आजमगढ़ : वारंटी पुत्र को गिरफ्तारी से बचाने के चक्कर मे पिता ने सिपाही पर किया प्रहार ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
आजमगढ़ । पवई थाना के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी ने वारंटी पुत्र को बचाने के चक्कर ने पुलिस पर प्रहार कर पुत्र को भगा दिया । पवई पुलिस ने वारंटी पुत्र के पिता पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।
पवई थाना खरूद्दीनपुर निवासी सोनल उर्फ जुबेर अहमद के ऊपर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट है। 28 सितंबर को पवई के नायब दरोगा चंद्र शेखर सिंह मय हमराही खैरुद्दीनपुर गांव सोनल उर्फ जुबेर को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुँच गए ।
पुलिस के पहुँचने पर वारंटी सोनल घर पर ही था , पुलिस को देख वारंटी भागना चाहा, जब पुलिस वारण्टी को पकड़ना चाही तो उसका पिता निसार अहमद पुलिस से धक्का मुक्की करने लगा ।
और अपने वारण्टी पुत्र को खेत के रास्ते भगा दिया ,और पुलिस पार्टी से फौजदारी करने पर अमादा हो गया था बड़े मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी पत्नी वहीदा को भी बुला लिया और गाली देने लगा ।
मौका पाते ही जान से मारने की नीयत से सिपाही असफाक अंसारी पर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया ।
नायब दरोगा चंद्र शेखर सिंह ने बिभिन्न धाराओं में वारण्टी के पिता निसार अहमद पुत्र मो हुसेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
Sep 30 2023, 15:01