पर्वराज पर्यूषण के समापन पर गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

ललितपुर। पर्वराज पर्यूषण के समापन अवसर पर डोंडाघाट स्थित जैन मंदिर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मंदिर में जहां पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया तो वहीं मंगल गीत का गायन किया। मंदिर में जैन मिलन महिला मण्डल द्वारा धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में महिलाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वहीं जैन मिलन महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमति अंतिम जैन ने कहा कि वर्ष भर में पर्वराज पर्यूषण पर्व का आगमन होता है। यह पर्व हमें दस लक्षणों के जरिए जो तत्वार्थ सूत्र की महत्ता प्रदान करते हैं, उससे हमारा जीवन सफल होता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों वीर प्रभु की भक्ति में सरावोर होकर आचार्यश्री, आचार्य गुरूजी एवं माताजी के संरक्षण में रहते हुये संयम की परिभाषा को जानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पारम्परिक वेषभूषा पहन कर गरबा नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

*पीएम मोदी आज ललितपुर के धौर्रा में अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे उद्घाटन*

ललितपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धौर्रा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम छात्र-छात्राओं के साथ संवाद भी करेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय की शुरूआत की है। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा मिलेगी। यूपी में ललितपुर सहित 16 अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं। विद्यालय में 80 छात्र छात्राएं वर्तमान में शिक्षा ग्रहण करेंगे। जो मंडल के समस्त जनपदों से आए हुए हैं। भविष्य में विद्यालय 1000 छात्र-छात्राओं की क्षमताओं के साथ संचालित किया जाएगा।