नगर मंडल द्वारा बूथों को मजबूत करने पर हुई चर्चा

ललितपुर ।आज भाजपा जिला कार्यालय पर नगर मंडल ललितपुर की बूथ समितियां का सत्यापन एवं बूथ सशक्तिकरण की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री सुशील अग्निहोत्री तालबेहट रहे।

अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए जिससे हमें आगामी लोकसभा चुनाव जीतकर माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनाना है। यह जब संभव होगा, जब हमारा बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को हर हाल में जिताये गया। बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ की हड्डी है हमें हर समय अपने बूथ पर सशक्त करके रखना है।

नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा प्रत्येक बूथअध्यक्ष अपने-अपने घर पर भाजपा का झंडा एवं अपनी नेम प्लेट अपने दरवाजे पर जरूर लगाए और वह समिति आवश्यक रूप से जरूर बना तैयार कर ले, व सप्ताह में एक बार मीटिंग जरूर करें जिससे कोई कमी रहे तो समय रहते पूरा किया जा सके और जैसा कि पता होना चाहिए भाजपा कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है जिससे आगामी लोकसभा को हम पहले से और ज्यादा मजबूती से जीत सकें।

बैठक में उपस्थित पूर्व जिला महामंत्री मुख्य अतिथि सुशील अग्निहोत्री नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर महामंत्री दीपक पाराशर, रवि साहू नगर मीडिया प्रभारी गोल्डी राजपूत, नगर उपाध्यक्ष दीपक वैध,दीपक सिंघाई बॉबी नगर मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, संतोष नायक, अभिषेक सोनी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष वैभव गुप्ता, सेक्टर संयोजकगण आशीष हुण्डित, नरेंद्र साहू, अमन द्विवेदी, शिवम तिवारी, राजीव राय, राधे रैकवार, अमित जैन भग्यशील, तिरुपति रावत, रामस्वरूप शर्मा, के के साहू, नितिन ग्वाला, राजकुमार नामदेव, तेजस श्रीवास्तव, बूथअध्यक्षगण अनिल कुशवाहा, महेश कुशवाहा, नीतीश वाल्मीकि, दिनेश कुशवाहा, सिद्धांत राठौर, राजू कुशवाहा, शुभम लिटोरिया,शिवम रैकवार, मनोज पंथ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र चन्देल,बाबूलाल कुशवाहा, हीराबाई विश्वकर्मा, रूपेश कुमार, विवेक दिदोनिया,सचिन साहू, नितिन श्रीवास्तव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

एसपी ने चौकी बांसी का किया आकस्मिक निरीक्षण

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक चौकी ने थाना जखौरा की चौकी बांसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी द्वारा चौकी बांसी थाना जखौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर, आरक्षी बैरक व कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण चौकी परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एव कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया।

चौकी पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को चौकी प्रभारी द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया। चौकी में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित-वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

पर्वराज पर्यूषण के समापन पर गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

ललितपुर। पर्वराज पर्यूषण के समापन अवसर पर डोंडाघाट स्थित जैन मंदिर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मंदिर में जहां पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया तो वहीं मंगल गीत का गायन किया। मंदिर में जैन मिलन महिला मण्डल द्वारा धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में महिलाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वहीं जैन मिलन महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमति अंतिम जैन ने कहा कि वर्ष भर में पर्वराज पर्यूषण पर्व का आगमन होता है। यह पर्व हमें दस लक्षणों के जरिए जो तत्वार्थ सूत्र की महत्ता प्रदान करते हैं, उससे हमारा जीवन सफल होता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों वीर प्रभु की भक्ति में सरावोर होकर आचार्यश्री, आचार्य गुरूजी एवं माताजी के संरक्षण में रहते हुये संयम की परिभाषा को जानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पारम्परिक वेषभूषा पहन कर गरबा नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

*पीएम मोदी आज ललितपुर के धौर्रा में अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे उद्घाटन*

ललितपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धौर्रा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम छात्र-छात्राओं के साथ संवाद भी करेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय की शुरूआत की है। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा मिलेगी। यूपी में ललितपुर सहित 16 अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं। विद्यालय में 80 छात्र छात्राएं वर्तमान में शिक्षा ग्रहण करेंगे। जो मंडल के समस्त जनपदों से आए हुए हैं। भविष्य में विद्यालय 1000 छात्र-छात्राओं की क्षमताओं के साथ संचालित किया जाएगा।