एक समान शिक्षा तथा सभी के लिए एक समान पेंशन होनी चाहिए: करुणा शंकर पटेल
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र परसेंडी के ग्राम महसिंगपुर में अपना दल यस की एक बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान नीरज चौधरी के द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भीष्म विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष हरगांव ने की एवं संचालन एस आर पटेल जिला महासचिव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव एवं विशिष्ट अतिथि ताराचंद पटेल प्रदेश महासचिव किसान मंच थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नीरज चौधरी, इंद्रपाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य, राजेंद्र लोधी, रामदयाल पूर्व प्रधान, विजयपाल, रमेश, पंकज कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, शिवेंद्र कुमार राजवंशी, दिनेश कुमार, कृष्ण पाल, यशवंत कुमार बीडीसी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपना एस एस की सदस्यता ग्रहण की, एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा अपना दल यस की सदस्यता ग्रहण करने पर करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव, जयप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष, धर्मेंद्र मिश्र ने हर्ष व्यक्त व्यक्त किया।
करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव ने इस मौके पर कहा कि सभी के लिए एक समान शिक्षा तथा सभी के लिए एक समान पेंशन होनी चाहिए, उन्होंने सभी से पार्टी को औऊ अधिक मजबूत और अधिक संगठित करने के लिए कार्य करने की अपील की। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल , व्यापार मंच जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस लहरपुर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Sep 29 2023, 19:46