काम करते है। यह जमीन में नष्ट नही होती ऐसे में इसे रोकने के लिए हमे प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा।
इस मौके पर परमहंस सिंह, सूर्य कुमार सिंह, श्री कोमल यादव, रामचन्द्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, डॉ॰ श्याम वृक्ष मौर्य, रमाकान्त सिंह, सुधाकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्री गिरीश यादव, गुरु प्रसाद मौर्य, भूनेश्वर सिंह, रजनीश चौबे, दिव्यांश सिंह, राम कुमार पाण्डेय अंगद यादव, श्री वात्सल्य सिंह ने भाग लिए।
Oct 01 2023, 18:03