आजमगढ़ : वारंटी पुत्र को गिरफ्तारी से बचाने के चक्कर मे पिता ने सिपाही पर किया प्रहार ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल


आजमगढ़ । पवई थाना के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी ने वारंटी पुत्र को बचाने के चक्कर ने पुलिस पर प्रहार कर पुत्र को भगा दिया । पवई पुलिस ने वारंटी पुत्र के पिता पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

पवई थाना खरूद्दीनपुर निवासी सोनल उर्फ जुबेर अहमद के ऊपर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट है। 28 सितंबर को पवई के नायब दरोगा चंद्र शेखर सिंह मय हमराही खैरुद्दीनपुर गांव सोनल उर्फ जुबेर को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुँच गए ।

पुलिस के पहुँचने पर वारंटी सोनल घर पर ही था , पुलिस को देख वारंटी भागना चाहा, जब पुलिस वारण्टी को पकड़ना चाही तो उसका पिता निसार अहमद पुलिस से धक्का मुक्की करने लगा ।

और अपने वारण्टी पुत्र को खेत के रास्ते भगा दिया ,और पुलिस पार्टी से फौजदारी करने पर अमादा हो गया था बड़े मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी पत्नी वहीदा को भी बुला लिया और गाली देने लगा ।

मौका पाते ही जान से मारने की नीयत से सिपाही असफाक अंसारी पर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया ।

नायब दरोगा चंद्र शेखर सिंह ने बिभिन्न धाराओं में वारण्टी के पिता निसार अहमद पुत्र मो हुसेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार जेल भेज दिया ।

*आजमगढ़:- हापुड की घटना के विरोध में फूलपुर के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। हापुड़ की घटना के परिपेक्ष में काफी दिनों से चल रहा अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन के साथ ही न्यायालयों के बहिष्कार का कार्यक्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लालचंद यादव की अध्यक्षता में फूलपुर के अधिवक्ताओं प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को संघ के अध्यक्ष लालचंद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक के बाद अधिवक्ता अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए तहसील प्रांगण का भ्रमण करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर महामहिम राज्य पाल के नाम तीन सुत्रीय मागपत्र को उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को सौंपा।

उपजिलाधिकारी ने कहा की आप का माग पत्र भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर महेंद्र यादव, इंदुशेखर पाठक, रमेश चंद शुक्ल, देशराज यादव, नीरज पाण्डेय, अंगद यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:-सिंगारपुर और मलगांव में दिलाई गई शपथ, श्रमदान के माध्यम से हुई सफाई*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़): स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत फूलपुर ब्लाक के सिंगारपुर एवं मलगांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।

अभियान के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अभिमन्यू यादव ने कहा कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने रखिए। महात्मा गांधी ने स्वच्छता संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था। जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।

स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलाया जाएगा। ग्राम प्रधान सुमन देवी ब प्रघान बृजभान ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से स्वछता पखवाड़ा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

मौके पर प्रधानपति राम अवतार, हवलदार यादव, वीरेंद्र, बालेन्द्र गौतमप्रघान बृजभान ओमप्रकास रतिलाल सुरेन्द्र आदि रहे।

*आजमगढ़:- महिला की मौत से दो बेटियों के सिर से पिता के बाद माँ का भी उठ गया साया, रो रोकर हुआ बुरा हाल*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़): पवई थाना क्षेत्र के रज्जाकपुर गांव की सीवान में शौच के लिए गई महिला को बाइक सवार टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में इलाज के लिए लें जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

महिला की मौत से दो बेटियों के सिर से अब माँ का भी साया उठ गया।

गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे बबिता(40) पत्नी स्व राजाराम प्रजापति शौच के लिए गांव के सिवान में गई थी।

वापस फत्तानपुर से रैदा मार्ग पर घर से लगभग 3 सौ मीटर दूर राम उजागिर की चाय की दुकान के बगल में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार भी गिर गए थे।

जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक वे पुनः बाइक खड़ा किये और रैदा की तरफ भाग गए। चाय की दुकान पर बैठे लोगों को कुछ शंका हुई तो वहाँ पहुँच कर देखे तो बबिता गिरी पड़ी थी। गांव में सूचना दिए और गांव के लोग उसको लेकर माहुल के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहाँ पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते ही में महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पवई पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो लड़कियां हैं।

सबसे बड़ी राधिका(17) एवं नंदनी(13) हैं। मृतका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है ।

*आजमगढ़ : बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक पांडेय के निवास स्थान पर हुआ सारस्वत सम्मान*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक पांडेय का सारस्वत सम्मान किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्युत इंजीनियर संदीप प्रजापति ने की संचालन एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक साहित्यकार प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी ने किया।

सर्वप्रथम राष्ट्रीय संरक्षक प्रेमी जी ने अंगवस्त्र एसोसिएशन की राष्ट्रीय महासचिव ने सम्मान पत्र एवं संदीप प्रजापति ने बुके देकर सम्मानित किया महासचिव संजय कुमार पांडे ने कहा कि कोरोना काल मे डॉ दीपक पांडेय ने बहुत से गरीबों बेसहारों की निशुल्क मदद किया है एसोसिएशन आपको सम्मानित करके गौरव की अनुभूत कर रहा है।

अपने सम्मान से अभिभूत होकर के डॉक्टर दीपक पांडेय ने कहा कि पत्रकार संगठन जो हमारा सम्मान किया है उससे हमें अपार ऊर्जा मिली है हम संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

साहित्यकार प्रेमी जी ने अपनी कविताओं के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बना दिया वही व्यंगकार रवि सिपाही ने अपनी रचना प्रस्तुत की। कौन करेगा रोक टोंक कौन देगा दलील, हर कोई गंदे गाने पर जब बना रहा है रील सुना कर लोगो को सोचने मजबूर कर दिया।

इसी क्रम में प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ने प्रमुख समाज सेवी अशोक पांडे को भी अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अपने अध्यक्ष जी उद्बोधन में इंजीनियर संदीप प्रजापति ने कहा कि डॉक्टर साहब एक नेक इंसान हैं इन्होंने जो विशेष रूप से गरीबों की मदद किया है वह सराहनीय है। इस अवसर वीरेंद्र यादव, पंकज यादव, प्रबंधक मनोज पांडे आदिल उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : श्रीमौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच के द्वारा पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित हुए चिल्ड्रेन के संस्थापक एवं प्रबन्धक पण्डित बजरंग त्रिपा

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।चिल्ड्रेन स्कूल सीबीएससी बोर्ड आजमगढ़ में श्रीमौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच दुर्वाषा धाम के द्वारा पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक पंडित बजरंग त्रिपाठी को पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्म्मनित किया गया । वक्ताओं ने चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक बजरंग त्रिपाठी को पूर्वांचल मालवीय कहा।

मुख्य अतिथि एम पी सिंह ,विशिष्ट अतिथि फौजदार सिंह , रबिन्द्रनाथ त्रिपाठी , दिलीप मिश्रा ,गणेश पाण्डेय , रीता राठौर और दैवज्ञ दुर्वासा मंडल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।

श्रीमौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच के संस्थापक एवं प्रबंधक देवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर में शिक्षा के अलौकिक प्रकाश से प्रकाशित करने वाले पंडित बजरंग त्रिपाठी ने शिक्षा की अलख जगाकर पूरे पूर्वांचल को जगाने का कार्य किया है ,जो पूरे देश मे जगमगा रहा है ।

उन्होंने कहा ऐसे शिक्षाविद और धर्म निष्ठ व्यक्तित्व को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करके हमारा श्री मौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच अपने आपको गौरवान्वित महसुस कर रहा है । ऐसे शिक्षाविद एवं समाजसेवियों को आगे भी हमारा मंच सम्मानित करता रहेगा।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम पी सिंह ने पूर्वांचल में शिक्षा के प्रकाश से प्रकाशित करने वाले पंडित बजरंग त्रिपाठी को दूसरे मालवीय की संज्ञा देते हए पूर्वांचल के विकास पुरुष बताया। प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी ने अपनी कविता के माध्यम से शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी का बखान किया ।

विशिष्ट अतिथि फौजदार सिंह ,डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी ,दिलीप मिश्रा ,संजय पांडेय, रीता राठौर , ,डॉ आर के त्रिपाठी , सुरेंद्र प्रताप शुक्ला ,सजंय सिन्हा ,दिवाकर सिंह ,राम मिलन सिंह ,डॉ अरबिंद शुक्ला ,अध्यक्षता गणेश पाण्डेय एवं संचालन बिजय कुमार दुबे ने किया । अधिवक्ता रबिन्द्र नाथ त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

*आजमगढ़:- जागा विभाग ,फूलपुर रजवाहा तलहटी की सफाई शुरू*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। शारदा सहायक खण्ड 32(फूलपुर रजवाहा) की तलहटी में उगी जलीय घास, कूड़ा कचरा एवं खर पतवार की सफाई का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। यदि सही से सफाई का कार्य पूरा करा दिया जाएगा तो किसानों को सिंचाई के लिए कुछ पानी मिल सकेगा।

विभाग द्वारा सफाई के लिए जेसीबी लगाई गई है। फूलपुर रजवाहा के बन्धों और तलहटी में जंगली घास और खर पतवार काफी मात्रा में उग गए हैं। खेमीपुर से लेकर दुर्वाषा तक जगह जगह बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गयी हैं।

रजवाहा दिन प्रति दिन सिमटता चला जा रहा है। जगह जगह नाले जैसा दिखना शुरू हो गया है। रजवाहा में काफी मात्रा में कूड़ा कचरा भी पड़ा हुआ है। जिसके चलते धान की नर्सरी डालने के लेकर धान की रोपाई और सिंचाई के लिए आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिल सका। वर्तमान समय में धान की फसल की सिंचाई का अंतिम समय चल रहा है। सिंचाई के अंतिम समय के विभाग की नींद खुली है।

अंबारी और आस पास जेसीबी लगाकर विभाग द्वारा रजवाहा की

बढ़ गयी है। अरविंद, चंद्रिका, शिवकुमार, राजेश, अच्छेलाल, कृष्ण कुमार यादव आदि किसानों का कहना है कि समय से विभाग जागता तो इतनी समस्या किसानों को नहीं होती। जब ही जागे तभी सबेरा। सफाई शुरू हुई है अब पानी मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

*प्रतिबंधित मांस व मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपित गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुड़ियार ईदगाह के पास से बीती रात प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

बीती रात उपनिरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय चेकिंग कर रहे थे।इस दौरान मुडियार ईदगाह के पास एक मोटरसाइकिल रोका गया। मोटरसाइकिल पर साजिद (19) पुत्र अबु सालिम तथा सादिक 25 पुत्र अबुसालिम निवासी तोंवा थाना निजामाबाद सवार थे। उनके पास से पिठ्ठू बैग मिला। खोलकर देखा गया तो उसमें प्रतिबंधित मांस रखा गया था।

दोनों लोगों को रात 2:35 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों युवकों को गोवध निवारण अधिनियम में चालान कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि दोनों के पास से 25 किलो प्रतिबंधित मांस और एक बाइक बरामद हूई है।

*आजमगढ़:झकहा गैस सिलेंडर की गोदाम में चोरी के मामले में तीन आरोपित और गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने झकहा गांव स्थित एचपी गैस सिलेंडर में चोरी के मामले में तीन और आरोपितों सहित तीन सिलेंडर एक बाइक और एक टेंपो पकड़ा है। इस मामले में अब तक 7 आरोपितों सहित 3 बाइक, 25 सिलेंडर और एक टैंपो पकड़ा जा चुका है।विगत 16 सितंबर को अनामिका पुत्री स्व कंसराज ग्राम शाहपुर, अंबारी थाना फूलपुर की झकहा स्थित गोदाम से सिलेंडर चोरी हो गए हैं।

बीती रात उपनिरीक्षक देवी प्रसाद मिश्रा द्वारा दुवार्षा मोड़ के सदरपुर बरौली के पास ही एक बाईक पर बैठे दो व्यक्तियो एवं एक टेम्पो में सवार एक व्यक्ति को पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का विशाल यादव 23 पुत्र बड़ेलाल यादव निवासी ऊदपुर थाना फूलपुर, मोनू गौड़ 26 पुत्र दयासागर निवासी माहुल थाना अहरौला पाँचू सोनकर 25 पुत्र प्यारेलाल निवासी माहुल थाना अहरौला शामिल हैं। तीनों आरोपितों को रात लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है।

*फसल अवशेष प्रबंधन पर गांव स्तरीय जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़ जिले के हिस्सामुद्दीनपुर गांव में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, लेदौरा, आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 28 दिन बृहस्पतिवार को को अपर निदेशक प्रसार प्रोफेसर आर. आर. सिंह के निदेर्शानुसार फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तरीय कृषक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के कृषक धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा की गई प्रोफेसर आर आर सिंह द्वारा किसानों को बताया गया कि किसान भाई पराली को खेत में मिलाएं तथा खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं एवं अपनी पराली में बिल्कुल भी आग ना लगाएं जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है एवं आवश्यक पोषक तत्वों का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष हमारे खेत के लिए भोजन का काम करते हैं जो कि खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ उसमें उत्पादित उपज की गुणवत्ता को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों को पलवार या मल्च की तरह खेती में प्रयोग कर विभिन्न फसलों में खरपतवार के प्रकोप को भी कम किया जा सकता है साथ ही मृदा के सेहत में सुधार किया जा सकता है। फसल अवशेषों को सतह पर रखने से कम पानी की आवश्यकता होती है।

मृदा में पानी के प्रवेश की क्षमता में सुधार होता है तथा मृदा के अपरदन में कमी होती है। इसी क्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.एल. सी. वर्मा ने बताया गया कि 1 टन पराली को खेत में मिलाने पर 5.5 किलो ग्राम नत्रजन , 2.3 किलोग्राम फास्फोरस, 25 किलोग्राम पोटाश, 1.2 किलोग्राम गंधक के अलावा आवश्यक मात्रा में सूक्ष्म पोषक तत्व सूक्ष्मजीव होते हैं जो खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में काम आते हैं । 1 टन पराली में आग लगाने से 3 किलोग्राम सूक्ष्म कणों के भाग, 60 किलोग्राम कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस, 1460 किलोग्राम कार्बन डाइआॅक्साइड गैस , 199 किलोग्राम राख , 2 किलोग्राम सल्फर डाइआॅक्साइड गैस अलावा विभिन्न तरह का प्रदूषण होता है जो हमारे शरीर में आंखों में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। फसल अवशेष प्रबंधन की कई मशीनें हैं जो किसानों को अनुदान पर देय हैं जिनके द्वारा किसान पराली को आसानी से खेत में मिला सकते हैं तथा वेस्ट डिकम्पोजर द्वारा कम समय में पराली को सड़ा कर आगामी फसल बोई जा सकती है यह मशीनें हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, श्रम मास्टर मल्चर , रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ जो किसानों को 80% तक अनुदान पर देय हैं।

पादप प्रजनन वैज्ञानिक डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि यदि आधा किलोग्राम यूरिया प्रति विस्वा की दर से फसल अवशेष पर छिड़काव किया जाए तो पुआल खेत में गलकर खाद में परिवर्तित हो जायेगा। फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. महेंद्र गौतम ने बताया कि पूसा डी कंपोजर से फसल अवशेष प्रबंधन का कल्चर तैयार करने के बाद 10 लीटर डीकंपोजर घोल को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़का जाता है डीकंपोजर का छिड़काव करने से फसल का अवशेष जैविक खाद में बदल जाता है। और रासायनिक उर्वरकों के कारण बिगड़ी मिट्टी की दुर्दशा में भी सुधार होता है

गांव के किसानों ने जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं खेती किसानी पशुपालन एवं बागवानी से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। गांव के लोगो में राम उग्रह सिंह, शीतला सिंह, अरविन्द सिंह, बिरेंद्र सिंह, श्री राम यादव, रामनारायण यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामदीन मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।