सरकारी पेड़ कटवाये जाने का आरोप

सकरन (सीतापुर) सकरन थान क्षेत्र में लगे सरकारी पेंडों को कटवाये जाने का आरोप लगाते हुए एक ब्यक्ति ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी राममनोहर ने एसडीएम को दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 891 जो कि सरकारी घूरा डाले जाने के नाम पर दर्ज है जिसमें 13 पेंड सेमल के लगे थे उक्त पेंडों को गांव निवासी। रामस्वरूप,विनोद,सोनेलाल,दीनदयाल,विशनू आदि ने ठेकेदार कमल किशोर व चेतराम के हाथों बेंच कर कटवा दिया राममनोहर ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करवाकर दोषियों के बिरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है |

एक समान शिक्षा तथा सभी के लिए एक समान पेंशन होनी चाहिए: करुणा शंकर पटेल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र परसेंडी के ग्राम महसिंगपुर में अपना दल यस की एक बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान नीरज चौधरी के द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भीष्म विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष हरगांव ने की एवं संचालन एस आर पटेल जिला महासचिव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव एवं विशिष्ट अतिथि ताराचंद पटेल प्रदेश महासचिव किसान मंच थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नीरज चौधरी, इंद्रपाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य, राजेंद्र लोधी, रामदयाल पूर्व प्रधान, विजयपाल, रमेश, पंकज कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, शिवेंद्र कुमार राजवंशी, दिनेश कुमार, कृष्ण पाल, यशवंत कुमार बीडीसी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपना एस एस की सदस्यता ग्रहण की, एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा अपना दल यस की सदस्यता ग्रहण करने पर करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव, जयप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष, धर्मेंद्र मिश्र ने हर्ष व्यक्त व्यक्त किया।

करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव ने इस मौके पर कहा कि सभी के लिए एक समान शिक्षा तथा सभी के लिए एक समान पेंशन होनी चाहिए, उन्होंने सभी से पार्टी को औऊ अधिक मजबूत और अधिक संगठित करने के लिए कार्य करने की अपील की। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल , व्यापार मंच जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस लहरपुर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*विवाहिता से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार, पुलिस काे दिया तहरीर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता महिला किराए पर रह रही थी,पड़ोस के एक नवयुवक से प्रेम प्रसंग होने पर, विगत एक वर्ष से उक्त युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया।

जिसके चलते वह चार माह की गर्भवती हो गई, जिस पर पीड़िता ने युवक से शादी के लिए दबाव बनाया, युवक ने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया, युवक के परिजनों के द्वारा पीड़िता को जान से मार डालने की धमकी दी गई, जिस पर पीड़िता ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर निवासी सलमान पुत्र नसीर पर दुष्कर्म करने एवं उसके भाई समीर व बसीर के विरुद्ध जान से मार देने की धमकी का अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

*गांव-गांव जाकर शाकाहार भोजन करने और शराब न पीने के प्रति किया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बाबा जय गुरुदेव संगत के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय शाकाहार, मध्य निषेध, अच्छे समाज के निर्माण हेतु, प्रचार प्रसार बाइक यात्रा क्षेत्र के ग्राम नवी नगर शिवाला बाजार से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निकली गई।

जिसमें लोगों को शाकाहार अपनाने और मध्य निषेध के लिए जागृत किया गया व लोगों को अपील की गई कि शाकाहारी भोजन करें शराब का सेवन न करें जीवन पर दया करें क्योंकि शाकाहारी भोजन से मनुष्य बहुत सी बीमारियों से बचा रहता है, जागरूकता यात्रा क्षेत्र के ग्राम मानपुर, सुल्तापुर, पकरिया पुरवा, किशुनपुर, बिलरिया, मुस्काबाद, बेहरवा, विजसैपुर, लालपुर, गेरुआ, गेरही, बेनी संराय, अकबरपुर, लच्छन नगर , गनेशपुर होते हुए ग्राम रमुवापुर में समापन किया गया।

जहां उपस्थित लोगों को शाकाहार अपनाने के लिए जागरूक किया गया।इस मौके पर बाबा जी का संदेश, बाबा जी का कहना है शाकाहारी रहना है बताया गया। शाकाहार यात्रा में राज बहादुर यादव ब्लॉक अध्यक्ष, सुशील गुप्ता नगर अध्यक्ष, रामनरेश, संजू मौर्य, शिवकुमार, रामकिशन, पवन वर्मा, मधु वर्मा, सरोजिनी सहित भारी संख्या में बाबा जी के अनुयाई शामिल थे।

फिजां में गूंजी नारा-ए-तकबीर की सदाएं, शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस


सीतापुर। गुरूवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी का 56वां जुलूस बहुत ही एहतराम और अकीदत से निकाला गया। जो परंपरा अनुसार अपने तय रास्तों से होता हुआ कजियारे चौराहे पर आकर एक जलसे में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल अकीदमतंदों ने नबी की शान में जोरदार नारे बुलंद किये। पूरी फिजां नारा-ए-तकबीर की सदाओं की गूंज उठी। सैकड़ों की तादात में अंजुमनें जुलूस में शामिल हुईं। घोड़े, ऊंट, ठेले, चौपहिया और दुपहिया वाहनों पर सवार होकर लोगों ने नातें पढ़ीं। वहीं जुलूस में पैदल निकले लोगों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। खासकर युवाओं में जुलूस को लेकर काफी उत्साह देखा गया। जुलूस को देखने को बाहर से काफी तादात में लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में आये। घरों की छतों और दरवाजों के सामने खड़े होकर उन्होंने जुलूस देखा।

मोहल्ला कोट चौराहे पर कल्लू पहलवान के घर से फातिहा के बाद दोपहर दो बजे के करीब जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व मरकजी कमेटी के सदर अब्दुल कयूम अंसारी, जनरल सेक्रेटरी इकबाल अहमद, सेक्रेटरी मसूद आलम अंसारी, कारी सलाहुददीन, सेक्रेटरी सरताज खां कर रहे थे। जुलूस कजियारे चौराहे से होता हुआ मो. शेख सरायं, पटिया, मिरदही टोला, मन्नी चौराहा, मुंशीगंज चौराहा, रामलीला मैदान, तरीनपुर ईदगाह होकर वापस कजियारे चौराहे पर पहुंचा। जुलूस को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी सभासद प्रतिनिधि मो. सलीम अडडू, पूर्व सभासद शमीम बेग व मो. नबी मोल्हे ने संभाली। कजियारे चौराहे पर पहुंचने के बाद जुलूस एक जलसे में तब्दील हो गया।

जिसमें मोहम्मद साहब के जीवन पर तकरीर की गई। उनके बताये हुये रास्ते पर चलने की नसीहत दी गई। जलसे के आखिर में मुल्क में अमन-चैन व भाईचारे की दुआएं की गई। मुल्क की तरक्की और खुशहाली की भी लोगों ने दुआएं मांगीं। जुलूस में अंजुमन मुजाहिद-ए-इस्लाम, यादगारे रसूल, ताजदार-ए-हरम, पासबाने हक, मेराज-ए-रसूल, शान-ए-सहाबा, ताजदार-ए-मेराजे हरम, तहफ्फुज नामसे सहाबा, गुलशन-ए-रसूल, जश्ने-विलादत-ए- रसूल, अंजुमन ताजदारे रसूल, अंजुमन रमजानियां, अंजुमन आशिकाने रसूल, गुलामाने मुस्तफा, सहरे मदीना, मोहब्बत-ए-रसूल ने रोशनी, गेट की सजावट और अन्य इंतजामात में खास भूमिका एन निभाई। जुलूस के दौरान कानूनी सलाहकार अकील अंकल, कोषाध्यक्ष जावेद रहमान, अनीस मिर्जा, निहाल, आफताब, मोनिस, कारी मो. असद, फिरोज अख्तर, अकीलुर्रहमान, आफताब अंसारी, अयाज अहमद समेत तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर एवम अनामि ज्योति आश्रम की संस्थापिका संत देवी सत्या का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से आश्रम परिसर में मनाया गया इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया व गरीब निसहाय दिव्यांगों को अन्नदान किया गया।

आश्रम परिसर स्थित श्री सत्येशवर महादेव मंदिर में जगत कल्याण हेतु रुद्राभिषेक वैदिक मंडल के आचार्य रजनेश व संदीप त्रिवेदी के द्वारा कराया गया,उसके पश्चात श्री अनंत भगवान की कथा की अमृत वर्षा आचार्य मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने की। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया और निसहाय,निर्धन,दिव्यांगो को अन्न वितरण आश्रम के प्रबंधक एडवोकेट मारुत पुरी,सतीश कुमार चौहान,प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी , प्रोफेसर श्वेता तिवारी,वीरेंद्र पुरी,हरीश रस्तोगी ,मनोजपुरी श्रीराम कपूर आदि के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी के नेतृत्व में आश्रम प्रांगण में कल्प वृक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में समीर पुरी के द्वारा गुरु महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर मुन्ना लाल निगम,मुकेश पुरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर

प्रबंधक एडवोकेट मारूत पुरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

*दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाला*


सकरन (सीतापुर) अतिरिक्त दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है े।

तालगांव थाना क्षेत्र के त्योला गांव निवासी महेश ने अपनी पुत्री योगेश्वरी की शादी पांच साल पूर्व सकरन थाना क्षेत्र के महाराजनगर गांव निवासी उमेश के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ तयशुदा दहेज देकर की थी आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज मे 50 हजार की नकदी व सोने की चेन की मांग करते हुए विवाहित को प्रताडित करने लगे थे बुधवार को ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर योगेश्वरी को मारा पीटा।

उसके बाद घर से भगा दिया ससुराल से भगाये जाने के बाद मायके पहुंची विवाहिता ने सारी बात अपने पिता को बतायी उसके बाद पिता महेश ने पति उमेश ससुर सुरेश सास शिवकुमारी जेठानी गुडिया के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है े।

*बकरा चोरी किए जाने पर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । नगर क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवारों के द्वारा बकरा चोरी किए जाने पर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, नगर के मोहल्ला बसैहिया टोला अशोक चक्की के पास से बाइक सवारों के द्वारा बकरा किया गया चोरी,चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्मान पुत्र सुभान अली निवासी मोहल्ला गन्नी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका एक सफेद रंग का बकरा बसैहिया टोला स्थित अशोक चक्की के पास चर रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और बकरा चोरी कर खतराना रोड की और मोटरसाइकिल से भाग गए।

चोरी से बकरा ले जाते समय बकरा चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, पीड़ित के अनुसार चोरी हुए बकरे की कीमत ?15000 बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

*शादी का झांसा देकर दो युवकों ने दो लड़कियों से किया दुष्कर्म*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की दो लड़कियों ने 2 युवकों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ले की निवासिनी दो लड़कियों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शादी का झांसा देकर दो युवकों पर यौन शोषण का लगाया आरोप कि विगत कई महीनों से दो युवक शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण कर रहे थे, और अब शादी से इनकार कर रहे हैं जिसको लेकर दोनों लड़कियों ने नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी

मोहम्मद समीर व शावेज के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दोनों पीड़िता की तहरीर पर मोहम्मद समीर व शावेज के विरुद्ध धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वन विभाग ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए लकड़ी को किया सीज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। क्षेत्र के ग्राम देहरा पुर में लकड़ कट्टों ने सरकारी पेड़ों पर चलाए आरा, वन विभाग ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए लकड़ी को किया सीज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव देहरापुर में शारदा सहायक नहर के किनारे लगे शीशम के पेड़ों पर चला आरा, उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देहरापुर के निकट शारदा सहायक नहर के किनारे लगे शीशम के सरकारी तीन पेड़ों को चोरी से लकडकट्टओं के द्वारा काटे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काटी गई लकड़ी को बरामद कर वन विभाग के डिपो में जमा कर दिया गया और लकडकट्टों के विरुद्ध बन अधिनियम की धारा 33/41/42 के तहत प्रकाश में आए तीन लकडकट्टों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।

एक अन्य शीशम का पेड़ बिना विभागीय अनुमति के ग्राम बहेरवा में काटे जाने पर ठेकेदार अनीस पुत्र इजरायल निवासी जगमालपुर के विरुद्ध काटी गई लकड़ी उठा ले जाने पर जुमार्ने की कार्रवाई की गई।