*जातीय आधार पर नफरत फैलाने वाले लोगों को दिया जाएगा करारा जबाब, वामपंथी दलों ने सौंपा ज्ञापन*
आजमगढ़- सीपीआई,सीपीएम,माले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर फूलपुर तहसील में धरना और प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
शनिवार को वामपंथी कार्यकर्ता माहुल रोड पर एकजुट होकर तहसील पर मार्च किया। बाद में तहसील परिसर में सभा की। सभा को संबोधित करते हुये किसान नेता वेद प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि किसानों की स्थिति बदहाल है। किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराने के लिए दर दर भटकना पड़ता है। क्षेत्रीय स्तर पर इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। सीपीआई के जिलामंत्री अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र,संविधानबचाओ,महंगाई घटाओ जैसे मुद्दों को लेकर 11 अक्टूबर को लखनऊ में वामपंथी पार्टियों द्वारा एक विशाल प्रदर्शन करते हुये लोकसभा चुनाव के पूर्व वाम एवं जनवादी शक्तियों को मजबूत कर साम्प्रदायिक,धार्मिक और जातीय आधार पर नफरत फैलाने वाली ताकतों को करारा जबाब दिया जाएगा।
माले के जिला प्रभारी कॉमरेड विनोद सिंह ने कहा कि यह देश सभी सभी जाति, धर्म,सम्प्रदाय,भाषा के लोगों का है। जिसकी गारंटी हमारा संविधान देता है।आज संविधान और लोकतंत्र के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हैं। सीपीआई राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड रामाज्ञा यादव ने कहा कि हम जाति,धर्म,सम्प्रदाय से ऊपर उठकर नफरत को मिटाकर प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने वाली जमात से हैं। हम लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के लिए कटिबद्ध हैं। सभा को उप्र किसान सभा अध्यक्ष इम्तेयाज बेग,सीपीएम जिलामंत्री रामजनम यादव,दिनेश पांडेय, रामाज्ञा यादव ,महेंद्र,लालमन,विनोद सिंह,दुर्बली राम आदि ने संबोधित किया।
Sep 30 2023, 17:11