हजारीबाग:पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हज़ारीबाग के जलसहिया के साथ "स्वच्छता ही सेवा" कार्यशाला का किया गया आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- नगर भवन हज़ारीबाग मे पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हज़ारीबाग द्वारा सभी जलसाहियाओ के साथ एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

"स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा दिनाक 15.9.23 से 2.10.23 तक मनाया जा रहा है। इसी पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यशाला मे जलसहियाओ को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 1 घंटे के लिए हर गांव मे श्रमदान कराने के बारे मे बताया गया। साथ ही 02 अक्टूबर को सभी गांवों मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के बारे मे बताया गया। 

विभागीय निदेश के आलोक मे शुद्ध पेयजल के महत्व, उसके संधारण,एफटीके फिल्ड टेस्ट किट से जल जांच के बारे मे जानकारी दी गई। जल जीवन मिशन के तहत बन रहे एसवीएस योजनाओं के संचालन एवं रख रखाव, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के प्रावधानो, ओडीएफ प्लस गांव आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। 

जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मे उनकी भूमिका पर भी चर्चा कि गई। उक्त कार्यशाला मे कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी, सहायक अभियंता निखिल कुमार एवं रक्षित कुमार, कनीय अभियंता अरुण कुमार, विजय प्रसाद, प्रदीप तिर्की, विमल कुमार, एसबीएम टीम के सदस्यगण, सभी प्रखंडो के विभिन्न ग्रामो की जलसहिया उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक मनीष कुमार द्वारा किया गया।

उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल, हजारीबाग में आयोजित कार्यशाला में सभी चारों उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।

 डीएवी के पूर्व प्राचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार ने मौके पर मौजूद शिक्षकों को शिक्षण कार्य की महत्वपूर्ण बारिकीयों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने शिक्षण शैली में गुणात्मक सुधार के विशेष कार्यविधि के साथ-साथ बच्चों में बेहतर व सुगम तरीके से शिक्षा देने की कई तरीकों से अवगत कराया। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, अशोक कुमार द्वारा भी सभी उत्कृष्ठ विद्यालय के शिक्षकगणों को सी0बी0एस0ई0 के आधार पर बच्चों में गुणावत्तापूर्ण शिक्षा को ग्रहण करने, शिक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने एवं समझाने सहित अधिगम स्तर के आधार पर उनके उन्नयन हेतु कार्य करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।ह इस दौरान कई शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। 

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य सहित विभिन्न संकायों के शिक्षकगण, जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी व कर्मीगण मौजूद थे।

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अंर्तगत विस्थापित परिवारों को उपायुक्त के हाथों मिला "विस्थापन प्रमाण पत्र


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अंर्तगत विस्थापित परिवारों को उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा विस्थापन प्रमाण पत्र के वितरण की शुरूआत की गई।

 उपायुक्त ने कहा कि विस्थापितों को विस्थापन प्रमाण पत्र मिलना एक अच्छी पहल है। 

इस दौरान केरेडारी प्रखंड के पांडू पंचायत के सांकेतिक रूप से छह विस्थापितों को प्रमाण पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, अपर महाप्रबंधक( आर एंड आर) एसपी गुप्ता, मानव संसाधन प्रमुख कालिया एस मूर्ति मौजुद थे।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभुको का नाम

मसोमात भिखनी, परमेश्वर प्रजापति, अजय कुमार राम, भीखन राम, चूल्हन राम एवं सोनू दास।

हज़ारीबाग: 108 एंबुलेंस चालक पर प्राणघातक हमला

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: आपातकालीन समय में जरूरतमंदों का साथ व सेवा देने वाले 108 एंबुलेंस सेवा चालकों पर जब अपराधी सेवा के दौरान प्राणघातक हमला कर दें तो इंसानियत और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी हैं।

उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बीती रात्रि हजारीबाग जिले में संचालित एक 108 एम्बुलेंस चालक और उसके फार्मासिस्ट पर हुए प्राणघातक हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। दरअसल हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक 108 एम्बुलेंस एक बर्न केस की रेफर मरीज को बेहतर इलाज के लिए रिम्स लेकर गई थी। मरीज को रिम्स में भर्ती कराने के बाद एम्बुलेंस चालक और एम्बुलेंस के फार्मासिस्ट वापस हजारीबाग लौट रहें थे तभी देर रात्रि राष्ट्रीय उच्च पथ- 33 पर चरही के 14 माइल के पास सुनी जंगल के बीच पहले से सुनियोजित तरीके से घात लगाए बैठे कुछ अज्ञात अपराधियों ने मरीज बनकर पहले एंबुलेंस को हाथ दिया।

एम्बुलेंस चालक ने इंसानियत पेश करते हुए गाड़ी रोकी ताकि अगर जरूरतमंद मरीज हो तो मदद कर सके लेकिन जैसे ही गाड़ी रोक अपराधी एंबुलेंस चालक और फार्मासिस्ट से मोबाइल, पैसा लूट लिए और विरोध जताने पर एंबुलेंस चालक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे एम्बुलेंस चालक हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेरू निवासी विजय विक्रम घायल हो गए। फिलहाल चालक विजय विक्रम का हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है वहीं उनके साथ गाड़ी में चलने वाले फार्मासिस्ट ग्राम अमनारी निवासी रविकांत देव को किसी प्रकार की कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई है।

एंबुलेंस कर्मियों के लगातार विरोध के बाद हमलावर वहां से भाग गए और मोबाइल छोड़ गए जिससे पीछे से आ रहे किसी गाड़ी चालक ने सुरक्षित उनतक पहुंचाया ।

गुरुवार को जब इस अमानवीय घटना की जानकारी खुद घायल एम्बुलेंस चालक विजय विक्रम ने हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी तो वे तत्काल अस्पताल पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना। विधायक मिडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों से भी घायल एंबुलेंस चालक विजय विक्रम के बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया साथ ही सरकार और प्रशासन से अभिलंब अज्ञात हमलावरों की पहचान कर उनपर कड़ी कानूनी कारवाई करने की मांग की।

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना की है साथ ही यह भी कहा कि एम्बुलेंस कर्मी अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना लोगों की मदद करते हैं ऐसे में इस प्रकार की अमानवीय घटना समाज के लिए बेहद ही चिंतनीय है ।

मतदाता संक्षिप्त पुर्नरीक्षण अभियान’ 24 से स्वस्थ्य मतदाता सूची बनाने पर जोर


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: घर-घर सत्यापन से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विहित प्रपत्र में आवेदनों के संग्रहण एवं निष्पादन का निर्देश। 

मतदाता संक्षिप्त पुर्नरीक्षण अभियान-2024 की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। मौके पर आगामी चुनावों के मद्देनजर स्वस्थ्य मतदाता सूची के निर्माण के अलावे मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं, मतदाता जागरूकता आदि कार्यों की गहन समीक्षा की गई। 

समीक्षा के क्रम में घर-घर सर्वेक्षण अभियान के दौरान बीएलओ के द्वारा संग्रहित आंकड़ों के आधार पर मतदाता सूची तैयारी के लिए आवेदन सृजित करने एवं इसके आलोक में तीव्र गति से प्रक्रिया पूर्ण करने पर बल दिया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता पहचान पत्र में निम्न गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ, ब्लैक एण्ड वाईट फोटोग्राफ को रंगीन फोटोग्राफ करने को उच्च प्राथमिकता में रखा गया है। 

इसके आलोक में बीएलओ को द्वारा चिन्हित किये गये मतदाताओं का फोटोग्राफ अद्यतन करने के लिए समय सीमा एवं शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ती के लिए सभी स्तर पर समन्वय करने का निर्देश दिया।

 उन्होंने मृत मतदाताओं को सूची से हटाने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई करने को कहा। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में तत्परता के लिए पंचायत सचिवों के साथ समन्वय करने को कहा। उन्होंनें बीएलओ के माध्यम से प्राप्त प्रपत्र-6, 7 एवं 8 पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 साथ ही सर्वेक्षण के क्रम में प्राप्त आंकड़ों के आलोक में बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक करने एवं मतदाता सूची सर्वेक्षण में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विहित प्रपत्र में फार्म भरवाकर संबंधित कार्यालय में जमा करने के लिए निदेशि किया। ताकि स्वस्थ्य मतदाता सूची के कार्यों को गति दिया जा सके। 

बैठक में उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केन्द्रों में आधारभूत संरचना को चाक चौबंद करने का निर्देश दिया। वहीं डाकघर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र के वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पोस्ट ऑफिस के साथ बैठक कर इसपर गति लाने को कहा। 

मौके पर मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला को सक्रिय करने एवं विभिन्न प्रकार के गतिविधि के माध्यम से आमजनों के बीच मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। वहीं निर्वाचन कार्य में लगे कार्यालय कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सभी डाटा ससमय एवं ध्यानपूर्वक अपलोड करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया, प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीणा, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, डीएलएओ अजय भगत, सभी अंचलाधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

नसीम अंसारी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर युवा नेता गौतम को दिया समर्थन

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार को चलकुशा प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किये।चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक के पास चलकुशा गाँव मे युवा नेता गौतम कुमार ने संबोधन कर कहा कि चलकुशा प्रखंड मुख्यालय कई वर्षों से भरस्टाचार के चपेट में है।यहाँ की जनता को पदाधिकारी तनिक भी बात नही सुनते।इसके लिए जल्द ही प्रखंड मुख्यालय का घेराव हज़ारों की संख्या में करेंगे।

वही युवा समाजसेवी नसीम अंसारी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर युवा नेता गौतम का सामर्थन में उतरे।नसीम जी ने कहा कि यहाँ की जनता समझ चुकी है कि कौन सा प्रतिनिधी क्षेत्र के लिए काम कर सकता,वह विधानसभा की जनता तय कर चुकी है।

 अब थोड़ा देर है लेकिन अंधेर नही।20 वर्षों के बाद बरकट्ठा विधानसभा का प्रतिनिधित्व किसी होनहार युवा के हाथ मे होगा।हम जैसे युवा को एक बार गौतम कुमार के साथ मजबुती के साथ निडर होकर का साथ देना होगा।

वही ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि हमलोग का सौभाग्य है कि युवा नेता गौतम कुमार पुरा विधानसभा में युथ आइकॉन के रूप में प्रशिद्ध है और इस बार हर हाल में हर घर से एक युवा पुरा खुटा के समान खड़ा होंगे। 

गौतम कुमार के स्वागत में युवा समाजसेवी संतोष भुइयां,उमेश सिंह,मुनिलाल पासवान, रामेश्वर साव,विजय सिंह,राहुल पांडेय,धर्मेंद्र दास, पवन रजक,विमलेश ठाकुर,रोहित पासवान,दिनेश दास, किशोर पासवान,विशाल पासवान,हरेंद्र साव,रामु साव,महादेव राम,दलीप रजक,कुमार भुयाँ,बिक्की सिंह,राजु पासवान,गौतम सिंह,बाल्मीकि सिंह,सुरेश साव,सुखदेव सिंह,अकरम अंसारी,आरती देवी यशोदा देवी,भागीरथी देवी,गिरजा मो०,उमा मो०,तिलकी देवी,पुनम देवी जबकि सहयोगी में रंजीत यादव,मीडिया प्रभारी सिट्टू सिंह राजपूत,बली सिंह इत्यादि महिला पुरुष मौजुद थे.

हज़ारीबाग: नाबार्ड ने बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया एनजीओ और एफ़पीओ के प्रतिनिधियों का रिफ्रेशर मीट


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: जिले के एनजीओ और एफ़पीओ प्रतिनिधियों के लिए नाबार्ड और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर/ पुनश्चर्या कार्यक्रम (रिफ्रेशर मीट) का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक प्रेम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। 

इस कार्यशाला में नाबार्ड के सभी विकास मॉडल (कृषि और गैर कृषि क्षेत्र, कौशल विकास, उदयमिता विकास और नाबार्ड के द्वारा संचालित अन्य सभी प्रकार की योजनाओं जैसे अनुदान सहायता जिसमे एग्री-क्लीनिक एग्री-बिज़नस और कृषि-विपणन अवसंरचना के प्रावधानों पर जानकारी दी गयी।

इस प्रशिक्षण मीट में बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक वी वी कृष्ण किशोर के नेतृत्व में उप क्षेत्रीय प्रबन्धक भूपेन्द्र नारायण, एलडीएम राकेश आज़ाद और कृषि ऋण प्रभारी मधु-मिश्रा ने स्थानीय एनजीओ और एफ़पीओ के प्रतिनिधियों को कृषि/ सहबद्ध क्षेत्र/ गैर- कृषि क्षेत्र में बैंक ऋण से संबन्धित योजनाओं की जानकारी दी और उनसे बैंकिंग सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आवाहन किया।

 

डीडीएम ने नाबार्ड की विभिन्न विकास और उद्यमिता विकास योजनाओं के विषय में उनके प्रावधानों पर लक्षित रूप से विवरण देते हुए महिलाओं और अन्य सूक्ष्म उद्यमियों के बीच क्लस्टर मोड में उद्यमिता प्रशिक्षण और डेमो यूनिट की स्थापना को लक्षित नाबार्ड के कई कार्यक्रमों का सविस्तार विवरण एनजीओ प्रतिनिधियों को दिया गया। नाबार्ड के ऐसे कार्यक्रमों में ओएफ़पीओ, एमईडीपी (1 बैच का उद्यमिता प्रशिक्षण), एलईडीपी (3-5 बैच का उद्यमिता प्रशिक्षण), कैट (उन्नत कृषि के लिए संस्थात्मक प्रशिक्षण और एक्सपोजर विजिट), कृषक गोष्ठी, एफ़एसएफ़पीएफ़ (कृषि क्षेत्र विकास निधि), नैब-स्किल (कौशल विकास), ग्राम दुकान/ रुरल मार्ट आदि शामिल हैं। 

कार्यक्रम में डीआईसी के प्रतिनिधियों ने भी पीएमईजीपी और पीएमएफ़एमई योजनाओं के संबंध में कार्य योजना के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाओं का अश्वाशन दिया और एफ़पीओ से इन योजनाओं को किसानों और उद्यमियों तक पहुँचने की उम्मीद की।

डीडीएम नाबार्ड ने सभी एनजीओ को जिले में एफ़पीओ के उत्पादक समूह (पीजी) और जेएलजी तथा एसएचजी के सहयोग से किसी विशिष्ट क्षेत्र में नियोजित तरीके से काम करने का आवाहन किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा एसएचजी सदस्यों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने मे मदद मिल सके। 

अंत में डीडीएम नाबार्ड के द्वारा सभी एफ़पीओ के बीच में एफ़पीओ फेडरेशन के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में एनजीओ/ सीबीबीओ प्रतिनिधियों के रूप में संस्था जीटी भारत, सपोर्ट, जन जागरण केंद्र, स्वादेश, वीनर विथ यू, सिनर्जी टेक्नोफिन, मार्ट ग्लोबल और सभी प्रखंडों से एफ़पीओ के निदेशकों/ सीईओ ने भाग लिया। उपस्थित सभी संस्थाओं ने अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उनके लिए निर्दिष्ट सभी योजनाओं पर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।

हज़ारीबाग: नगर निगम द्वारा हुरहुरू में लगाया गया कैम्प।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: नगर निगम हजारीबाग द्वारा हुरहुरू जोड़ा तालाब स्थित वार्ड विकास केंद्र में कैम्प लगाया गया। नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अपने सम्बोधन भाषण में बताया कि, कैम्प का मूख्य उद्देश्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन, जन सहभागिता को बढ़ावा देना तथा लोगो को यह जानकारी देना है कि नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देना तथा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

 उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कैम्प निगम क्षेत्रान्तर्गत लगाया जाएगा।

   कैम्प में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए ,विद्युत से संबंधित चार आवेदन, नाली रोड़ निर्माण से संबंधित 11 , पेयजल से संबंधित 4 , एन यू एल एम से संबंधित 11 आवेदन, जन्म मृत्यु से संबंधित 1 आवेदन, होल्डिंग टैक्स तथा ट्रेड लाइसेंस से संबंधित कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए,जो रिन्यूअल से संबंधित था इससे कुल 20042 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।

  इसके अतिरिक्त कई आवेदन सीधे प्रशासक को दिया गया जो मुख्यतः रोड़ नाली निर्माण से संबंधित था।प्रशासक ने इन आवेदनों का तवरित निष्पादन करने का निदेश अभियांत्रिकी कोषांग को दिया।

हजारीबाग:गोरहर में मृतक चंपा कुमारी के परिजनों से मिले गौतम व संजय रविदास


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के अंतर्गत नीलकंठ कुमार की पत्नी चंपा कुमारी जो पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक पद पर कार्यरत थी,उनकी आकस्मित मृत्यु पर उनके बच्चों पर बहुत आफत पड़ गयी।

इस दुःख के बेला में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार , पसस के प्रखंड अध्यक्ष संजय रविदास ,बिक्की चंद्रवंशी के साथ मिलकर सहयोग राशी प्रदान किये।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा राँची में पसस के सैकड़ो सदस्य करीब 90 दिनों से मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे।

सरकार उनकी बातों को सुन नही रही, हमलोगों ने भी कई बार उनके प्रतिनिधिमंडल को लेकर सरकार के पास गए लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने मृतक पसस के सदस्या चंपा के मौत पर अपना संवेदना जताए।

वे उनके पति को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने पर पारिवारिक लाभ के तौर पर 20000 रुपया पारिवारिक लाभ दिलवाने के भरोसा दिलवाया।सहयोग राशि प्रदान करने के दौरान रंजीत यादव,बलि सिंह,सिट्टू सिंह राजपुत, चंपा के दो छोटे छोटे बच्चें में बेटी नीलम कुमारी,बेटा निखिल,दादा भरत लाल महतो,दादी गिरजा देवी,व रत्नेश कुमार भी मौजुद थे।

राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हजारीबाग के बॉक्सर शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने जीता स्वर्ण, गोविंद को मिला कांस्य

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- हजारीबाग की रत्नगर्भा धरती में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा का जलवा लगातार बिखेर रहें हैं और हजारीबाग का नाम रौशन कर रहें है। बीते 14-16 सितंबर 2023 को बोकारो में आयोजित 16 वें झारखंड स्टेट सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हजारीबाग के प्रतिभागी जिले के इचाक प्रखंड के ग्राम खुटरा निवासी शैलेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने फाइनल मैच में वेस्ट सिंहभूम जिले को 5-0 से हराकर हजारीबाग को स्वर्ण पदक विजेता बनाया। 

वहीं दुसरे प्रतिभागी सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित सिलवर कला पंचायत अवस्थित ग्राम अंबाडीह निवासी गोविंद कुमार ने कांस्य पदक जीता आगामी 01-08 नवंबर को आसाम में होने वाले राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हजारीबाग के बॉक्सर शैलेन्द्र प्रसाद कुशवाहा झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

बॉक्सिंग के इन दोनों उभरते हुए युवा खिलाड़ियों का सोमवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यलय सभागर विधायक सेवा कार्यालय में सम्मान कर हौसलाफजाई किया। उन्होंने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की साथ ही कहा की बतौर हजारीबाग जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते खिलाड़ियों के कर जरूरत को पूरा करने हेतु कृतसंकल्पित हूं और भविष्य में भी रहूंगा ।

इधर हजारीबाग बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सुब्रतो सेन रॉय और कोच रविकांत सहित सदर विधायक के खेलकूद युवा कार्य विभाग के खेल प्रतिनिधि बंटी तिवारी और बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश ने भी युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा को राष्ट्रिय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पर शुभाकमानाएं और बधाई दिया।