पूर्णिया पुलिस ने लूट और झपट्टामार कर घटना को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस ने लूट और झपट्टामार कर घटना को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए सभी अपराधी उड़ीसा के रहने वाले है जो बिहार के कई जिलों में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम देने का काम करता था ।  

इन अपराधियों के पास से लूटी गई राशि के साथ साथ बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर भी बरामद हुए है जो दरभंगा के सोना चांदी दुकान के है । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने बताया कि उड़ीसा से 50 की संख्या में बिहार के अलग अलग जिलो में आकर लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम पिछले जनवरी महीने से दे रहा था । 

उन्होंने बताया कि इनमे कुछ रेक्की का काम करता था तो कुछ डिक्की तोड़ने का एक्सपर्ट था । ये सभी लूटी गई राशि को सी एस पी के माध्यम से अपने गांव उड़ीसा भेजा करता था । उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से लूट और झपट्टामार की घटना में कमी आएगी जबकि उड़ीसा गैंग के बिहार कनेक्शन का कई और खुलासा होने की संभावना है ।

तेज रफ़्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, स्कोर्पियो पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया : शहर के केनगर थानाक्षेत्र में तेज रफ़्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों को फौरन जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। जहां इन युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।  

सड़क हादसे में घायल हुए युवकों की पहचान के नगर थाना क्षेत्र के

प्रसादपुर वार्ड 1 निवासी मो इसराफुल के 35 वर्षीय बेटे मो अफरोज और चंदन पासवान के 40 वर्षीय बेटे सुधीर पासवान के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी देते हुए घायल मो अफरोज के पिता मो इसराफुल ने बताया कि उनका बेटा अफरोज रोजाना की तरह प्रसादपुर वार्ड 1 स्थित घर से रोजाना की तरह मजदूरी करने मधुबनी बाजार के लिए निकला था कि तभी रास्ते में सुधीर ने मधुबनी ले चलकर छोड़ने की बात कहकर अपने स्कॉर्पियो पर उनके बेटे अफरोज को बिठा लिया। 

कुछ दूर बाद ही सुधीर की गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद उनकी ये स्कार्पियो मिलिया कॉन्वेंट के समीप सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था, कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सरकारी स्कूल में अटेंडेंस कम होने के कारण बच्चों का नाम काटे जाने पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, सरकार पर लगाया यह आरोप

पूर्णिया - जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दोनों पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर अपनी दावेदारी और जनता के बीच अपनी पहुंच को बता रहे हैं। 

इसी कड़ी में उन्होंने आज पूर्णिया में प्रेस-वार्ता का आयोजन कर सरकारी स्कूलो में बच्चों का नाम काटे जाने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।  

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में सरकारी स्कूल से बड़ी संख्या में गरीब बच्चों का नाम काटा गया है यह वह बच्चे हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अटेंडेंस का हवाला दे रही है।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में ना तो उनके पास बच्चों के बैठने की जगह है ना फैकल्टी टीचर हैं । ऐसे में यह सामंती सोच को दर्शाता है और पप्पू यादव ऐसे बच्चों के साथ खड़ा हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पानी से भरे गड्ढे में से एक अज्ञात शव बरामद

बायसी थाना अंतर्गत मंडल मौज बहियार गाँव के एक पानी से भरे गड्ढे में एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया। घटना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। बाद में शव की पहचान बायसी थाना अंतर्गत ग्राम चौन पानीसदरा निवासी एक युवक के रूप में किया गया।मृत युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त युवक की पटना जिला अंतर्गत बहादुरपुर थाना में अपहरण का कांड दर्ज है। पटना पुलिस के द्वारा अनुसन्धान के क्रम में हत्याकांड में संलिप्त दो (02) अपराधकार्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार

I

अभियुक्तों की निशानदेही पर पटना पुलिस एवं पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त दो ( 02 ) पिस्टल एवं 11 कारतूस बरामद किया गया है। अगरतर वैधानिक कार्यवाही की जा

रही है। पूछताछ के क्रम में गिरफ़्तार आरोपियों ने बीस लाख रुपया फिरौती नहीं मिलने की बात पर हत्या करने की बात कबूल किया है। इस संदर्भ में बायसी थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक की ब्रामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

बीजेपी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत विधायक विजय खेमका ने महादलित टोला के लोगों से किया संपर्क

पूर्णिया - राष्ट्रीय कार्यक्रम 17 सितम्बर मोदी जी के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा पूजा से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक के तहत आज पूर्णिया विधान सभा के हरदा छविछिया महादलित टोला में सदर विधायक विजय खेमका ने महादलित भाइयों बहनों से घर घर संपर्क किया। इस दौरान विधायक खेमका तथा मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने महादलित टोला के मरड बुद्धदेव ऋषि तथा बहन श्रीमति दिना देवी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया|

टोला के हवा महल में आयोजित बैठक में विधायक ने सबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया है | टोला के लाभुकों ने गैस कनेक्शन, जनधन खाता, किसान सम्मान निधि, मुफ्त में प्रतिमाह प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज, बिजली सड़क पानी मोदी जी की योजना से मिलने की बात कही |

विधायक ने महादलित टोला में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप पर जोड़कर स्वतः बनाने और नाम की जानकारी लेने का सबों से आग्रह किया | जिन लाभुकों का नाम लाभार्थी सूचि में था उन्हें आयुष्मान कार्ड बैठक स्थल पर बनाकर दिया गया | विधायक ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने आज भारत का सम्मान विश्व में बढ़ाया है | देश की जनता को मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर मिल रहा है | रोड बिजली पानी आवास तथा शौचालय की सुविधा सबों को मिल रही है |

विधायक ने कहा मोदी जी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है | भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी समाज एवं सभी वर्गों का विकास हुआ है | मोदी जी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है | विधायक ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सहित बिहार की चालीस सीट के साथ तीन सौ के पार की भाजपा सरकार बनेगी तथा मोदी जी भारत के पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे |

बैठक में राजेश रंजन बिरेन्द्र सिंह शिव कुमार पंडित सदानंद पासवान विजय दास सुरेश कुमार सिंह चन्दन कुमार सिंह ललिता देवी विना देवी मो० तेतरी देवी जयंती देवी सूरज कुमार सिंह मुख्तार आलम पवन दास सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे|

पूर्णिया से जेपी मिश्र

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग संबंधित मामलों की हुई मासिक समीक्षा बैठक, दिए गए कई जरुरी निर्देश

पूर्णिया - स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि अपने कार्य एवं दायित्वों का सही ढ़ंग से नियत समय पर पूरा करने के बदौलत जिले में सरकार प्रायोजित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य कार्यक्रमों में काफी हद तक बेहतर सुधार लाया जा सकता है।

क्योंकि जब तक रेफर करने की प्रवृति को बंद नहीं किया जाएगा तब तक अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं किया जा सकता है।

इसके लिए विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों की समय पर उपस्थिति,सकारात्मक प्रबंधन, स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज़ कराने वाले मरीज़ या अभिभावकों के साथ कुशल व्यवहार के साथ ही त्वरित कार्रवाई कर रोगियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए उसका उपचार करना अतिमहत्वपूर्ण है।

जिले में सर्प दंश के मामले को गंभीरता के साथ देखते हुए सिविल सर्जन सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस तरह के मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी को निर्देश दिया गया कि शहर के निजी नर्सिंग होम संचालकों की सूची तैयार कर संस्थागत प्रसव से संबंधित अद्यतन आंकड़ा संग्रह कर अविलंब उपलब्ध कराया जाए।

सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले संचालकों पर उचित कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन मोड पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संसाधन, टीकाकरण, प्राथमिक स्तर के रेफरल इकाई, टीबी, आईसीडीएस से संबंधित, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), निजी नर्सिंग होम संचालकों से संबंधित, डेंगू के अलावा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अलावा जिले में विगत 20 सितंबर से संचालित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।एमडीए दवा सुरक्षित तरीके से खिलाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य सेवाएं जरूरतमंद व्यक्तियों तक स समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पोषण से संबंधित सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया साथ ही जिला कन्वर्जेंस एक्शन प्लान पर समीक्षा की गई। पोषण माह में जन आंदोलन डैशबोर्ड पर स समय प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीआईओ, एनसीडीओ,भी वीडीसीओ, डीपीओ आईसीडीएस,एम ओ आइ सी,सीडीपीओ, एच एम,बीएच एम,बी सी एम तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्णियां एयरपोर्ट के लिए 02 अक्तूबर से मिथिला स्टूडेंट यूनियन पूर्णियां इकाई द्वारा जन सत्याग्रह आंदोलन का किया जायेगा शुरुआत

पूर्णिया : उड़ान योजना के तहत भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित पूर्णियां एयरपोर्ट से हवाई सफर पिछले 8 वर्षों से सिर्फ वादों पे अटके हुए अबतक विलंबित है। जिसके लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले 4 वर्षों से निरंतर मुहिम चला रही है और पोर्टो केबिन के तहत जल्द से जल्द हवाई सफर शुरू करने के लिए लगातार मांग कर रही है।

इसी के निमित्त मिथिला स्टूडेंट यूनियन पूर्णियां इकाई द्वारा आगामी 02 अक्तूबर गांधी जयंती के दिन से पोर्टो केबिन के तहत जल्द से जल्द उड़ान शुरू करवाने को लेके जन सत्याग्रह आंदोलन सह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें पूर्णियां के तमाम सामाजिक संगठन के लोग, स्टूडेंट यूनियन के सेनानी, समाज के सभी प्रबुद्धजन, इस अभियान से प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए सभी क्रांतिकारी साथी का समर्थन और सहयोग की आशा करती है।

इसी सुनियोजित कार्यक्रम को देखते हुए आज पूर्णियां के श्री नायक होटल कैम्पस में एक सामुहिक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें पूर्णियां के तमाम सामाजिक संगठनों के लोग, अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुए। यह जानकारी MSU पूर्णियां इकाई के वर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा।

आज के इस सामूहिक बैठक की अध्यक्षता एम एस यू के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अविनाश कुमार मिश्र जी के अध्यक्षता में रखी गई थी। 

इस बैठक में उपस्थित लोगों का एक स्वर में ये कहना हुआ की पूर्णियां एयरपोर्ट का रनवे तैयार है इसलिए हमारी मांग है की पोर्टा कैबिन के तहत राज्य और केन्द्र सरकार आपसी समन्वय को स्थापित कर तत्काल पूर्णियां से उड़ान की तिथि निर्धारित करें और अगले 90 दिनों के भीतर पूर्णियां से उड़ान सुनिश्चित करें।

आज के इस बैठक में पूर्णियां के अनेकानेक संगठन के नेतृत्वकर्ता उपस्थित हुए। इसके अलावे पूर्णियां के हरेक क्षेत्र से संबंधित लोग अपनी बातों को बारी—बारी से रखते हुए देखे गए, जिसमें उद्योगपति पंकज नायक, प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, डॉक्टर आलोक, सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति वैश्वयंती, श्रीराम सेवासंघ के राणा प्रताप सिंह, जिला साइकिल एसोसिएशन के विजय शंकर, भानु यादव भारतीय AAP के, संतोष कु सिंह , कार्तिक चौधरी युवा जागृति मंच, अंकित झा, Dr A K सिन्हा, राम, सुधांशु समेत अनेकों प्रबुद्धजन शामिल हुए।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा “इंडिया हेरिटेज क्विज 2023” का आयोजन,विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल को प्रथम एवम द्वितीय स्थान

पूर्णिया : इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा “इंटेक इंडिया हेरिटेज क्विज 2023” के पूर्णिया सिटी लेवल राउंड का आयोजन 23 सितंबर, शनिवार, दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल के रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में किया गया। इस प्रोग्राम का लाइव स्ट्रीमिंग भी फेसबुक और यूट्यूब पे किया गया।  

इस कार्यक्रम में क्विज मास्टर के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध क्विज़र एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री अरिंदम भट्टाचार्य मौजूद थे। इस क्विज कम्पटीशन का आयोजन इंटेक हेड ऑफिस दिल्ली; हेक्स एवं चैप्टर डिविज़न्स; इंटेक पूर्णिया चैप्टर के संरक्षक और जानेमाने शिक्षाविद, श्री रमेश चंद्र मिश्र एवं संस्थान के संयोजक और सह-संयोजक क्रमशः इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र एवं श्री अमित कुमार झा के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, टीचर कोऑर्डिनेटर एवं विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल परोरा के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

इंटेक पूर्णिया चैप्टर के सहायक सह-संयोजक डॉ रमन ने बताया की इसमें हेरिटेज क्लब एवं शहर के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं के 89 टीमों ने भाग लिया। लिखित एवं स्टेज राउंड के बाद; प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, तीसरा और छठा स्थान पर एस. आर. डी. ए. वी. पूर्णिया, चतुर्थ स्थान पर डी. ए. पी. एस पुर्णिया और पाँचवे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली टीम रही। अब शहर का विजेता टीम विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया को बिहार स्टेट लेवल राउंड में प्रतिनिध्व करेगा। 

विदित है की विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल की टीम हीं पिछले साल भी इंटेक इंडिया हेरिटेज क्विज के पूर्णिया सिटी लेवल राउंड एवं बिहार स्टेट लेवल राउंड का विजेता रहा था।  

संस्थान के सहायक सह-संयोजक डॉ रमन ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में रोड साइकिलिंग महा चैंपियनशिप का होगा आयोजन, जुटेंगे बिहार के सभी साइकिलिस्ट*


पूर्णिया : पूर्णिया अब स्पोर्ट्स की दुनिया का एक महत्वपूर्ण जिला हो चुका है। बहुत तरह के खेलों की बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं यहां होने लगी है। इन प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पूर्णिया साइकलिंग ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाद अब फिर से पूरे बिहार की रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप पूर्णिया में एक और दो अक्टूबर को देखने को मिलेगी।

पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा 15वीं राज्य रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है । इस आयोजन में बिहार के सभी जिलों से तो प्रतिभागी आएंगे ही साथ ही बड़े-बड़े साइकिलिस्ट तथा साइकिलिंग के अधिकारी नेपाल ,बंगाल ,पटना ,दिल्ली झारखंड इत्यादि से आएंगे।

साइकिलिंग संगठन के सदस्यों ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता चार कैटेगरी में किए जाएंगे। चार कटेगरी में बॉयज के होंगे तथा चार कटेगरी गर्ल्स के प्रतियोगिता होंगे। पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को मास स्टार्ट यानी (समूह स्टार्ट ) कटेगरी में होगा। इसमें जो जीतेंगे उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा। हर कैटेगरी में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा। 

यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर को होगा। 2 अक्टूबर को टाईम ट्रायल होगा जिसमें हर एक बच्चे को अलग-अलग साइकिलिंग करनी होगी और उम्र कैटेगरी के हिसाब से यह साइकलिंग होगी। जो बच्चे सबसे कम समय में क्रमशः पहुंचेंगे उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा। इसके अलावा जिस जिले की टीम सबसे अधिक पदक प्राप्त करेगी उस जिले को राज्य का चैंपियन घोषित किया जाएगा। यह सारी प्रतियोगिता उम्र के कटेगरी के हिसाब से 10 से 20 किलोमीटर की होगी जो बेलौरी चौक फोर लेन से रानीपतरा के बीच में आयोजित किए जाएंगे । इस कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी तथा सदर एसडीओ से मौखिक अनुमति मिल चुकी है।

पूरे बिहार से आ रहे खिलाड़ियों तथा अतिथियों के ठहरने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तथा ट्रैफिक मेंटेन के लिए भी तैयारी की जा रही है। खिलाड़ियों के रुकने के लिए अप्सरा विवाह भवन बेलौरी में व्यवस्था की गई है। आने वाले अतिथियों जैसे नेपाल, बंगाल ,झारखंड ,पटना और दिल्ली से आ रहे हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था होटल हाईवे किंग जीरोमाईल तथा ग्रैंड 13 रिसॉर्ट मरंगा बियाडा में किया गया है। 

पूर्णिया साइकिलिंग के अधिकारियों ने बताया कि सीएफआई से वॉइस सेक्रेटरी दिल्ली से आ रहे हैं। चुकी यह पूर्णिया में होने वाला बड़ा आयोजन है और रोड साइकलिंग है इसलिए इसकी गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन ने एक मैनेजिंग कमेटी बनाई है और अलग-अलग टीम अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए हैं।

कुल मिलाकर पूर्णिया साइकिलिंग की प्रतियोगिता का बहुत बड़ा आयोजन कर्ता बनकर एक मिसाल कायम करने जा रहा है। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने आम जनता ,आम युवाओं, सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ,खेल प्रेमियों और प्रशासन के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई है और कहा है कि पूर्णिया अपने आम जनमानस के बल पर इस कार्यक्रम को सफल करेगा ऐसा हम लोगों का विश्वास है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता राय प्रेस विज्ञप्ति जारी पीएम मोदी को किया धन्यवाद और आभार व्यक्त

पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता राय प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगभग तीन दशकों से लंबित नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण) जो लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित होकर अब अधिनियम से संबंधित कानून बनने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के पास पहुंची है उसके लिए हम सभी नारी शक्ति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त करते है । 

सरिता राय ने कही कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है, बल्कि नए भारत में महिलाओं को सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त भागीदारी का अद्वितीय पहचान होगी ।

लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण की सार्थकता अब साबित होगी अब 33% महिलाएं अपनी आधी आबादी की बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं को जो उन पर बिताती है उसे अपने सोच के अनुकूल कानून बनाने के रूप में उच्च सदनों में रख सकेगी, और वही कानून हमारी पहचान को स्थापित करेगा। 

ज्ञात हो कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी और देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी निर्वाचित हुए तभी से वे आधी आबादी के हक हकुक के लिए गंभीर है उन्होंने अपने कार्यकाल