धनबाद: तीसरी लाइन निर्माण कार्य को लेकर12 ट्रेनें रहेंगी रद्द
धनबाद : रेल प्रशासन यात्री सुविधा बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान विजयवाड़ा मंडल के बापटला रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन निर्माण के लिए ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान दस स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
इस दौरान केएसआर बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल 02 व 09 अक्टूबर,
दानापुर -केएसआर बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 04 एवं 11 अक्टूबर,
दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 03 अक्टूबर,
एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 05 अक्टूबर,
दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर,
एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर,
दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 04 अक्टूबर,
एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर,
दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर व 06 अक्टूबर,
एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 01 एवं 08 अक्टूबर,
दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 01, 02, 08 एवं 09 अक्टूबर,
एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 03, 04, 10 एवं 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन : धनबाद से 02 से 10 अक्टूबर तक खुलने वाली धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडढ़वोलू-भीमवरम टाउन-गुडिवाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलाई जायेगी।
Sep 30 2023, 11:44