*आजमगढ़: ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन*
आजमगढ़- फूलपुर तहसील क्षेत्र के खांजहापुर नाऊ के पुरवा गांव में लगा ट्रांसफार्मर दस दिन से जला पड़ा है। शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर की बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं रहीं।
खांजहापुर गांव में विद्युत की आपूर्ति बागबहार पावर सबस्टेशन से की जाती है। खांजहापुर नाऊ के पुरवा में विद्युत आपूर्ति के लिए 16 केवीए का ट्रांसफार्मर राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाया गया था। समय के साथ ही इस पर लोड बढ़ता जा रहा है। अधिक लोड से 10 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विभाग को उसी दिन कर दी गयी थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं गया।
शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों का कहना है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। जिसके चलते 10 दिन से हम लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। मोबाइल चार्जिंग से लेकर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बिलजी के बिना बंद पड़े हैं। गर्मी और उमस के चलते बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है।
इस अवसर पर रेखा यादव ,मालती ,रोशन यादव ,मीनू यादव ,कुददुस अहमद ,राम आसरे यादव ,मुनवर अली,अंसार अहमद आदि रहे। इस संबंध में अवर अभियंता बागबहार राधेश्याम ने बताया कि जानकारी है। लेकिन अभी हमारे पास ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत का नम्बर नहीं आया है। जिसके चलते अग्रिम कार्यवाही नहीं की जा सकी है।
Sep 30 2023, 17:10