*आजमगढ़ : श्रीमौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच के द्वारा पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित हुए चिल्ड्रेन के संस्थापक एवं प्रबन्धक पण्डित बजरंग त्रिपा
आजमगढ़ ।चिल्ड्रेन स्कूल सीबीएससी बोर्ड आजमगढ़ में श्रीमौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच दुर्वाषा धाम के द्वारा पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक पंडित बजरंग त्रिपाठी को पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्म्मनित किया गया । वक्ताओं ने चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक बजरंग त्रिपाठी को पूर्वांचल मालवीय कहा।
मुख्य अतिथि एम पी सिंह ,विशिष्ट अतिथि फौजदार सिंह , रबिन्द्रनाथ त्रिपाठी , दिलीप मिश्रा ,गणेश पाण्डेय , रीता राठौर और दैवज्ञ दुर्वासा मंडल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।
श्रीमौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच के संस्थापक एवं प्रबंधक देवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर में शिक्षा के अलौकिक प्रकाश से प्रकाशित करने वाले पंडित बजरंग त्रिपाठी ने शिक्षा की अलख जगाकर पूरे पूर्वांचल को जगाने का कार्य किया है ,जो पूरे देश मे जगमगा रहा है ।
उन्होंने कहा ऐसे शिक्षाविद और धर्म निष्ठ व्यक्तित्व को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करके हमारा श्री मौनी बाबा अध्यात्म जागरण मंच अपने आपको गौरवान्वित महसुस कर रहा है । ऐसे शिक्षाविद एवं समाजसेवियों को आगे भी हमारा मंच सम्मानित करता रहेगा।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम पी सिंह ने पूर्वांचल में शिक्षा के प्रकाश से प्रकाशित करने वाले पंडित बजरंग त्रिपाठी को दूसरे मालवीय की संज्ञा देते हए पूर्वांचल के विकास पुरुष बताया। प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी ने अपनी कविता के माध्यम से शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी का बखान किया ।
विशिष्ट अतिथि फौजदार सिंह ,डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी ,दिलीप मिश्रा ,संजय पांडेय, रीता राठौर , ,डॉ आर के त्रिपाठी , सुरेंद्र प्रताप शुक्ला ,सजंय सिन्हा ,दिवाकर सिंह ,राम मिलन सिंह ,डॉ अरबिंद शुक्ला ,अध्यक्षता गणेश पाण्डेय एवं संचालन बिजय कुमार दुबे ने किया । अधिवक्ता रबिन्द्र नाथ त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Sep 29 2023, 15:15