उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल, हजारीबाग में आयोजित कार्यशाला में सभी चारों उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
डीएवी के पूर्व प्राचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार ने मौके पर मौजूद शिक्षकों को शिक्षण कार्य की महत्वपूर्ण बारिकीयों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने शिक्षण शैली में गुणात्मक सुधार के विशेष कार्यविधि के साथ-साथ बच्चों में बेहतर व सुगम तरीके से शिक्षा देने की कई तरीकों से अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, अशोक कुमार द्वारा भी सभी उत्कृष्ठ विद्यालय के शिक्षकगणों को सी0बी0एस0ई0 के आधार पर बच्चों में गुणावत्तापूर्ण शिक्षा को ग्रहण करने, शिक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने एवं समझाने सहित अधिगम स्तर के आधार पर उनके उन्नयन हेतु कार्य करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।ह इस दौरान कई शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य सहित विभिन्न संकायों के शिक्षकगण, जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी व कर्मीगण मौजूद थे।
Sep 29 2023, 18:17