dhanbad

Sep 30 2023, 11:44

बोकारो सेक्टर -1 के सिटी सेंटर में मिलता है स्वादिष्ट समोसा चाट, स्‍वाद ऐसा कि चाटती रह जाएंगी आप की उंगलियां


बोकारो : बोकारो के सेक्टर 1 स्थित सिटी सेंटर में चटपटे चाट की दुकान लगती है. यहां की समोसा चाट लोगों के बीच खासा फेसम है. लोग इसे खाने बड़े चाव से आते हैं. चाट के शौकिन यहां जरूर पहुंचते हैं.चाट दुकान के संचालक सुमित ने कहा कि वह पिछले 6 सालों से यहां समोसा चाट के बिक्री कर रहे हैं और उनके दुकान पर खास सात आइटम के मिश्रण से जबरदस्त समोसा चाट तैयार की जाती है. जिसकी कीमत ₹40 रूपये है.

 वहीं, हाल्फ प्लेट समोसा चाट की कीमत 20 रुपये होती है। चाट एक ऐसा डिश है जिसका नाम सुनते मुंह में पानी आ जाता है. बोकारो के सेक्टर 1 स्थित सिटी सेंटर में चटपटे चाट की दुकान लगती है. यहां की समोसा चाट लोगों के बीच खासा फेसम है. लोग इसे खाने बड़े चाव से आते हैं. 

चाट के शौकिन यहां जरूर पहुंचते हैं.चाट दुकान के संचालक सुमित ने कहा कि वह पिछले 6 सालों से यहां समोसा चाट के बिक्री कर रहे हैं और उनके दुकान पर खास सात आइटम के मिश्रण से जबरदस्त समोसा चाट तैयार की जाती है. जिसकी कीमत ₹40 रूपये है. वहीं, हाल्फ प्लेट समोसा चाट की कीमत 20 रुपये है.

इस टेस्टी चाट को बनाने की विधि को लेकर सुमित ने कहा कि सबसे पहले खस्ता समोसा को तोड़कर गरमा गरम छोला डाला जाता फिर ऊपर से उबला आलू, मूंग दाल, टमाटर, प्याज, धनिया चटनी, पुदीना चटनी, मीठी चटनी, दही और पापड़ी डाला दिया जाता है.

 फिर ऊपर से विभिन्न मसाले डालकर समोसा चाट को तैयार करते हैं. अब इसे खाया या परोसा जा सकता है.

रोजाना 150 से 200 प्लेट की खपत

सुमित ने बताया कि उनके यहां रोजाना 150 से लेकर 200 प्लेट समोसा चाट की खपत होती है. दुकान रोजाना शाम 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगाते है. इस दौरान चाट खाने वालों के आने का सिलसिला जारी रहता है. लोग यहां खाने के साथ-साथ घर के लिए पैक भी कराते हैं.वहीं समोसा चाट खाने आए ग्राहक पिंटू ने कहा कि यहां की चटपटी समोसा चाट का स्वाद बेहद ही मजेदार होता है. वे 4 किमी की दूरी तय कर यहां इसका लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. कई बाद रिश्तेदार व दोस्तों के साथ भी आते हैं.

dhanbad

Sep 30 2023, 11:32

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों से हुए रूबरू, संस्थान आने की जताई इच्छा

 धनबाद : अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों से ऑनलाइन बातचीत की. 

उन्होंने स्टूडेंट्स के सवाल का बखूबी जवाब भी दिया. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार में संस्थान आने की इच्छा जताई है.

dhanbad

Sep 28 2023, 18:39

धनबाद: तीसरी लाइन निर्माण कार्य को लेकर12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

धनबाद : रेल प्रशासन यात्री सुविधा बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान विजयवाड़ा मंडल के बापटला रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन निर्माण के लिए ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान दस स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

इस दौरान केएसआर बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल 02 व 09 अक्टूबर,

दानापुर -केएसआर बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 04 एवं 11 अक्टूबर,

दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 03 अक्टूबर,

एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 05 अक्टूबर,

दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर,

एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर,

दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 04 अक्टूबर,

एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर,

दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर व 06 अक्टूबर,

एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 01 एवं 08 अक्टूबर,

दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 01, 02, 08 एवं 09 अक्टूबर,

एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 03, 04, 10 एवं 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन : धनबाद से 02 से 10 अक्टूबर तक खुलने वाली धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडढ़वोलू-भीमवरम टाउन-गुडिवाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलाई जायेगी।

dhanbad

Sep 28 2023, 18:37

धनबाद में एसटीएफ जवान की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

धनबाद : बलियापुर थाना क्षेत्र की बाघमारा पंचायत के आमटांड़ गांव निवासी एसटीएफ जवान भवानी प्रसाद महतो की पत्नी उषा महतो (30) ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर थानेदार सुबेदार कुमार यादव दलबल के साथ आमटांड़ पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

dhanbad

Sep 24 2023, 13:10

धनबाद :आज हीरापुर सबस्टेशन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को करना पड़ेगा बिजली संकट का सामना, क्यों जानने के लिए पढिये पूरी खबर..?

धनबाद: हीरापुर सबस्टेशन संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को रविवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. दिन के 10 बजे से लेकर शाम के छह बजे तक सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने की है.

 कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को सबस्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इस वजह विद्युत आपूर्ति नहीं होगी. बता दें कि हीरापुर सबस्टेशन में लगे एक पावर ट्रांसफॉर्मर में कुछ दिनों पूर्व खराबी आ गयी है.

 हालांकि, उसे दुरुस्त कर हाफ लोड पर चलाया जा रहा है. इसे देखते हुए सबस्टेशन में पांच एमवी का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्णय जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने लिया है. शनिवार को रांची से पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर धनबाद पहुंच चुका है.

dhanbad

Sep 23 2023, 10:27

धनबाद: ड्यूटी से आ रहे बीसीसीएल कर्मी मजदूर की सड़क हादसा में हुई मौत, मज़दूरों के आंदोलन ये बाद मिला मृतक के पुत्र को नौकरी


मुनीडीह : मुनीडीह प्रोजेक्ट से बुधवार को रात द्वितीय पाली ड्यूटी कर घर लौट रहे हैं तेतुलिया (कतरास ) लौट के क्रम में सड़क हादसे बीसीसीएल कर्मी बटुआ बाउरी का इलाज के दौरान गुरुवार को मृत्यु हो गया था गुरुवार शाम को मुनीडीह प्रोजेक्ट जीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर लाश को रखकर नियोजन की मांग कर रहे थे वार्ता के दौरान नियोजन देने के लिए कंपनी ने सहमति नहीं जताई ।

वार्ता बेनतीजा रही इसके बाद आज शुक्रवार को चंदन कियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर जीएम से वार्ता की प्रबंधक नियोजन देने में आनाकानी कर रही थी उसके बाद कोल इंडिया के चेयरमैन से दूरभाष पर बात कर इसकी जानकारी दी उसके बाद कंपनी ने नियोजन देने के सहमति हुई ।

नियोजन मृतक के द्वितीय पुत्र राजू बाउरी को दिया गया परिजन ने शव को अपना गांव चंदड़ा चंदनकियारी ले गए वार्ता में चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी गौर चन्द बाउरी योगेन्द्र यादव ध्रुप हरि श्रीमंत बाउरी बालेश्वर बाउरी वकील बाउरी प्रकाश बाउरी सदानंद पासी सुरेश यादव राजेश हाडी रमेश बाउरी गोपाल बाउरी बांटी बाउरी लालू बाउरी आनंद बाउरी अजीत बाउरी राम प्रसाद बाउरी आदि मौजूद थे।

dhanbad

Sep 23 2023, 10:26

करमा पर्व: करमा पर्व में कुंवारी लड़कियां ही क्यों उठाती हैं जावा, आइये जानते हैं इसके पीछे का गूढ़ रहस्य...?


धनबाद : महान प्रकृति पर्व 'करमा' में मुख्यतः चार महत्वपूर्ण और अनिवार्य तत्त्व हैं- जावा डाली, करम डाइर, अनगिनत जावा गीत और करमा-धरमा की धर्मकथा. समस्त पर्व में इन तत्त्वों की अवसरगत महत्ता है.

जावा डाली इस पर्व का प्राणतत्त्व है. गीत इसकी प्राणवायु हैं. करम डाइर मानो आत्मा है तो करमा-धरमा की कथा उसके विश्वास की धुरी है. 

जैसा कि विदित है, जावा डाली झारखंड की बहनों द्वारा विधि विधान से नदी के बालू में एक उथरी टोकरी में सघन रूप से बुने गए बीजों के अंकुरण और प्रारंभिक पल्लवन का नाम है. कर्मा एकादशी के नौ दिन, सात दिन या पांच दिन पूर्व जावा डाली के उठाने की क्रिया होती है. 

बांस की छोटी नयी टोकरी में बीजों के अंकुरण की परंपरा को सतही दृष्टि से देखने से हमें यह कृषक कन्याओं का बाल सुलभ खेल-कौतुक सा लगता है. 

पर इस महानतम पर्व के इस प्राण तत्त्व का अर्थ इतना उथला नहीं है. इसके निहितार्थ में गहरा दर्शन समाहित है.

कन्याएं ही क्यों उठाती हैं डाली?

वस्तुतः जावा डाली के द्वारा हम बीजों की अभ्यर्थना करते हैं. बीज, जो कि सृष्टि का आधार हैं. जैव जगत की निरंतरता के लिए बीज और वीर्य की अनिवार्यता स्वयं सिद्ध है. इसी सार्वभौमिक, सार्वकालिक शाश्वत सत्य को जावा डाली के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है.

 इस पर्व में डाली उठाने का कार्य कन्याएं ही करती हैं. इसके पीछे भी एक गूढ़ रहस्य निहित है. कन्याएं धरतीस्वरूपा हैं. बीज धारण करने की क्षमता धरती में होती है और वीर्य धारण कर सृष्टि को आगे बढ़ाने का सामर्थ्य नारी में है.

 इस शाश्वत सत्य को सांकेतिक तौर पर कन्याओं को बताया जाता है. जावा डाली इसी सत्य का प्रतीक है. मालूम हो कि जावा डाली में अधिकतम नौ प्रकार के बीजों के वपण का विधान है. नौ सबसे बड़ी मूल संख्या होने के कारण पूर्णता का द्योतक है. अर्थात् जावा डाली में समस्त बीजों की अभ्यर्थना की जाती है. बीजों में निहित शक्ति और उसकी महिमा का वंदन किया जाता है. करम पर्व का पहला गीत "इति- इति जावा किया-किया जावा...सेहो रे जावा एक पाता सइ रे..

" बीज की महत्ता को निरूपित करता है.

करम डाइर की अनिवार्यता और करमा-धरमा की कहानी

इस पर्व का दूसरा अनिवार्य तत्त्व है करम डाइर. उपवास की रात अखरा में 'करम' वृक्ष की डाली को स्थापित किया जाता है. इसका निहितार्थ स्पष्ट है, भाइयों को, अर्थात् पुरुष वर्ग को अपने कर्मों-दायित्वों के प्रति गड़े करम डाल की तरह अडिग रहना, जीवन के कर्मों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहना. उपवास की रात को करम अखरा में वाचन-श्रवण की जानेवाली 'करमा-धरमा' की लोक कथा इस महान पर्व की धर्मकथा है. इसमें निहित संदेश शाश्वत जीवन-दर्शन से युक्त है. इसमें बताया गया है कि मानव जीवन में कर्म के साथ धर्म का समन्वय आवश्यक है. केवल कर्म से हम भौतिक परिणाम तो पा सकते हैं, पर कर्मों को यदि नीति-आदर्श से हीन कर दें तो उसकी कोई महत्ता नहीं रह जाती है. धर्महीन व्यक्ति की उपयोगिता नष्ट हो जाती है, उसका जीवन विकृत-विद्रूप हो जाता है. कथा में करम गोसाईं के रूठ कर 'सात समुंदर टापुपार' चले जाने का प्रसंग भी हमें धर्मविहीन जीवन में खुशियों के रूठ जाने की प्रतीकात्मक सीख देता है.

यों तो इस पर्व को भाई-बहन के नैसर्गिक और पावन प्रेम की उत्सवीय अभिव्यक्ति के रूप में भी देखा जाता है. पर यह इसका अनुषंगी निहितार्थ है. इसके मूल में सृष्टि की निरंतरता में बीज और वीर्य तथा धरती और कोख की महत्ता की सांकेतिक शिक्षा भी है. साथ ही निहित है, मानव मात्र का प्रकृति से अटूट संबंध और उसके सामाजिक जीवन में कर्म और धर्म के संतुलन-समन्वय की अनिवार्यता का महान संदेश है.

dhanbad

Sep 23 2023, 10:18

धनबाद: लकड़ी चुनने गयी आदिवासी नाबालिग लड़की का किया दुष्कर्म,पुलिस में मामला दर्ज,पुलिस कर रही है कारवाई


धनबाद, (पूर्वी टुंडी) : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला रुपन पंचायत का है। नाबालिग ने लटानी गांव के दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता की आपबीती.

इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करते हुए पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे वह अपने 10 वर्षीय छोटी बहन के साथ भूतगड़िया के आसपास जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी। इसी क्रम में लटानी गांव के दो युवक संतोष कुमार और बिरू कुमार मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और जबरदस्ती पकड़कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद उन दोनों ने लड़की को इस बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी।

डरकर भागी छोटी बहन ने दी घर पर सूचना

युवकों के चंगुल में बड़ी बहन को फंसते देख पीड़िता के साथ गई उसकी छोटी बहन डरकर वहां से भागी और घर जाकर घर के महिलाओं को यह सूचना दी।

 चूंकि पीड़िता के पिता मजदूरी के लिए निकले थे, इसलिए गांव की कुछ महिलाएं शाम को पीड़िता और उसकी बहन को लेकर पूर्वी टुंडी थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। घटनास्थल युवतियों के घर से महज आधा किमी दूर स्थित है।

 थाना प्रभारी ने बताया...?

मामले में पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को भी पकड़ लिया है. मामला पोक्सो एक्ट के तहत बनता है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी और 164 के तहत बयान और सीडब्ल्यूसी के समक्ष भी बयान लिया जायेगा.

dhanbad

Sep 21 2023, 17:43

झारखंडी सभ्यता बचाने के लिए 23 सितंबर को शक्ति सेवा करेगा करम महोत्सव का आयोजन : दीपक महतो

धनबाद : टाटा सिजुआ, 12 नंबर स्थित शक्ति समाधि स्थल के प्रांगण में शक्ति सेना ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें शक्ति सेना ने इस बार भव्य रूप से करम परब महोत्सव आयोजन करने का सर्व समिति से निर्णय लिया।

अध्यक्षता शक्ति सेना के सचिव दीपक कुमार महतो ने किया। उन्होंने बताया कि करम परब महोत्सव में झारखंड के विभिन्न स्थानों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। साथ ही बताया कि झारखंडी सभ्यता को बचाने का एक छोटा सा प्रयास शक्ति सेना के द्वारा किया जा रहा है। इसमें करम की विशेषता,हर एक तरह की झारखंडी सभ्यता की झांकी और करम नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम में कुल 16 पहले नामांकन करवाने वाले टीम भाग लेंगे। नामांकन का अंतिम समय 23 सितंबर को सुबह आठ बजे तक होगा।

कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार के रूप में बड़ा कप 2000 रुपया नगद, साड़ी और पूरे टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में मध्यम कप 1500 रुपया नगद, साड़ी और पूरे टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। तृतीय पुरुस्कार के रूप में मध्यम कप 1000 रुपया नगद, साड़ी और पूरे टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 500 रुपया सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रांतिकारी प्रदीप महतो उपस्थित होंगे। साथ ही धनबाद जिला के प्रसासनिक अधिकारी, टाटा के अधिकारी तथा हर वर्ग के समाजसेवी उपस्थित होंगे। मौके पर उज्वल महतो, क्रांतिकारी रविरंजन महतो, रोनित महतो बापपी महतो, अमित चैटर्जी, प्रदीप महतो, रोशन महतो, सनी प्रामाणिक, भूपेंद्र महतो, मनीष महतो, भागवत कुमार, संजीव प्रेम महतो, मनीष महतो, तारकनाथ महतो, सचिन महतो, विकाय महतो, दीपक महतो, राजू महतो आदि मौजूद थे।

dhanbad

Sep 21 2023, 10:03

धनबाद जिला तीरंदाजी टीम का ट्रायल 23 सितंबर को होगा

धनबाद : जिला तीरंदाजी टीम का ट्रायल 23 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में होने जा रहा है। इसमें इंडियन राउंड के रिकर्व और कंपाउंड के सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।

इसी ट्रायल के आधार पर धनबाद जिला टीम का चयन किया जाएगा जो अंतर जिला राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी। भाग लेने वाले जिला के पुरुष महिला खिलाड़ी 23 सितंबर को 9:30 बजे टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में पहुंचकर कोच शमशाद आलम को रिपोर्ट करेंगे। 

इस आशय की जानकारी बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति द्वारा देते हुए जिला की तीरंदाजी संघ के महासचिव जुबैर आलम ने बताया कि रिकर्व और कंपाउंड जमशेदपुर में, इंडियन राउंड हजारीबाग में होने जा रहा है। उन्होंने ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि समय पर डिगवाडीह स्टेडियम में पहुंचकर कोच कोच रिपोर्ट करेंगे। रिकर्व कंपाउंड 25 सितंबर को जमशेदपुर में, इंडियन राउंड 29 सितंबर को हजारीबाग में होगा।