आजमगढ़ : वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता ही सेवा के तहत भगवान शिव और बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर साफ सफाई
आजमगढ़::आज स्वच्छता ही सेवा के तहत वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने भगवान शिव व बुढ़ऊ बाबा के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया तत्पश्चात वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान अभियान प्रारम्भ किया गया जिसमें देवाधिदेव महादेव मंदिर के चारो तरफ साफ सफाई के साथ ही बुढ़ऊ बाबा के मंदिर के चारो तरफ भी साफ सफाई किया गया।
सफाई के बारे में बताते हुवे भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ जल, स्वस्थ परिवेश, स्वच्छ गणवेश के द्वारा व सार्वजनिक स्थान पर गंदगी न करके हम अपने स्वास्थ्य व अपने देश को स्वच्छ व सुंदर बनाकर पुरी दुनिया मे देश के प्रभाव को और बेहतर बना सकते है, इसी क्रम में रविशंकर तिवारी ने स्वच्छता को मिशन बनाने के लिये उपस्थित लोगों से आग्रह किया।
प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है इसलिये स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने आये हुवे अतिथियों को अंगवस्त्र व स्वच्छता का पर्याय पौधा भेंट कर सम्मानित करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविशंकर तिवारी जी पुर्व महामंत्री, जगतपाल सिंह, सुनील त्रिपाठी, आलोक यादव, एजाज अहमद, प्रभाकर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रम्मन यादव, सूर्यभान यादव, जितेन्द्र मौर्य, उमेश, जमाल, गिल्लू सिंह, अभय सिंह, सुरेश, रामानंद, विद्यावती, गिरिजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।






















Oct 01 2023, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k