*आजमगढ़: गांव में पाइप बिछाने के लिए खोदे गए गढ्ढे, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
आजमगढ़- फूलपुर ब्लाक के दीदारगंज क्षेत्र के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत सड़कों के किनारे पाइप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे ग्रामीण नाराज हैं। फूलपुर के मुहचुरा गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर गढ्ढो को भरने की मांग की है।
विभाग द्वारा सड़क, आरसीसी, खड़न्जों पगडंडियों के किनारे पाईप लाईन को बिछाने के लिए गड्ढों को खोद कर ठेकेदारों द्वारा छोड़ दिया गया है। जिससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोग इन खोद कर छोड़े गए गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं। अगर आमने-सामने से दो पहिया वाहन आ गए तो सकरा मार्ग होने के कारण वाहन बीच में ही फंस जाते हैं। उनको आगे बढ़ने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग सकरा होने के कारण वाहन चालक आपस में ही तू तू मै मै कर बैठते हैं। यह खोदे गए गड्ढे किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। इस बात को लेकर विकास खंड फूलपुर के मुहचुरा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने हरगोविंद चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों और अन्य मार्गों के किनारे खोदे गए गड्ढों को ढंग से पाटा जाए जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। इस अवसर पर महेंद्र गौतम अनिल कुमार हरिश्चंद्र उमेश चौहान अनुराग चौहान मो0आसिफ रघुनाथ हरिश्चंद्र गौतम राजेंद्र प्रसाद चौहान हरिश्चंद्र मोटू मनरदेव चौहान आदि लोग उपस्थिति थे।खंड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी का कहना है कि हमें एक प्रार्थना पत्र दिलवा दीजिए। हम इसके लिए विभाग के एक्सीएन से बात करेंगें।
Sep 30 2023, 17:26